Kashmir Supreme League | Promo | Uploading soon | Chairman KSL

Published: Aug 24, 2024 Duration: 00:01:10 Category: Sports

Trending searches: ksl
मोदी को मैं चैलेंज कर चुका हूं कोली को रोहित शर्मा को श्रीनगर लाके खिला के दिखाए जबकि हम शाहिद अफरीदी को बाबर आजम को वहां खिलाएंगे और यह पैगाम देना चाहते हैं हम पराम है कोई टेररिज्म नहीं है यहां पे दुनिया आए देखे कश्मीर सुप्रीम लीग बेसिकली है क्या और इसके पीछे क्या बैकग्राउंड है लीग है क्रिकेट की इसके पीछे बैकग्राउंड जो है कश्मीरी टैलेंट है जिसको इससे पहले कोई प्रॉपर प्लेटफार्म नहीं मिला है काफी सारा टैलेंट जो है ना छुपा हुआ है जिसको हमने निकालना है बाहर शाहिद अफरीदी ने भी आपको जॉइन किया मोईन खान ने भी बड़ी बेस्ट विशेस के हवाले से वीडियो हमने देखी तो उनके साथ क्या कलेब होगी कश्मीर सुप्रीम लीग की शायद खान अफरीदी जो है एक मशहूर और नामी ग्रामी आदमी है जिसको पूरी दुनिया जानती है हमारे लिए एजाज की बात है कि वो हमारी लीग के भी ब्रांड एंबेसडर हैं इंशाल्लाह वो बड़े एनर्जेटिक तरीके से इसमें जो है ना शामिल हो रहे हैं और मोईन खान हमारे डायरेक्टर क्रिकेट ऑपरेशंस है कश्मीर का नाम बड़ा ही सेंसिटिव है और पाकिस्तान के लिए बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंस है छोटी सी चीज भी इंटरनेशनल हाईलाइट और इंटरनेशनल अरीना में चली जाती है जो एक प्रोपेगेंडा है इंडिया का कि यह टेररिस्ट है अटू टांग है हमारा और पाकिस्तानी मकबूजा कश्मीर का वो कहते हैं पाकिस्तानी जिसे पहले भी जाक वहां खेले हैं मुजफ्फराबाद में दोबारा जाएंगे खेलेंगे हम लोग लाहौर जाते हैं खेलते हैं हम इस लीग के जरिए एक कश्मीर का साफ डमेज पूरी दुनिया को देना चाहते हैं

Share your thoughts