देखो जेजे के चैप्टर 268 आ चुका है और इस चैप्टर में कंफर्म हो जाता है कि सुकना मर चुका है चैप्टर की शुरुआत में हम देखते हैं सुकना और मेगमी बात कर रहे हैं सुगना मर चुका है सुगना जिंदा नहीं है ये बस सुगना और मेगमी का सोल बात कर रहे हैं और सुगना मेगमी से ये बोलता है मैंने तेरा बॉडी ले लिया तेरे बहन को तेरे हाथों से मारा यहां तक कि तुझे जो बचाने आया उनको भी तूने रिजेक्ट कर दिया और तू अब जीना चाहता है यह सब सोर और मुझे तेरा बॉडी कंट्रोल करने दे पर मेगमी मना कर देता है और इस फ्लैशबैक के बाद हम देखते हैं सुगना मेगमी से बॉडी से अलग होके दर्द से चीख रहा है और यूजी सुना के छोटे से बचे हुए हिस्से को उठा लेता है और पहले की तरह ही यूजी सुना में तरस खाने लगता है पर सुना मरने के कगार पे आके भी अपना घमन नहीं छोड़ता और बोलता है यूजी तूने अच्छा गेम खेला मेरे साथ पर डोंट अंडर एस्टिमेटर्स समझ रहे हो इस लाइन में सुगना बोलना चाहता है यूजी मुझे अनरेस्ट बट मत कर मैं तेरे लिए एक अभिशाप हूं अगर तुम्हें ये एंडिंग पसंद नहीं आया तो मैंने खुद का एंडिंग बना के रखा है डिस्क्रिप्शन में लिंक है तुम जाकर देख सकते हो