Haryana Assembly Election 2024: Who Will win | Haryana Vidhansabha chunav opinion poll 2024 | Modi

जय हिंद नमस्कार स्वागत है दोस्तों आप सभी का हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 ओपिनियन पोल में और जैसा कि आप सब जानते हैं हरियाणा में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी सभी तैयारियों को बहुत मजबूती के साथ पूरा करने में लगी हुई हैं अब देखना यह होगा कि अबकी बार हरियाणा के अंदर कौन सी पार्टी अपनी सरकार बना सकती है और कौन सी पार्टी को तगड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है जो अभी-अभी ताजा सर्वे ओपिनियन पोल निकल कर के आया है इसमें हम सभी हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों को विस्तार से जानेंगे कि किस पार्टी को किस जिले में कितने सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं और कौन सी पार्टी हरियाणा के अंदर अपनी जीत का परचम लहराने वाली है तो चलिए जानते हैं और सबसे पहले हम शुरुआत करते हैं गुड़गांव जिले से लेकिन उससे पहले मैं आपको थोड़ा सा जानकारी के लिए बता देता हूं कि हरियाणा के अंदर कुल विधानसभा की 90 सीटें हैं और किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए 46 सीटें जीतने की आवश्यकता होती है चलिए जानते हैं कि कौन सी पार्टी इन 46 सीटों के जादुई आंकड़े को पार करके अपनी सरकार बनाने जा रही है यदि हम गुड़गांव जिले की बात करें तो गुड़गांव जिले में विधानसभा की कुल चार सीटें हैं गुड़गांव जिले से जो ताजा सर्वे ओपिन पोल निकल कर गया है देखा जा रहा है कि गुड़गांव जिले की सभी चार विधानसभा सीटों में से बीजेपी का चोपड़ा साफ होता नजर आ रहा है कह सकते हैं कि बीजेपी को यहां शून्य सीटें जाती नजर आ रही हैं वहीं कांग्रेस की बात करें तो दो सीटें जाने का अनुमान है इनेलो की बात करें आईएनएलडी की बात करें तो यहां एक सीट जाती नजर आ रही है वहीं अन्य दल की बात करते हैं तो एक सीट जाती नजर आ रही है तो कह सकते कांग्रेस गठबंधन को हरियाणा के गुड़गांव जिले में काफी ज्यादा फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है अब बात करते हैं इसी के साथ कुरुक्षेत्र के कुरुक्षेत्र में विधानसभा की कुल चार सीटें आती हैं आप देख सकते हैं कि कुरुक्षेत्र से जो ताजा सर्वे ओपिनियन पोल निकल कर के आया देखा जा रहा है कि कुरुक्षेत्र की सभी चार विधानसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में एक सीट जाने का अनुमान है वहीं कांग्रेस की बात करें तो दो सीट जाती नजर आ रही हैं इनेलो का यहां खाता खुलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है जबकि अन्य दल की बात करें तो यहां एक सीट जाती नजर आ रही है तो कह सकते हैं कि कांग्रेस गठबंधन को कुरुक्षेत्र में भी काफी ज्यादा फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है अब बात करते हैं इसी के साथ झज्जर जिले की झज्जर जिले में विधानसभा की यदि हम कुल सीटों की बात करें तो यहां चार सीटें आती हैं आप देख सकते हैं कि झज्जर की सभी चार विधानसभा सीटों पर बीजे और कांग्रेस के बीच मुकाबला टक्कर का देखने को मिल सकता है यह कहं कि झज्जर की चार विधानसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में भी यहां दो सीटें जाती नजर आ रही हैं जबकि कांग्रेस के खाते में भी दो सीटें जाती नजर आ रही है इनेलो का यहां खाता खुलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है अन्य दल का भी यहां सपड़ा साफ होता नजर आ रहा है इस प्रकार हमने हरियाणा की 12 विधानसभा सीटों का ओपिनियन पोल देखा आप देख सकते हैं कि बीजेपी के खाते में तीन सीट जाती नजर आ रही हैं वहीं कांग्रेस की बात करें तो छह सीटें आईएनएलडी की बात करें तो एक सीट जबकि अन्य