"Khan’s Run for Chancellor Stuns Govt | The Week vs Daily Mail | Epic Media Battle Continues

गुड मॉर्निंग एवरीवन अच्छा जी तो अभी हम हो गए हैं रेडी अपने इवेंट के लिए हमारी गाड़ियां जरा आने वाली हैं कुछ ही देर में तो मैंने सोचा कि जरा थोड़ा सा आपसे बातचीत कर ली जाए इंट्रोडक्शन करवा देता हूं मैं अपने बाकी दोस्तों का तो पाकिस्तान से आपका दोस्त अब्दुल कादिर होगा और बांग्लादेश से हमारे ये कॉलीग हैं आप भी जर्नलिस्ट हैं राइट आई एम वर्किंग फॉर टीवी एंड न्यूज़पेपर एंड आई एम ए सिक्योरिटी एनालिस्ट टू ओके [संगीत] बिस्मिल्लाह रहमान रहीम अस्सलाम वालेकुम पाकिस्तान और दुनिया भर में देखने और सुनने वालों को अब्दुल कादिर का सलाम और खास तौर पर अमेरिका में बसने वालों को तो गुड मॉर्निंग बिकॉज यहां पर सुबह हो चुकी आज हम कहां पर जाने वाले हैं यह कुछ ही देर में मैं आपको बताता हूं लेकिन थोड़ा पाकिस्तान के सियासी हालात के ऊपर बात करते हैं अब से कुछ देर पहले इमरान खान ने जेल में कुछ बातें की है अरिया जेल में उनके साथ बदतमीजी किसने की है यह भी एक अलग मामला है और फिर रूपोश्री रहे हैं क्योंकि कल से ये खबरें चल रही हैं कि उन्होंने रूपोश्री है लेकिन एक्चुअल स्टोरी क्या है वो आपके सामने रखता हूं उससे भी पहले जरा आप लोग कमेंट सेक्शन में बताइएगा कि इस वक्त पाकिस्तान का सबसे बड़ा मसला क्या है क्या महंगाई सबसे बड़ा मसला है बेरोजगारी सबसे बड़ा मसला है बिजली महंगी सबसे बड़ा मसला है अ या इंटरनेट की अदम दस्तयाब सबसे बड़ा मसला है वैसे यहां पर तो अभी 5g प्लस चल रहा है तो बड़ा अच्छा लग रहा है पाकिस्तान से यहां पे आके तो इंटरनेट का इस्तेमाल बिल्कुल ही डिफरेंट नयत का हो जाता है मुझे लगता है आने वाले चंद सालों में कभी इलेक्शन मोहिम हुआ करेगी ना पाकिस्तान में तो इस नाम पे हुआ करेगी कि हम जनाब आपको 4g सर्विस प्रोवाइड करेंगे हम क्योंकि अब आवाम को रोटी कपड़ा और मकान तो खैर चाहिए चाहिए लेकिन साथ में रोटी कपड़ा और इंटरनेट चाहिए तो ये अच्छा बहरहाल ये सारी चीजें भी एक साइड पे ये सबसे बड़े मसले हैं या फिर इमरान खान का ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का चांसलर बन जाना ये एक अलग मसला है मुझे लगता है बाकी सारे मसाइल एक तरफ और इस वक्त इमरान खान का चांसलर बन जाना या वो मुमकिन जो उनकी रेस है या दौड़ है वो हुक्मरान इतहाद के लिए सर का दर्द बनी हुई है मैं देख रहा हूं मुख्तलिफ खबरें चल रही हैं प्रेस कॉन्फ्रेंसेस हो रही है डेली मेल ने कोई आर्टिकल छाप दिया और उसके बाद बाकायदा वजरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंसेस कर दी के कहीं इमरान खान जो है व ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का चांसलर ना बन जाए और जिस किस्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस या जिस तरह से वक्त लगाया जा रहा है इन चीजों के ऊपर और फिर लॉबी पूरी की पूरी मुत हरिक हो गई कि रोका जाए किसी तरह से यह ना हो कि यहां पर एक वो ची एक यह जगह रह गई ना जहां पर बस नहीं चल रहा तो यहां पर लॉबी को आगे कर दिया गया कि जनाब आप ये कैंपेन चलाएं कि इमरान खान को ये नहीं बनना चाहिए चांसलर वो इस लायक नहीं है या इस काबिल नहीं