Asim Riaz की बदतमीजी पर बोली Madhurima Tuli, Madhurima Tuli reacts to Asim Riaz behaviour

हेलो गाइस आप देख रहे हैं गॉसिप टाउन और मैं हूं आपके साथ कृतिका असम रियाज जो है वो लगातार विवादों में खरे हुए हैं क्योंकि जिस तरीके से उन्होंने रोहित शेटी के शो में रोहित के सामने बदतमीजी की अभिषेक से झगड़ा किया शालीन से बहस की तो वो लगातार ना यू नो ट्रोल होते जा रहे हैं और अब ऐसे में जो एली गोनी है उन्होंने असमस को सपोर्ट किया है तो वही उनके साथ काम कर चुकी धमा तुली ने खोल दी है असम रियास की पोल असम ने रोहित को यू नो उनसे बदतमीजी की दिखाया एटीट्यूड और अब दोस्तों ने पोल खोल दी है बता दे आपको कि मधुरमा तुली ने इस पूरी लड़ाई पर अब चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने रिएक्ट किया है उन्होंने बताया किसम अचानक इतना भड़के पारस चापड़ा के पॉडकास्ट में मधुरमा तुली गेस्ट बनी यहां उन्होंने कहा यह मैटर इतना बढ़ना नहीं चाहिए था मैं इससे दूर ही रहना चाहूंगी मैं आसन के फैन से डरती नहीं हूं उसने जो किया वो सही नहीं था लेकिन मुझे लगता है लोग अपने डर से ऐसे ही डील करते हैं कहीं ना कहीं मधुरिमा का कहना है कि जो असम रियाज है मे बी उसका कोई डर था जिसकी वजह से वो ऐसे बिहेव करता नजर आ रहा था शायद वो किसी चीज से डर गया था या वो टास्क नहीं कर पाया इसलिए ऐसा रिएक्ट किया शायद वो फ्रस्ट्रेट हो गया था उसने चीजों को बढ़ाया लेकिन खत्र के खिलाड़ी ने चीजें उसके फेवर में वर्त नहीं की उसने बिग बॉस जैसी चीजें शो में की वो अभी भी यंग एंग्री मैन फेज में है और ये तमाम चीजें बहुत ज्यादा गलत है वही पारस के मुताबिक असन को प्रोवोक नहीं किया गया था उसे लगा जो बिग बॉस ने किया वो करेगा और आगे बढ़ता जाएगा लेकिन उसे समझना चाहिए कि बिग बॉस जैसा शो नहीं है खतरों के खिलाड़ी आपकी क्या राय है क्या कहना जरूर बताइए

Share your thoughts