दल की बात करते हैं तो यहां दो सीटें जाती नजर आ रही हैं अब बात करते हैं हरियाणा के अगले जिले पलवल जिले की पलवल जिले में विधानसभा की कुल तीन सीटें आती हैं आप देख सकते हैं कि पलवल जिले की सभी तीन विधानसभा सीटों पर जो ताजा सर्वे ओपिनियन पोल निकल कर के आया है देखा जा रहा है कि बीजेपी के खाते में भी यहां एक सीट जाने का अनुमान है वहीं कांग्रेस के गठबंधन की बात करें तो एक सीट जाती नजर आ रही है आईएनएलडी की बात करें तो शून्य सीट जाती नजर आ रही है जबकि अन्य दल की बात करते हैं तो यहां एक सीट जाती नजर आ रही है तो कह सकते हैं कि पलवल जिले में मुकाबला त्रिकोण यह देखने को मिल सकता है अब बात करते हैं इसी के साथ अगले जिले नूह या मेबाद जिले की नूह या मेबाद जिले में विधानसभा की कुल तीन सीटें हैं आप देख सकते हैं कि नहिया मेबाद जिले से जो ताजा सर्वे ओपिनियन पोल निकल कर के आया है देखा जा रहा है कि नहिया मेबाद जिले की सभी तीन विधानसभा सीटों में से बीजेपी की बात करें तो यहां भी एक सीट जाती नजर आ रही है वहीं कांग्रेस की बात करें तो एक सीट जबकि अन्य दल की बात करते हैं तो एक सीट जाती नजर आ रही है आईएनएलडी का अर्थात इनेलो का यहां खाता खुलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है आईएनएलडी का यहां सपड़ा साफ होता नजर आ रहा है अब बात करते हैं इसी के साथ जींद जिले की जींद जिले में विधानसभा की कुल पांच सीटें आती हैं आप देख सकते हैं कि जींद जिले से यदि हम ताजा सर्वे ओपिनियन पोल जो निकल कर के आया है यदि हम इसकी बात करें तो आप देख सकते हैं कि जींद की सभी पांच विधानसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में यहां दो सीट जाती नजर आ रही हैं वहीं कांग्रेस की बात करें तो तीन सीटें जाती नजर आ रही हैं इनेलो का यहां खाता खुलने की कोई संभावना नहीं है जबकि अन्य दल का भी यहां चोपड़ा साफ होता नजर आ रहा है अब बात करते हैं हम हरियाणा के अगले जिले सिरसा की सिरसा जिले में विधानसभा की कुल पांच सीटें आती हैं आप देख सकते हैं कि सिरसा जिले से जो ताजा सर्वे ओपिनियन पोल निकल कर के आया है देखा जा रहा है कि सिरसा की सभी पांच विधानसभा सीटों में से बीजेपी की बात करते हैं तो यहां दो सीट जाती नजर आ रही है वहीं कांग्रेस की बात करें तो दो सीटें जाती नजर आ रही हैं इनेलो का यहां खाता खुलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है जबकि अन्य दल की बात करें जो छोटे-छोटे अन्य दल हैं हरियाणा राज्य के उसके खाते में यहां एक सीट जाती नजर आ रही है जबकि ओम प्रकाश चौटाला की जो पार्टी है इनेलो और बीएसपी का जो गठबंधन है उसके खाते में यहां शून्य सीटें जाती नजर आ रही हैं अब बात करते हैं इसी के साथ पंचकुला जिले की पंचकुला जिले में विधानसभा की कुल दो सीटें आती हैं आप देख सकते हैं कि पंचकुला की सभी दो सीटें कांग्रेस गठबंधन के खाते में जाती नजर आ रही हैं बीजेपी इनेलो व अन्य दल का यहां खाता खुलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है कह सकते हैं कि यहां सभी पार्टियों का सपड़ा साफ होता नजर आ रहा है जबकि कांग्रेस गठबंधन को यहां काफी ज्यादा फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है अब बात करते हैं इसी के साथ हरियाणा के अगले जिले फरीदाबाद की फरीदाबाद जिले में विधानसभा की कुल छह सीटें आती हैं आप देख सकते हैं कि फरीदाबाद की छह विधानसभा सीटों पर जो ताजा सर्वे ओपिनियन पोल निकल कर के आया है देखा जा रहा है कि बीजेपी के खाते में यहां एक सीट जाने का अनुमान है वहीं कांग्रेस गठबंधन की बात करें तो चार सीटें जाती नजर आ रही हैं इनेलो का यहां खाता खुलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है जबकि अन्य दल की बात करें तो एक सीट जाती नजर आ रही है