है हालांकि आज बल्कि अभी देखा वो मुस्लिम लीग नवाज के कुछ रहनुमा है सरगर्मियां लेके ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और उन्होंने दरखास्त दायर कर दी कि जनाब इमरान खान के ऊपर यह सजा है यह सजा है वो उसको तोशा खाना की चीजें बताई है मुजरिम है तो यह व हालांकि यह पता नहीं है कि इस टाइम इमरान खान का जो स्टेटस है वो मुजरिम का नहीं है वो सिर्फ हवालात का स्टेटस है उन वो सिर्फ तफ्तीश की गर्द से इस वक्त जेल में अदर वाइज बाकी सारे केसेस में तो वो जो सजाएं थी उनकी वो तो कलादम हो गई तो खैर ये लोग अब पहुंच रहे हैं कि जनाब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को ईमेल्स हो रही है या व्हाट एवर जो भी उनका राइट है बहरहाल लेकिन फवाद चौधरी साहब का मैं एक ट्वीट देख रहा था वो कह रहे चले बहुत अच्छा हुआ इसी बहाने इन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी तो देख ली वैसे इनका ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से कोई दूर-दूर का शायद वास्ता नहीं है इस किस्म का उन्होंने ट्वीट किया कि चलो इसी बाने इन्होंने तो देख ली यूनिवर्सिटी जो शिकायत दर्ज कराने गए एनीवेज जो हवाला दिया जा रहा है वो डेली मेल की एक खबर का दिया जा रहा है मैं आपको बिल्कुल ऑनेस्ट बता रहा हूं वो जो डिसग्रेस लिखा है ना एक्स प्राइम मिनिस्टर इमरान खान के हवाले से डिसग्रेस वो यूके मेल का डेल्ली मेल का सॉरी वो आर्टिकल है मुझे याद आ गया मरियम औरंगजेब साहिबा जो है वो इमरान खान के दौर में प्रेस कॉन्फ्रेंसेस किया करती थी के यह जो डेली मेल है यह तो पेड आर्टिकल्स लिखता है यह तो बंद होने वाला था बतानिया में इनसे आर्टिकल्स लिखवाए ये तो झूठी खबरें देता है अब उसी डेली मेल के आर्टिकल के ऊपर प्रेस कॉन्फ्रेंसेस तो हो रही है चल यह भी मान लिया यह भी एक चीज मैंने अभी थोड़ी देर पहले जाके सर्च किया अ डिसग्रेस प्राइम मिनिस्टर करके मैंने कहा मैं आर्टिकल तो पढ़ूं उसमें लिखा क्या है मैंने अपनी तरफ से लिखा डिसग्रेस एक्स प्राइम मिनिस्टर के इमरान खान वाला और डेली मेल का आर्टिकल आएगा मैं पढ़ूं तो सही उसमें क्या लिखा है आगे से सारी खबरें सारे आर्टिकल्स साबिक वजीर आजम नवाज शरीफ से मुतालिक एक नहीं दो नहीं तीन नहीं पांच पता नहीं कि इतने आर्टिकल्स है मैं इमेजेस पे गया हूं मैं यहां पे खुद ही नहीं दिखा रहा कि ये ना लगे कि मैं शायद कोई जानबूझ के ये कर रहा हूं अदर वाइज आप इमेजेस में जाके देखें सारी तस्वीरें नवाज शरीफ साहब की है और जितने आर्टिकल है वो सारे नवाज शरीफ से मुतालिक है और उसमें लिखा हुआ है डिसग्रेस एक्स प्राइम मिनिस्टर मतलब एक अखबार ने नहीं लिखा हु पता नहीं कितनी अखबारों ने लिखा है कितने आर्टिकल्स छपे हुए हैं इस हवाले से अगर खाली इस लफ्ज के ऊपर पूरी कैंपेन चलानी है या आपने यह कहना है कि इमरान खान को डिसग्रेस कह दिया तो तो बाकी आर्टिकल्स भी फिर पढ़ ले फिर तो उनमें तादाद तो है वो ज्यादा हो जाती है अब एक तरफ डेली मेल और दूसरी तरफ द वीक मैगजीन अब द वीक मैगजीन का अगर आप आर्टिकल पढ़े तो उसमें तारीफों के पुल बांधे हुए हैं इमरान खान के कि जनाब ये शख्स जो है वो ही इज द राइट मैन फॉर द राइट जॉब के मतलब इसको होना चाहिए राइट