यूक्रेन के मामले में वह कहावत एकदम सही बैठती है कि सर मुंडाते ही पड़ने लगे ओले कुछ ऐसा ही हाल यूक्रेन का है यूक्रेन पिछले एक साल से नीदरलैंड और डेनमार्क से अमेरिकी लड़ाकू जेट्स f16 का इंतजार कर रहा था यूक्रेन को यह उम्मीद थी कि f16 आने के बाद वह आसमान में रूसी सेना का तगड़ा बंद बस्त कर देगा लेकिन f16 मिलने के बाद ऐसा हुआ नहीं लेकिन अब उल्टा यूक्रेन को एक बहुत बड़ा झटका लगा है दरअसल हमने अपनी एक रिपोर्ट में पहले बताया था कि यूक्रेन की एक बेवकूफी की वजह से रूस को यूक्रेन f16 जेट्स की लोकेशन पता लग गई थी और उसके बाद रूस ने एक हैंगर पर ताबड़तोड़ हमले किए थे जिसके बाद रूसी डिफेंस मिलिट्री ने यह दावा किया था कि उसने इस हमले में यूक्रेन के f16 तबाह कर दिए हैं लेकिन अब यूक्रेन की तरफ से भी इस बात को कबूल कर लिया गया है कि उसका एक f16 फाइटर जेट्स ढेर हो चुका [संगीत] है दरअसल रूस के हवाई हमले के दौरान यूक्रेन का f16 जट क्रैश हो गया है जिसमें जेट का मुख्य पायलट लेक्सी मेस जिसे मूनफिश के के नाम से जाना जाता था वह मारा गया है और इस बात को खुद यूक्रेन सेना ने कबूल कर लिया है दरअसल इस क्रैश को लेकर दो रिपोर्ट सामने आई हैं वॉल स्ट्रीट जनरल ने कहा कि यूक्रेन पायलट की गलती की वजह से f16 क्रैश हुआ है लेकिन सीएनएन ने अपनी एक रिपोर्ट में यूक्रेन सेना के सूत्र का हवाला देते हुए कहा कि यूक्रेन को यह नहीं लगता कि पायलट की गलती की वजह से यह जेट क्रैश हुआ है यह जेट यूक्रेन के खिलाफ रूस द्वारा किए गए अभी तक के सबसे बड़े हवाई हमले को विफल करने के दौरान क्रैश हुआ है हालांकि जेट कैसे क्रैश हुआ अभी इस बात की जांच चल रही है और इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स भी इस पूरी जांच में सहयोग करने के लिए यूक्रेन जाएंगे लेकिन बड़ी बात यह है कि जेट के मुख्य पायलट मूनफिश की मौत यूक्रेन के लिए एक बहुत बड़ा झटका है क्योंकि f16 उड़ाने के लिए चंद यूक्रेन पायलटों को ट्रेनिंग दी गई है और उनमें से एक पायलट का विकेट गिर चुका है वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन राष्ट्रपति वलोद मिर जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन एयरफोर्स ने f16 का इस्तेमाल रूसी मिसाइल और ड्रोन को चिन्हित करने के लिए किया था बड़ी बात यह है कि जेलेंस्की ने पहली बार अपने इस बयान में f16 की तैनाती की बात स्वीकारी है और यूक्रेन के लिए f16 गेम चेंजर साबित हो सकते थे क्योंकि रूसी सेना लगातार आसमान से यूक्रेन के बिजली घरों और दूसरे जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमले कर रही थी जिनका तोड़ यूक्रेन के पास नहीं था वहीं दूसरी तरफ f16 क्रैश होने को लेकर यूक्रेन की एयर कमांड ने भी एक बयान जारी किया है जिसमें उसने कहा कि 26 अगस्त 2024 को यूक्रेन पायलट लेक्सी मैस की मौत हो गई थी लेकिन उससे पहले उसने तीन रूसी क्रूज मिसाइलों और एक ड्रोन को मार गिराया था यह रूस के यूक्रेन पर सीधे मिसाइल और ड्रोन को नाकाम करने का हिस्सा था हालांकि शुरुआत में इस क्रैश एयरक्राफ्ट को f16 का नाम नहीं दिया गया था लेकिन बाद में यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने इसे f1 का नाम दिया और कहा था कि इस तरह के एयरक्राफ्ट ने चार रूसी क्रूज मिसाइलों को इसी दौरान मार गिराया था लेकिन अमेरिक अखबार वॉल स्ट्रीट जनरल ने इस क्रैश को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया था अखबार का कहना है कि शुरुआती रिपोर्ट्स इस बात की तरफ इशारा करती हैं कि f16 दुश्मन की आग द्वारा क्रैश नहीं हुआ संभवत यह क्रैश पायलट की गलती हो सकती है [संगीत] [संगीत] [संगीत]