तो कह सकते हैं कि फरीदाबाद जिले में कांग्रेस गठबंधन को काफी ज्यादा फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है जबकि बीजेपी और अन्य दलों को यहां नुकसान का सामना करना पड़ सकता है अब बात करते हैं हरियाणा के अगले जिले अंबाला जिले के अंबाला जिले में विधानसभा की यदि हम कुल सीटों की बात करें तो यहां चार सीटें देखने को मिलती हैं आप देख सकते हैं कि अंबाला जिले से जो ताजा सर्वे ओपिनियन पोल निकल कर के आया है जो अनुमानित आंकड़े सामने निकल कर के आए हैं देखा जा रहा है कि बीजेपी के खाते में यहां दो सीट जाने का अनुमान है वहीं कांग्रेस गठबंधन की बात करते हैं तो एक सीट इनेलो की बात करें तो एक सीट जबकि अन्य दल की बात करें यानी जो छोटे-छोटे हरियाणा के अंदर दल हैं उसके खाते में यहां शून्य सीटें जाती नजर आ रही है तो कह सकते हैं कि बीजेपी को अंबाला जिले में फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है जबकि कांग्रेस को यहां नुकसान का सामना करना पड़ सकता है अब बात करते हैं हरियाणा के अगले जिले कैथल जिले की कैथल जिले में विधानसभा की कुल चार सीटें आती हैं आप देख सकते हैं कि कैथल की चार विधानसभा सीटों पर जो ताजा सर्वे ओपिनियन पोल निकल कर के आया है देखा जा रहा है कि बीजेपी के खाते में यहां एक सीट जाती नजर आ रही है वहीं कांग्रेस गठबंधन की बात करें तो दो सीट जाती नजर आ रही है इनेलो की बात करें तो शून्य सीट जबकि अन्य दल की बात करते हैं तो यहां एक सिड जाती नजर आ रही है तो कह सकते हैं कि कांग्रेस गठबंधन को यहां कैथल जिले में काफी ज्यादा फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है अब बात करते हैं इसी के साथ चरकी दादर के चरकी दादर में विधानसभा की कुल दो सीटें आती हैं आप देख सकते हैं कि चरकी दादर की दो विधानसभा सीटों का यदि हम ओपिनियन पोल देखें तो आप देख सकते हैं कि बीजेपी अन्य दल और इनेलो का यहां खाता खुलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है कह सकते हैं कि चरकी दादर की सभी दो सीटें कांग्रेस गठबंधन के खाते में जाती नजर आ रही है तो कह सकते हैं कि कांग्रेस गठबंधन को यहां काफी ज्यादा फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है अब बात करते हैं करनाल जिले की करनाल जिले में विधानसभा की कुल पांच सीटें आती हैं आप देख सकते हैं कि करनाल की सभी पांच विधानसभा सीटों का यदि हम ओपिनियन पोल देखें तो देखा जा रहा है कि बीजेपी के खाते में दो सीट जाती नजर आ रही हैं कांग्रेस की बात करें तो दो सीटें इनलो का यहां खाता खुलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है जबकि अन्य दल की बात करते हैं तो यहां एक सीट जाती नजर आ रही है तो कह सकते हैं कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच करनाल जिले में बराबरी का मुकाबला देखने को मिल सकता है जबकि एक सीट अन्य दल के खाते में जाती नजर आ रही है अब बात करते हैं इसी के साथ हरियाणा के हिसार जिले के हिसार जिले में विधानसभा की कुल सात सीटें आती हैं आप देख सकते हैं कि हिसार के सभी सात विधानसभा सीटों का यदि हम ओपिनियन पोल देखें तो देखा जा रहा है कि बीजेपी के खाते में यहां दो सीट जाती नजर आ रही हैं वहीं कांग्रेस की बात करें तो चार सीटें जाती नजर आ रही है इनेलो का यहां खाता खुलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है जबकि अन्य दल की बात करते हैं तो यहां एक सीट जाती नजर आ रही है तो कह सकते हैं कि कांग्रेस को यहां हिसार जिले में काफी ज्यादा फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है इस प्रकार हमने हरियाणा की 58 विधानसभा सीटों का ओपिनियन पोल देखा आप देख सकते हैं कि बीजेपी के खाते में 17 सीट जाती नजर आ रही है वहीं कांग्रेस की बात करें