जॉब तो उनके उनके लिए नहीं है वो तो इस कैलिबर से बहुत ऊपर के हैं लेकिन फिलहाल चलो इस रेस की अगर बात करें तो आर्टिकल में जो चीजें लिखी गई है वो भी पढ़ ले फिर पता चल जाएगा मुकाबला इस टाइम ताजातरीन आर्टिकल्स का हो रहा है तो लाभी बड़ी एक्टिव है देखते हैं इमरान खान इस रेस में कब तक रहते हैं अगर तो रह गए अगर तो एंड तक रह गए फिर तो उनको रोकना मुश्किल होगा या उनकी जीत मुश्किल हार में बदलना मुश्किल होगी यहां पर कोई फॉर्म 47 45 वाला चक्कर नहीं होने लगा लेकिन कोशिशें भरपूर हो रही है अच्छा अब आ जाइए जरा पॉलिटिकल सिचुएशन के ऊपर थोड़ी सी बात कर लेते हैं बहुत दिनों से यह खबरें गर्दिश कर रही थी कि बल्कि दो-तीन दिनों से कि न खान ने कोई पैगाम दे दिया है रू पोश की आदत को कि मुराद सईद समेत अमाद अजर समेत जितने रू पोश लोग हैं वह सारे मंजर आम पे आ जाए तो आज उनसे थोड़ी देर पहले अयाला जेल में बात हुई तो इमरान खान साहब ने इस बात को कैटेगरी कली डिनायर दिया है उन्होंने कहा है कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया और रू पोश की आदत जहां पर है महफूज रहे कोई जरूरत नहीं है इन हालात में सामने आने की वो कहते हैं कि हम अदालतों का सामना करने के लिए तैयार हैं मतलब एच कोई वो नहीं है कि हम अदालतों से भाग रहे हैं लेकिन असल मसला यह है कि मावरा अदालत बहुत स चीजें हो रही है तो इसलिए प्रोटेक्शन के लिए जरूरी है कि जो लोग जहां पर हैं वहीं पर रहे आज के दिन एक अनफॉर्चूनेटली बात हुई है जिसको रिपोर्ट किया जा रहा है जर्नलिस्ट की तरफ से भी कि इमरान खान ने आज जेल में एहतेजाज किया है और उनकी जो इमीडिएट फैमिली है यानी उनकी जो बहने हैं उन्होंने भी बाहर आक बताया कि इमरान खान साहब के साथ आज जेल में बदतमीजी की गई हालांकि अ इमरान खान सबके साथ बड़े आजी से मिल रहे हैं सबके साथ बड़ा अच्छा रवैया उन्होंने रखा लेकिन अ कोई पुलिस हुकाम थे डला जेल में तो उन्होंने बताया कि उन्होंने काफी बदनज़री सी हुई बदतमीजी टाइप को सिचुएशन रही कि वो मीडिया से इंटरेक्शन नहीं उनको करने दे रहे थे इमरान खान को सख्ती चूंकि आजकल बढी हुई है तो आज एक बार फिर अलीमा खान बता रही थी कि बहुत ज्यादा सख्ती कर दी गई है और व सख्ती दिन बदन बढ़ रही है तो इमरान खान को ओपन ट्रायल के दौरान जो कि बिल्कुल ओपन ट्रायल है जिसमें मीडिया की एंट्री हो सकती है जिसमें आप बात कर सकते हैं उसमें रोका जा रहा है कि आप मीडिया से गुफ्तगू ना करें और फिर आज रिपोर्ट हुआ है अयाला जेल से कि इमरान खान ने इस मामले के ऊपर एतजाज किया है अपना कि क्यों उनको मीडिया से बात नहीं करने दी जा रही बहरहाल इसी सारी सिचुएशन के दौरान इमरान खान ने एक बड़ा क्लियर मैसेज दिया है आप लोगों के नाम उन्होंने कहा 8 फरवरी को आप लोग बाहर निकले और बिल्कुल माहौल बदल दिया अब एक बार फिर वह आपसे अपील कर रहे हैं कि 8 सितंबर को आप घरों से बाहर निकलिए और जो उनका जलसा है इस्लामाबाद का उसको कामयाब कराइए क्योंकि उससे जो इंपैक्ट सकता है इमरान खान उससे होप फुल है कि उस जलसे का जो इंपैक्ट है वह शायद कहीं फैसला साजी का माहौल बदल दे क्योंकि आने वाले दिनों में शायद एक्सट्रीम स्टेप्स लिए जाएंगे उनके हवाले से भी इस हवाले से पार्टी