Dil Ko Tumse Pyar Hua Full Episode Today Show Promo

Published: Aug 28, 2024 Duration: 00:01:08 Category: Education

Trending searches: today show
लावण्या को दिया मुंह तोड़ जवाब दीपिका ने चिराग से कही दिल की बात स्टार पलस के सीरियल दिल को तुमसे प्यार हुआ में लावण्या चिराग से बुरी तरह से नाराज है क्योंकि चिराग ने बिना किसी को बताए दीपिका के साथ शादी कर ली थी और शादी के बाद जैसे ही दीपिका और चिराग घर आए लावण्या चिराग और दीपिका पर बुरी तरह सी भड़कती हुई नजर आई वहीं आपको बता दें कि लावण्या का गुस्सा इतना बढ़ जाता है कि वह दीपिका के पापा पर हाथ उठाने जा ही रही होती है कि तभी वहां दीपिका आ जाती है और अपने पापा को प्रोटेक्ट करती है इसके साथ ही अपने पापा के लिए स्टैंड भी लेती है और लावण्या को मुंह तोड़ जवाब भी देती है तो वहीं दूसरी तरफ लावण्य दीपिका को नीजा दिखाने की हर मुमकिन कोशिश करती है लेकिन दीपिका यहां सभी घरवालों के सामने बताती है कि आखिर उसने चिराग से शादी क्यों की दीपिका चिराग से अपने प्यार का इजहार भी करती है और चिराग को स्पेशल भी बताती है वेल आखिर कब इन दोनों को लावण्या एक्सेप्ट करेगी यह देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा ले इस पूरी अपडेट के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और ऐसी ही अपडेट पाने के लिए सब्सक्राइब करें हमारे चैनल टेली रिपोर्ट

Share your thoughts