तो 30 सीटें आईएनएलडी की बात बात करें तो दो सीटें जबकि अन्य दल की बात करें तो यहां नौ सीटें जाती नजर आ रही है तो कह सकते हैं कि कांग्रेस गठबंधन को यहां लगातार फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है और पूरे ओपिनियन पोल में जरूर बने रहे और आपको पता चल जाएगा कि अबकी बार 46 सीटों के आंकड़े को पार करके कौन सी पार्टी हरियाणा के अंदर अपनी सरकार बनाने जा रही है अब बात करते हैं इसी के साथ हरियाणा के अगले जिले फतेहाबाद के फतेहाबाद जिले में विधानसभा की कुल तीन सीटें आती हैं आप देख सकते हैं कि फतेहाबाद जिले से जो ताजा सर्वे ओपिनियन पोल निकल कर के आया है देखा जा रहा है कि बीजेपी इनेलो और अन्य दल की बात करें यानी कि सभी को मिलाकर के यहां सपड़ा साफ होता नजर आ रहा है जबकि कांग्रेस की बात करें तो यहां सभी सीटें यानी कि फतेहाबाद की सभी तीन सीटें कांग्रेस के खाते में जाती नजर आ रही हैं तो कह सकते हैं कि फतेहाबाद में कांग्रेस गठबंधन को यहां काफी ज्यादा फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है जबकि बीजेपी इनेलो और अन्य दल की बात करें तो यहां सपड़ा साप होता नजर आ रहा है अब बात करते हैं इसी के साथ अगले जिले हरियाणा के भिवानी जिले के भिवानी जिले में विधानसभा की कुल चार सीटें आती हैं आप देख सकते हैं कि भिवानी की चार विधानसभा सीटों पर जो ताजा सर्वे ओपन एट पोल निकल कर के आया है देखा जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला यहां टक्कर का देखने को मिल सकता है यह कि मुकाबला बराबरी का देखने को मिल सकता है बीजेपी के खाते में भी यहां दो सीटें जाती नजर आ रही हैं वहीं कांग्रेस की बात करें तो दो सीटें जाती नजर आ रही हैं हरियाणा के अंदर इनेलो और अन्य दल का यानी कि कह सकते हैं कि भिवानी जिले में यहां खाता भी खुलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है कह सकते हैं कि यहां सपड़ा साफ होता नजर आ रहा है अब बात करते हैं हरियाणा के अगले जिले रेवाली जिले की रेवाली जिले में विधानसभा की कुल तीन सीटें आती हैं देखा जा रहा है कि रेवाली की सभी तीन सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय देखने को मिल सकता है कह सकते हैं कि बीजेपी के खाते में भी एक सीट जाती नजर आ रही है कांग्रेस के खाते में भी एक सीट सीट जबकि इनेलो की बात करें तो एक सीट जाती नजर आ रही है अनन दल का यहां खाता खुलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है तो कह सकते हैं कि रेवाली जिले में मुकाबला त्रिकोणीय और रोमांचक देखने को मिल सकता है अब बात करते हैं इसी के साथ महेंद्रगढ़ की महेंद्रगढ़ में विधानसभा की कुल चार सीटें आती हैं आप देख सकते हैं कि महेंद्रगढ़ से जो ताजा सर्वे ओपिनियन पोल निकल कर के आया है देखा जा रहा है कि महेंद्रगढ़ की चार विधानसभा सीटों में से बीजेपी के खाते में एक सीट जाती नजर आ रही है वहीं कांग्रेस की बात करते हैं तो दो सीटें इनेलो की बात करें तो शून्य सीट जबकि अन्य दल की बात करें तो यहां एक सीट जाती नजर आ रही है तो क सकते हैं कि महेंद्रगढ़ जिले में कांग्रेस को यहां फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है अब बात करते हैं हरियाणा के अगले जिले सोनीपत की सोनीपत में विधानसभा की कुल छह सीटें आती हैं देखा जा रहा है कि सोनीपत की छह विधानसभा सीटों पर जो ताजा सर्वे ओपिनियन पोल निकल कर के आया है जो अनुमानित आंकड़े सामने आए हैं देखा जा रहा है कि बीजेपी के खाते में यहां तीन सीट जाने का अनुमान है वहीं कांग्रेस की बात करें तो दो सीटें इनेलो का यहां खाता खुलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है जबकि अन्य दल की बात करते हैं तो एक सीट जाती नजर आ रही है तो कह सकते हैं कि सोनीपत जिले में