के लोगों को भी कुछ कुछ तश्वी है कोई मिलिट्री ट्रायल का बता रहा है कोई और अल कादर ट्रस्ट केस में लंबी सजा का बता रहा है आज उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से भी रुजू किया उनकी नाली के हवाले से कि उनकी जो नाली का मामला तोष खाना केस से चलता आ रहा है वो हमा मायूं दिलावर साहब ने एक सजा सुनाई थी उनको नाहेल कर दिया उस नाली के खिलाफ इन्होंने इस्लामाबाद हाई कोर्ट से रजू किया इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने अभी उसका कोई डिसीजन नहीं सुनाया था इन्होंने लाहौर हाई कोर्ट में भी रुजू किया तो मामला दो हाई कोर्ट्स में होने की वजह से इमरान खान साहब का मामला लटक गया तो लाहौर हाई कोर्ट ने कहा कि मामला चूंकि मियांवाली की सीट से डी सीट करने का हुआ है तो इसलिए डोमेन तो लाहौर हाई कोर्ट की ही बनती है लेकिन आप चूंकि इस्लामाबाद हाई कोर्ट गए हैं वहां से आप दरखास्त अपनी विथड्रावल में कि जनाब हम हमने आपसे पिटीशन नहीं सुनवानी आमिर फारूक साहब से कहा कि आप हमारी दरखास्त जो है वो वापस कर दें आमिर फारूक साहब ने वो दरखास्त वापस लेने की जो पिटीशन थी अ उसको एक्सेप्ट नहीं किया और कहा कि इलेक्शन कमीशन का चूंकि फैसला है तो ये इनकी डोमेन बनती है तो इसलिए यह इस्लामाबाद हाई कोर्ट सुनेगी अभी वो भी इतने महीने हो गए इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उसके ऊपर भी कोई डिसीजन नहीं दिया या कोई समात ही नहीं हुई एक बार कहीं फिक्स होने लगी थी तो वो कॉज लिस्ट मुल्तवी हो गई तो इमरान खान साहब का यह मामला यहां पर पर आगे फंसा हुआ है अगर कल कला को किसी स्टेज प जाके रीइलेक्शन होते हैं या जिसके लिए इमरान खान होप फुल है कि आने वाले वक्त में रीइलेक्शन होंगे जो कि मेरा ख्याल है जनवरी के बाद ही अगर कभी कभी ऐसा माहौल बना इन रिसेंट टाइम में के इलेक्शन की तरफ जाना है तो वो मेरा ख्याल है जनवरी फरवरी के बाद की कोई सिचुएशन बनेगी क्योंकि जब तक मौजूदा चीफ इलेक्शन कमिश्नर हैं तब तक तो इमरान खान नहीं मानने लगे तो ये जनवरी में रिटायर्ड होंगे जनवरी 225 में तो उसके बाद शायद कोई माहौल बने री इलेक्शंस का तो उसके लिए बड़ा जरूरी है कि इमरान खान कम से कम इलेक्शन लड़ने के अहल तो हो क्योंकि सजाएं तो सारी मो तल है अब इमरान खान ने सुप्रीम कोर्ट से रजू किया था कि जनाब हम इस्लामाबाद हाई कोर्ट से कहे कि हमारी दरखास्त हमें हम विड्रॉ करना चाहते हैं तो हमें इजाजत दे सुप्रीम कोर्ट में भी उसकी समात नहीं हुई एंड अब उन्होंने एक और दरखास्त मुत फ्रक दरखास्त दायर की है कि हमें हमारी दरखास विड्रॉ करने की इजाजत दी जाए आप देखें कि इंसाफ का हुसूल कितना मुश्किल है कि आपने अपनी ही दरखास्त सिर्फ वापस लेनी है अमूमन ऐसा होता है केसेस में फरी कोई कह दे कि मैंने दरखास्त वापस लेनी है जजेस कहते हैं ठीक है बिस्मिल्लाह आप वापस ले हम अगले केसेस की तरफ बढ़ जाते हैं और इतने पेंडिंग केसेस हैं लेकिन यहां पर यह दरखास्त जो है वो वापस नहीं लेने दी जा रही तो मकसद इसका क्या है ओबवियस बहुत सारी चीजें हैं लेकिन आई होप कि अदलिया से इस हवाले से कोई बेहतर फैसला आ जाए आपकी क्या राय है अपना फीडबैक जरूर दीजिएगा कमेंट्स में अभी वक्त हुआ है हमारे