Monkeypox: The New Global Threat After COVID-19 | History, Symptoms, and Current Status #Monkeypox

Published: Aug 22, 2024 Duration: 00:03:51 Category: News & Politics

Trending searches: new covid symptoms
मैं हूं अरमान आसिफ और आप देख रहे हैं अरमान आसिफ ऑफिशियल कोरोना के बाद अब दुनिया भर की नींद उड़ा रहा है मंकी पॉक्स हालांकि मंकी पॉक्स कोरोना जितना डेडली तो नहीं है मगर यह उनके लिए ज्यादा खतरनाक है जिनका इम्यून सिस्टम वीक है जैसे बच्चे बूढ़े और प्रेग्नेंट लेडीज इसका अभी तक कोई केस इंडिया में सामने तो नहीं आया है मगर भारत से सटे देश पाकिस्तान में अब तक इसके चार मामले देखे गए हैं भारत के सभी एयरपोर्ट को अलर्ट पर रखा गया है यहां तक कि दिल्ली के तीन अस्पतालों में मंकी पॉक्स के लिए अलग से आइसोलेशन वर्ड बनाए गए हैं आपको बता दें कि यह बीमारी 2023 में ही रिपब्लिक ऑफ कांगो में एपिडेमिक यानी महामारी घोषित कर दी गई थी मगर अब कांगो के साथ-साथ यह अदर अफ्रीकन कंट्री में फैल चुका है इस बीमारी से ज्यादातर अफ्रीकन कंट्रीज जूझ रही है अफ्रीकन कंट्री में ही यह ज्यादा फैला है आइए अब मंकी पॉक्स की हिस्ट्री जानते हैं कि इसकी शुरुआत कहां से हुई और यह कैसे हुआ यह वायरस पहली बार 1958 डेनमार्क में बंदर में पाया गया था इसके बाद इसका नाम मंकी पॉक्स रखा गया था अब इसके बारे में थोड़ा और डिटेल जानिए डेनमार्क के एक रिसर्च सेंटर में कुछ बंदरों को रखा गया था रिसर्च करने के लिए जो वहां पर बंदरों की एक कॉलोनी बनाई गई थी उनकी कॉलोनी में यह वायरस बंदरों में पाया गया था मगर अभी तक यह एक मिस्ट्री है कि य वायरस का सोर्स क्या है मतलब वायरस बंदरों में आया कहां से अब जानिए कि पहला मंकी बॉक्स का ह्यूमन केस कहां पर मिला 1970 डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में यह वायरस यानी मंकी बॉक्स एक 9 महीने के बच्चे में पाया गया था यानी पूरे दुनिया में सबसे पहला जो केस मंकी बॉक्स का था वो कांगो में मिला था यह वायरस ट्रांसमिट कैसे होता है यानी कैसे फैलता है पहला ह्यूमन टू ह्यूमन ट्रांसफर हो सकता है यानी अगर कोई मंकी पॉक्स से इफेक्टेड है तो उसके डायरेक्ट कांटेक्ट में आने से उसका वायरस दूसरे ह्यूमन बॉडी में जा सकता है दूसरा सेक्सुअल एक्टिविटी तीसरा एनिमल टू ह्यूमन मतलब अगर कोई एनिमल इफेक्टेड है वो किसी ह्यूमन को काट ले या स्क्रैच कर दे तो उससे उसका वायरस एनिमल टू ह्यूमन ट्रांसफर हो सकता है बाकी डब्लू एओ का मैंने लिंक डिस्क्रिप्शन में डाल दिया है आप वहां जाकर ओ की रिसर्च पढ़ सकते हैं वहीं मई 2022 में मंकी पॉक्स का अचानक से आउटरेज हुआ ये बहुत तेजी से यूरोप अमेरिका और छ डब्ल्यू एओ रीजन के साथ-साथ दुनिया की 110 कंट्री में मोर देन 86000 केस एंड नियर अबाउट 112 डेथ रिपोर्ट की गई और वही मंकी पॉक्स का जबसे पहला ह्यूमन केस मिला है यानी 1970 से 2024 तक इन ईयर के के गैप के बीच में छोटे-मोटे आउटब्रेक होते रहे हैं मगर इतना बड़ा आउटब्रेक आज तक नहीं हुआ जितना बड़ा 2022 में देखा गया था अब जानिए कि मंकी पॉक्स के कॉमन सिम्टम्स क्या होते हैं रशसुंदरी होती है जिनके इम्यून सिस्टम वीक होते हैं यानी बच्चे बूढ़े और प्रेगनेंट लेडी हालांकि अभी तक इसका कोई भी केस इंडिया में नहीं मिला है वहीं अगर इस तरह का कोई भी सिम्टम्स आपको नजर आता है तो डॉक्टर से जरूर कांटेक्ट करें फिलहाल के लिए इतना ही साइनिंग ऑफ फ्रॉम अरमान आसिफ ऑफिशियल

Share your thoughts