बीजेपी को यहां फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है जबकि कांग्रेस को यहां थोड़े से नुकसान का सामना करना पड़ सकता है अब बात करते हैं इसी के साथ पानीपत के पानीपत जिले में विधानसभा की कुल चार सीटें आती हैं आप देख सकते हैं कि पानीपत की सभी चार विधानसभा सीटों का यदि हम ताजा ओपिनियन पोल देखें तो देखा जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला यहां भी टक्कर का देखने को मिल सकता है यह कहे कि मुकाबला बराबरी का देखने को मिल सकता है बीजेपी के खाते में भी यहां दो सीटें जाती नजर आ रही हैं वहीं कांग्रेस की बात करें तो पानीपत की दो विधानसभा सीटें जाती नजर आ रही हैं तो मुकाबला यहां भी बराबरी का देखने को मिल सकता है अब बात करते हैं हरियाणा के अगले जिले रोहतक के रोह रोहतक जिले में विधानसभा की कुल चार सीटें आती हैं आप देख सकते हैं कि रोहतक की चार विधानसभा सीटों का यदि हम ओपिनियन पोल देखें तो देखा जा रहा है कि रोहतक की चार विधानसभा सीटों में से बीजेपी की बात करें तो यहां एक सीट जाती नजर आ रही है कांग्रेस की बात करें तो यहां दो सीटें जाती नजर आ रही हैं इनलो की बात करें तो एक सीट जबकि अन्य दल की बात करते हैं तो यहां शून्य सीट जाती नजर आ रही है तो कह सकते हैं कि जो हरियाणा के अंदर छोटी क्षेत्रीय पार्टियां है उनका यहां खाता खुलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है जबकि बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस को यहां एक सीट पर बढत मिलती हुई नजर आ रही है अब बात करते हैं हरियाणा के अंतिम जिले यमुनानगर की यमुनानगर में विधानसभा की कुल चार सीटें हैं आप देख सकते हैं कि यमुनानगर से जो ताजा सर्वे ओपिनियन पोल निकल कर के आया है देखा जा रहा है कि बीजेपी के खाते में यहां एक सीट जाती नजर आ रही है कांग्रेस की बात करें तो तीन सीटें इनेलो व अन्य दल की बात करें तो यहां खाता खुलने की कोई संभावना नहीं दिख रही है तो कह सकते हैं कि यमुनानगर में भी कांग्रेस को यहां काफी ज्यादा फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है इस प्रकार हमने हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों का ओपिनियन पोल देखा आप देख सकते हैं कि जो ताजा सर्वे ओपिनियन पोल निकल कर के आया था देखा जा रहा है कि बीजेपी के खाते में यहां 28 सीटें जाने का अनुमान है वहीं कांग्रेस की बात करें तो 47 सीटें आईएनएलडी की बात करें तो चार सीट वहीं अन्य दल की बात करते हैं जो छोटे-छोटे दल हैं हरियाणा के अंदर उनके खाते में 11 सीटें जाती नजर आ रही हैं तो इस ओपिनियन पॉल के आधार पर अबकी बार हम कह सकते हैं कि कांग्रेस अपनी सरकार बना सकती है क्योंकि मैंने वीडियो के शुरू में ही आपको बताया था कि किसी भी पार्टी को हरियाणा के अंदर 46 सीटों के आंकड़े को पार करना होता है जबकि 46 सीटों के जादुई आंकड़े को पार करके कांग्रेस के खाते में 47 सीटें जाती नजर आ रही हैं तो इस ओपिनियन पोल के आधार पर अबकी बार हम कह सकते हैं कि कांग्रेस अपनी सरकार बनाने ने जा रही है और साथियों आपको क्या लगता है कि अबकी बार किसकी सरकार बनेगी और किसकी बनते देखना चाहते हैं कमेंट करके जरूर बताएं क्योंकि जनता की राय लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण होती है इसलिए अपनी कीमती राय अवश्य दें और वीडियो अच्छी लगी हो तो वीडियो को लाइक कर चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लें क्योंकि हम देश विदेश की बड़ी खबरों के साथ सभी राज्यों के ओपिनियन पोल को सबसे पहले दिखाते हैं तो सबसे पहले जानने के लिए चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लें मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में तब तक के लिए गुड बाय टेक केयर