आज के नेक्स्ट इवेंट का तो मैं जल्दी से तैयार होकर वहां पर निकलूंगा एक बार फिर से आपको बता देता हूं हमारे सीरीज ऑफ इवेंट्स चल रहे हैं जकात फाउंडेशन के जेर एहतमाम ऑर्फन यानी यतीम बच्चों की कफा हत के लिए एंड प्लस बांग्लादेश के जो बहन भाई हैं इस वक्त मुश्किल में है सैलाब के बायस उनकी फंड रेजिंग के लिए तो आज का जो इवेंट है वो ह्यूस्टन में होने जा रहा है अमेरिकन वक्त के मुताबिक या ह्यूस्टन के वक्त के मुताबिक शाम 7:00 बजे उस इवेंट की लोकेशन उसकी डिटेल सारी आपको यहां पर नजर आ रही है अगर आप लोग जवाइन करना चाहे ऑनलाइन फंडिंग करना चाहे या आप पर्सनल ल खुद विजिट करना चाहे तो जरूर तशरीफ लाइए मैं खुद भी वहां पर हूंगा और पाकिस्तानी कम्युनिटी से भी कुछ मुलाकातें हैं हमारे दोस्त अहबाब हल्का अहबाब वो भी बड़े अरसे से ह्यूस्टन में आने का कह रहे थे तो मौका नहीं मिल रहा था तो अभी मौका है तो इंशाल्लाह उनसे भी मुलाकात रहेगी आज एंड देन फिर और इवेंट जो है वो चलते रहेंगे शिकागो का भी है न्यूयॉर्क का भी एंड वाशिंगटन डीसी एंड सो ऑन न्यू जर्सी का भी है तो वो सारा शेड्यूल भी मैं आपको दिखा दूंगा अगर मुझे मिला तो वरना साथ-साथ उसकी मैं डिटेल्स आपको बताता रहूंगा तो अभी चलते हैं इवेंट्स की तरफ मेरे साथ रहिए कौन-कौन जा रहा है तो आइए मेरे साथ जरा लॉबी में तैयार शर हो के चलते हैं तो आपको कुछ अपने दोस्तों से भी मिलवा हूं तो स्टे ट्यून अच्छा जी तो अभी हम हो गए हैं रेडी अपने इवेंट के लिए हमारी गाड़ियां जरा आने वाली है कुछ ही देर में तो मैंने सोचा कि जरा थोड़ा सा आपसे बातचीत कर ली जाए इंट्रोडक्शन करवा देता हूं मैं अपने बाकी दोस्तों का तो पाकिस्तान से आपका दोस्त अब्दुल कादिर होगा और बांग्लादेश से हमारे यह कॉलीग है आप भी जर्नलिस्ट हैं राइट आई एम वर्किंग फॉर टीवी एंड न्यूज़पेपर एंड आई एम ए सिक्योरिटी एनालिस्ट टू ओके या सो बांग्लादेश से व्हाट्स योर नेम माय नेम इज इमरान अंसारी इमरान इमरान अंसारी इज अ बांग्लादेशी जर्नलिस्ट और यह रिप्रेजेंट करेंगे बांग्लादेश की सिचुएशन के हवाले से स्पेशली फ्लड के बाद जो सूरते हाल वहां पर है उसके बारे में बताएंगे और फिर हम ओबवियसली पाकिस्तान के हवाले से जितना हो सका तावून की दरख्वास्त करेंगे बाकी सब दोस्तों से कम्युनिटी के लोगों से एंड कुछ पॉलिटिकल सिचुएशन के ऊपर भी बातचीत रहेगी तो बड़ा इंटरेस्टिंग डिबेट रहेगी उसके बाद भी बिकॉज बांग्लादेश में बहुत सारी सिचुएशन लेटेस्ट डेवलपमेंट हुई है तो इमरान भाई से जानेंगे कि वहां पर क्या है थोड़ा लैंग्वेज बैरियर रहेगा बट आई होप वी कैन कम्युनिकेट इन इंग्लिश एज वेल या या या थोड़ा-थोड़ा उर्दू आती है अच्छा थोड़ा-थोड़ा आती है तो बस ठीक है फिर मसला कोई नहीं थोड़ा-थोड़ा आती है तो फूक भाई यहां पर है हमारे साथ तो फूक भाई पॉजिटिव होप के साथ जा रहे हैं इंशाल्लाह अच्छा हो जाएगा इंशाल्लाह इंशाल्लाह हमने अपना पैगाम पहुंचाना है आगे अल्लाह मालिक है बिल्कुल बिल्कुल इंशाल्लाह होप फॉर द बेस्ट तो बस हमारी गाड़ी आने वाली है तो होटल से हम जरा निकलते हैं इवेंट की तरफ जाएंगे एंड देन फिर कल कल तो यहीं पे इवेंट होगा तो वो भी आपको अपडेट करते रहेंगे हमारे साथ रहिएगा स्टे ट्यू [संगीत]