Share your thoughts

Related Transcripts

Haryana Legislative Assembly Election 2024: who will win | Haryana Opinion Poll 2024 | BJP vs CONG thumbnail
Haryana Legislative Assembly Election 2024: who will win | Haryana Opinion Poll 2024 | BJP vs CONG

Category: News & Politics

क्या तीसरी बार बन पाएगी बीजेपी की सरकार या फिर बन पाएगी कांग्रेस की सरकार नमस्कार और आप देख रहे हैं पॉलिटिकल न्यू विचार हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 ओपिनियन पोल में आप सभी का हार्दिक स्वागत है आज हम लेकर पहुंचे हैं हरियाणा का ताजा सर्वे ओपिनियन पोल आज के इस वीडियो में हम जानने वाले हैं कि हरियाणा के अंदर किस पार्टी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है और कौन सी पार्टी को तगड़ा झटका लगता हुआ नजर आ रहा है साथ ही जानेंगे कि किस जिले में किस पार्टी... Read more

BJP नेता Live Debate में ही भड़क गए । PM MODI का बयान वायरल ।Haryana Elections। Godi Media thumbnail
BJP नेता Live Debate में ही भड़क गए । PM MODI का बयान वायरल ।Haryana Elections। Godi Media

Category: News & Politics

आप मुझे पांच हरियाणा की उपलब्धियां बताएंगे तो मैं थोड़ा सा सौभाग्यशाली होंगा ऐसा नहीं होता है क्यों जो आप बात कह रहे हैं क्या वहां पे लोगों को मुफ्त अनाज नहीं मिल रहा है क्या लोगों को मुफ्त में मका तो ये उपलब्धि है सर आपकी और क्या है पर डेवलपमेंट नहीं कर रहे वहां की स सर उपलब्ध अगर ये उपलब्धि है तो बेरोजगारी में हरियाणा नंबर वन क्यों है देखिए जो इस मैं ये आंकड़े मेरे पास में नहीं है और ना ही मैं इस विषय में कि वहां प जो बेरोजगारी नंबर वन क्यों है ये ये मेरे समझ... Read more

Haryana Assembly Elections 2024:'BJP तीसरी बार सरकार बनाने जा रही', सीएम नायब सिंह सैनी का बयान thumbnail
Haryana Assembly Elections 2024:'BJP तीसरी बार सरकार बनाने जा रही', सीएम नायब सिंह सैनी का बयान

Category: News & Politics

आज भारतीय जनता पार्टी का एक बहुत बड़ा कार्यक्रम जन आशीर्वाद रैली व झंड की ऐतिहासिक भूमि के ऊपर थी और वहां पर अन्य दलों से छोड़ कर के बड़े नेता आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं आज भारतीय जनता पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है बड़े मेंडेट के साथ जा रही है लोगों में एक बड़ा विश्वास इस डबल इंजन सरकार के प्रति बना है आदरणीय नरेंद्र मोदी जी और हरियाणा सरकार मिलकर के बिना भेदभाव के जो काम कर रही है बिना पचे बिना खर्ची के युवाओं... Read more

Haryana Elections Latest | Haryana Poll Dangal: Who Has The Edge thumbnail
Haryana Elections Latest | Haryana Poll Dangal: Who Has The Edge

Category: News & Politics

[संगीत] गुड इवनिंग लेडीज एंड जेंटलमैन यू आर वाचिंग एनडीटीवी ऑल पार्टीज इन हरियाणा हैव रिलीज ए फुल लिस्ट ऑफ़ कैंडिडेट्स फॉर द अपकमिंग असेंबली इलेक्शंस एज टुडे मार्क द लास्ट डे टू फाइल नॉमिनेशंस फॉर द पोल्स व्हिच विल बी हेल्ड इन अ सिंगल फेज ऑन द फिफ्थ ऑफ अक्टूबर ना द बीजेपी हैज नेम कैंडिडेट्स फॉर ऑल 90 सीट्स इन इट्स थर्ड एंड फाइनल लिस्ट इ इट हैज अनाउंसड रोता जांगरा जांगरा फ्रॉम सिरसा कन्वर सिंह यादव फ्रॉम महेंद्रगढ़ एंड सतीश फागना फ्रॉम फरीदाबाद एनआईटी... Read more

Decoding India's Mood, Who's Winning Maharashtra, Haryana & Jharkhand Polls? NDA Or I.N.D.I.A? thumbnail
Decoding India's Mood, Who's Winning Maharashtra, Haryana & Jharkhand Polls? NDA Or I.N.D.I.A?

Category: News & Politics

[संगीत] गुड इवनिंग लेडीज एंड जेंटलमैन द पॉलिटिकल लैंडस्केप इन द कंट्री इज चेंजिंग व्हाल द इंडिया अलायंस ऑन द वन हैंड लुक्स एक्सट्रीमली अग्रेसिव द बीजेपी एंड इट्स अलायंस पार्टनर्स लुक लाइक बिट इन अ लिंबो इवन दो इट इज एन अलायंस इन पावर बट द नेक्स्ट बिग माइलस्टोन दैट पीपल ऑफ इंडिया आर लुकिंग एट टू प्रिडिक्ट व्हाट टर्न द पॉलिटिक्स ऑफ दिस कंट्री इज गोइंग टू टेक इज द फर्थ कमिंग इलेक्शंस इलेक्शंस टू द स्टेट ऑफ झारखंड महाराष्ट्र एंड हरियाणा एंड बात सीट... Read more

Uchana में Brijendra Singh बोले, BJP-Congress में मुकाबला, बाकि को कोई नहीं पूछता Inkhabarharyana thumbnail
Uchana में Brijendra Singh बोले, BJP-Congress में मुकाबला, बाकि को कोई नहीं पूछता Inkhabarharyana

Category: News & Politics

खता तो नहीं पता लेकिन अखबारों से ही पता लगा है कि जो 2556 लोगों ने आवेदन दिया है उसम शायद 900 तो ऐसे हैं जो मेंबर भी नहीं है पार्टी के उन्होने भी प्रचा भर रखा है तो इसी चीज का संकेत है कि पार्टी बहुत अच्छी स्थिति में Read more

Union Minister Ashwini Vaishnaw unveils prototype version of Vande Bharat sleeper coach thumbnail
Union Minister Ashwini Vaishnaw unveils prototype version of Vande Bharat sleeper coach

Category: Travel & Events

वंदे भारत चेयर कार वंदे स्लीपर वंदे मेट्रो और अमृत भारत ये चार ट्रेंस के कन्फेशन ऐसे हैं जो नई डिजाइन के साथ बहुत केयर रख के बहुत ध्यान रख के बनाए गए इसमें Read more

बेअसर साबित होगी PM modi  की माफ़ी | Rahul Gandhi | Maharashtra | Congress | #dblive thumbnail
बेअसर साबित होगी PM modi की माफ़ी | Rahul Gandhi | Maharashtra | Congress | #dblive

Category: News & Politics

क्या कुछ चल रहा है महाराष्ट्र में देखिए माफी केवल शब्द नहीं है माफी जो है यह पश्चाताप यह शब्द जो है आपके हृदय परिवर्तन को दर्शाता है कि आपके हृदय को चोट लगी होई आपको लगा होगा कि हां ये ऐसा नहीं होना चाहिए था और हुआ जो अभी सुनील जी सवाल उठा रहे हैं कि क्या कार्रवाई की ये मूर्ति गिरी क्यों और मूर्ति गिरी तो उसके बाद कार्रवाई क्यों हुई क्यों नहीं हुई यह दो महत्त्वपूर्ण सवाल है नरेंद्र मोदी जी के माफी मांगने से कोई फर्क पड़ता नहीं है क्योंकि वह जो कह रहे हैं उसका कोई अर्थ... Read more