Share your thoughts

Related Transcripts

Countdown Started For Justice Qazi Faez isa in Supreme court | IHC 6 Judges Stood with Jhangiri thumbnail
Countdown Started For Justice Qazi Faez isa in Supreme court | IHC 6 Judges Stood with Jhangiri

Category: News & Politics

अस्सलाम वालेकुम मैं हूं आबिद इन दिलीप नाजरीन काजी फाइज ईसा साहब की उल्टी गिनती शुरू हो गई है इस्लामाबाद के अंदर एक से बढ़कर एक सरप्राइज काजी साहब को मिल रहा है और काजी साहब की लीगेसी का बिल्कुल सत्यानाश होता चला जा रहा है 55 दिन है काजी साहब के और इन 55 दिनों में बहुत बड़ा झुल फिरने वाला है या बहुत बड़ी नहुसत आने वाली है लेकिन उसके साथ-साथ जो इस्लामाबाद हाई कोर्ट के जजेस हैं दीगर जजेस हैं वो ऐलाने बगावत करने जा रहे हैं बड़ी खबर यह... Read more

Huge progress in Supreme Court on a review against important decision?PTI petition in IHC.Imran khan thumbnail
Huge progress in Supreme Court on a review against important decision?PTI petition in IHC.Imran khan

Category: People & Blogs

बिस्मिल्लाह र रहमान र रहीम अस्सलाम वालेकुम आज 30 अगस्त बरोज जुमा हम बात करेंगे दो अहम इश्यूज के हवाले से सनम जावेद की पिशा हाई कोर्ट ने रहदी जमानत मंजूर की है उसके ऊपर हम बात करेंगे और साथ में आपको बताऊंगा आफिया सिद्दीकी केस में अ बड़ा सख्त हुक्मनामा जारी किया है जस्टिस सरदार इजाज इहा खान साहब ने उसके ऊपर भी हम बात करेंगे और साथ में आपको बताऊंगा कि अ चीफ जस्टिस ऑफ़ पाकिस्तान ने एक अहम केस को समात के लिए मुकर्रर किया है उसकी तफसील... Read more

Oxford inundated with protests after Imran Khan decides to run for chancellor | Breaking News thumbnail
Oxford inundated with protests after Imran Khan decides to run for chancellor | Breaking News