Haryana Election 2024: सुप्रिया की इस सलाह से BJP को मिलेगा फायदा ?-Supriya Shrinate |#abpnewsshorts thumbnail
Haryana Election 2024: सुप्रिया की इस सलाह से BJP को मिलेगा फायदा ?-Supriya Shrinate |#abpnewsshorts

Category: News & Politics

आपने कहा हरियाणा मैं करीब चार पाच दिन लगातार हरियाणा में प्रचार करके आ रही हूं मैं आपको एक बात लिख कर दे सकती हूं बीजेपी अगर 20 पार कर ले तो इनका अच्छा प्रदर्शन रहेगा या पार कर 20 पार कर ले तो अच्छा प्रदर्शन रहेगा नहीं और लड़ाई कांग्रेस वर्सेस बीजेपी के बीच की लड़ाई है इनके और आपके बीच की लड़ाई आप बता दीजिए आपको भी लग रहा है कि लड़ाई हरियाणा में बीजेपी वर्सेस कांग्रेस है देखिए हरियाणा वह प्रदेश है पहलवानों का जो मजबूत पहलवान होता है... Read more

Haryana Election 2024: 'हरियाणा बेरोजगारी में नंबर 1'- Supriya Shrinate | #abpnewsshorts thumbnail
Haryana Election 2024: 'हरियाणा बेरोजगारी में नंबर 1'- Supriya Shrinate | #abpnewsshorts

Category: News & Politics

हरियाणा में प्रमुख मुद्दे क्या हैं हरियाणा जहां पर एक मिनट रोमाना जी हरियाणा जहां पर फॉरेन निवेश आता था इस देश में सबसे ज्यादा एक टाइम पर हमारी सरकार में हरियाणा में पिछले 6 साल से बेरोजगारी में नंबर वन है नंबर वन है हरियाणा हरियाणा में सुसाइड के ओवरडोज ओवरडोज की वजह से ड्रग के सबसे ज्यादा मौतें पंजाब से ज्यादा हरियाणा में हो रही है यह इन्होंने हरियाणा का हाल बनाया यह हरियाणा का ह बोलने लायक नहीं और एक बात मैं और बता दूं ये किसान पर बोलेंगे कुदाल... Read more

Haryana Assembly Election 2024: Who Will win | Haryana Vidhansabha chunav opinion poll 2024 | Modi thumbnail
Haryana Assembly Election 2024: Who Will win | Haryana Vidhansabha chunav opinion poll 2024 | Modi

Category: News & Politics

नमस्कार मतरम स्वागत है दोस्तों हमारे इस youtube0 विधानसभा सीटों का ताजा सर्वे ओपनिंग पोल इस ताजा सर्वे ओपनिंग पोल में हम जानने की कोशिश करने वाले हैं कि अबकी बार हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार आखिर किस पार्टी को फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है और किस पार्टी को झटका लगता हुआ नजर आ रहा है चलिए वीडियो शुरू कर लेते हैं और देखते हैं सबसे पहला जिला उससे पहले मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं किसी भी पार्टी को सरकार... Read more

Jharkhand Assembly Chunav 2024 | Latest Opinion Polls & Survey | Rahul vs Modi | BJP vs Cong vs JMM thumbnail
Jharkhand Assembly Chunav 2024 | Latest Opinion Polls & Survey | Rahul vs Modi | BJP vs Cong vs JMM

Category: News & Politics

गुमला जिले में विधानसभा की कुल तीन सीटें आती हैं तीन विधानसभा सीटों में से इस बार भारतीय जनता पार्टी के एनडी एनडीए और जेडीओ पार्टी यानी कि नीतीश कुमार की जो पार्टी है एजे यूएस पार्टी के खाते में इस बार तीन विधानसभा सीटों में से एक सीट खाते में जाने का अनुमान है तो वहीं दूसरी पार्टी के कांग्रेस पार्टी का जो इंडिया गठबंधन है इंडिया ब्लॉक के खाते में और आरजेडी पार्टी का इनका दल जो है शामिल है और जेएमएम पार्टी यानी हेमंत सोरन की जो पार्टी इनके खाते में इस बार तीन सीट... Read more