Category: News & Politics

बानी पीटीआई के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर के इंतखाब में हिस्सा लेने पर यूनिवर्सिटी में एतजाज हुआ यूनिवर्सिटी को गुस्से से भरी ईमेल्स और पेटीशन मौसूणी पीटीआई को यूनिवर्सिटी के चांसलर का इंतखाब लड़ने के लिए इंतहा गैर मौजू उम्मीदवार करार दिया गया है बतान अखबार के मुताबिक पिटिश में बानी पीटीआई पर करप्शन केसेस तालिबान की हिमायत और मुखालिफ को हरा करने के इल्जा मात लगाए गए हैं और यह भी कहा गया कि सजायाफ्ता शख्स का ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी जैसे इदार के चांसलर का इलेक्शन... Read more

Ali Amin's declaration of self-negotiation in Afghanistan | Geo News 12 AM Headlines | 12th Sep 2024 thumbnail
Ali Amin's declaration of self-negotiation in Afghanistan | Geo News 12 AM Headlines | 12th Sep 2024

Category: News & Politics

[संगीत] पार्लियामेंट को चलाने के लिए हुकूमत और अपोजिशन एक पेज पर पीपल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी की स्पीकर को किरदार अदा करने की तजवीज इसक डार ख्वाजा आसिफ और अता तार ने हुकूमत की जानिब से हिमायत की यकीन दिहानी करा दी हुकूमत इतिहा दी एमक्यूएम पाकिस्तान ने कहा मुल्क को चलाने के लिए भी बात होनी चाहिए स्पीकर कौमी असेंबली अयाज सादिक ने कहा सियासी जमां की कयादत बैठे ना बैठे क्या हम अरकान पार्लिमेंट मिसाक पार्लियामेंट पर दस्तखत नहीं कर सकते... Read more

Good News From China | News Headlines | 09 AM | 04 Sep 2024 | Neo News thumbnail
Good News From China | News Headlines | 09 AM | 04 Sep 2024 | Neo News

Category: News & Politics

[संगीत] चीनी वजीर आजम अलेमा पाकिस्तान का तीन रोज दौरा करेंगे जराय के मुताबिक 11 साल बाद किसी भी चीनी वजीर आजम का दौरा पाकिस्तान होगा चीनी वजीर आजम एससीओ सर बरा हान के इजलास में चीन की नुमाइंदगी [संगीत] करेंगे कड़ा एत साबी निजाम अदार के सतह काम के लिए लाजिम है कोई भी फर्द बाला नहीं हो सकता आर्मी चीफ जनरल आसम मुनीर का कोट कमांडर कॉन्फ्रेंस से खिताब कहा कि एत साब में किसी किस्म की जानदार तसना की गुंजाइश नहीं होती पाक फौज गैर मत जजल... Read more

Former PTI MNA arrested in Saudi Arabia | #imrankhan | NEUTRAL BY JAVED CHAUDHRY thumbnail
Former PTI MNA arrested in Saudi Arabia | #imrankhan | NEUTRAL BY JAVED CHAUDHRY

Category: News & Politics

जेल में इमरान खान साहब के ऊपर सखियां बढ़ गई हैं ऐसा महसूस होता है कि इमरान खान साहब को आइसोलेट किया जा रहा है और शायद आने वाले दिनों में रिपोर्टर्स के साथ भी इमरान खान साहब का एक्सेस खत्म हो जाए इमरान खान साहब के साथ ये क्यों हो रहा है ये हम आपको आज के लॉग प पूरी तफसील के साथ बताएंगे और इमरान खान साहब ने अपने उन तमाम वर्कर्स उन तमाम लीडर्स के लिए एक मैसेज छोड़ा है जो रूपोश्री कहा है कि जनाब सामने आए या फिर अपना रास्ता पकड़ें... Read more

ARY News 10 AM Headlines | 6th September 2024 | Big News From Supreme Court thumbnail
ARY News 10 AM Headlines | 6th September 2024 | Big News From Supreme Court

Category: News & Politics

[संगीत] सुप्रीम कोर्ट ने हुकूमत के नयाब कानून में तमीम बहाल कर दी बानी पीटीआई के हक में फैसला मुस्तर चीफ जस्टिस काजी फाइज ईसा ने फैसला पढ़कर सुनाया अदालती फैसले के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट को कानून साजी को हर सूरत बरकरार रखना चाहिए फैसले की तफसील वजू हात बाद में जारी की जाएंगी हुकूमत और मुतासिर परकन की जानिब से दोदो इंफ्रा कोर्ट अपीले दायर की गई थी जस्टिस अथर मिनला और जस्टिस हसन अजर रिजवी ने इजाफे नोट तहरीर किए [संगीत] रिवाय दहशतगर्दी... Read more

Aliya Hamza Dabang Video From Jail | #shorts thumbnail
Aliya Hamza Dabang Video From Jail | #shorts

Category: News & Politics

हर तकलीफ सहेंगे हर मुसीबत सहेंगे सब कुछ बर्दाश्त करेंगे अपने 25 करोड़ आवाम के लिए पाकिस्तान तही के इंसाफ के लिए इमरान खान साहब पे होने वाले हर जुल्म के लिए और बुशरा बीवी के साथ जो जुल्म केे और ना हटेंगे ना झुकेंगे और ना हम जो है ना खान का साथ छोड़ेंगे ये मैं बता रही हूं कि हम डट के खड़े हैं और बाकी आपने जितना जुल्म करना है ना आप कर जो कर कर पाकिस्तान तहरीक इंसाफ की कदन मैं मेरी बहने हम सब डट के खड़े और खड़े रहेंगे और हमारा मकसद... Read more

ARY News 3 AM Prime Time Headlines | 30th August 2024 | PTI Jalsa - Naeem ur Rehman's Big Statement thumbnail
ARY News 3 AM Prime Time Headlines | 30th August 2024 | PTI Jalsa - Naeem ur Rehman's Big Statement

Category: News & Politics

[संगीत] मौलाना ने पेशकश की है और उन्होंने शायद दो सेनेट की सीटों का मुतालबा भी किया है उस पर हमारी पार्टी ने गौर फिक्र करनी है और इंशाल्लाह मेरे खल से चेयरमैन इमरान खान साहब से बात करके हम उनको उसके ऊपर अपना रद अमल देंगे मौलाना फजलुर रहमान ने सेनेट की दो निशि का मुतालबा किया है पीटीआई रहनुमा जैन कुरेशी ने एआर वाई न्यूज की खबर की तस्दीक कर दी प्रोग्राम खबर में गुफ्तगू करते हुए जैन कुरेशी ने कहा मौलाना ने पीटीआई से साबिक गवर्नर केपी हाजी... Read more

San Diego Shaken by 3.9 Magnitude Earthquake Near Lake Elsinore | Breaking News thumbnail
San Diego Shaken by 3.9 Magnitude Earthquake Near Lake Elsinore | Breaking News

Category: News & Politics

[संगीत] [संगीत] h [संगीत] Read more

Lady Diana Kon Thi? | Imran Khan Aur Jamaima Khan Se Kia Taluq Thi | Khabar Gaam thumbnail
Lady Diana Kon Thi? | Imran Khan Aur Jamaima Khan Se Kia Taluq Thi | Khabar Gaam

Category: News & Politics

करोड़ों दिलों की मलका और करोड़ों दिलों पर राज करने वाली लेडी डाना कौन थी लेडी डायना की मौत कैसे हुई बतानिया की शहजादी लेडी डाना का जमाय मा और इमरान खान साहब से क्या ताल्लुक रहा उधर बतान हुकूमत ने ऐलान किया है कि वह गैर कानूनी तौर पर बरतानिया में मुकीम पाकिस्तानी समेत कई मुमा के लोगों को मुल्क बदर करने जा रही है बिस्मिल्लाह रहमान रहीम अस्सलाम वालेकुम नाजरीन आप देख रहे हैं खबर गांव और मैं हूं एहत शमर रहमान नाजरीन करोड़ों दिलों पर राज करने... Read more

Netherlands Reaffirms Solid Support for Ukraine | Russo-Ukrainian War thumbnail
Netherlands Reaffirms Solid Support for Ukraine | Russo-Ukrainian War

Category: News & Politics

Our message to all the officials in the ukrainian government is that the netherlands stands by ukraine and will continue to support ukraine also in the headline agreement of the new dutch coalition it's clearly marked that the netherlands will continue to support ukraine in political military financial... Read more