the World's Second-largest Diamond in Botswana.विश्व कादूसरासबसे बड़ा हीराकहा मिला? #botswanadiamond

Published: Aug 25, 2024 Duration: 00:00:59 Category: People & Blogs

Trending searches: botswana
जय हिंद दोस्तों दोस्तों पिछले दिनों अफ्रीकी देश बोत्सवाना में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हीरा मिला चित्र में आप जो देख रहे हैं यह वही हीरा है जिसे कनाडा की कंपनी ने एक कैरो खदान से निकाला है जो कि 2492 कैरेट का है दोस्तों वसे दुनिया का सबसे बड़ा हीरा सन 1905 में साउथ अफ्रीका से मिला था जो कि 3106 कैरेट का था इसे कनन डायमंड कहते हैं जो कि अब तक का सबसे बड़ा हिरा है दोस्तों बत सवाना की बात करें तो यह दुनिया के सबसे बड़े डायमंड उत्पादक देशों में से एक है दुनिया के लगभग 20 प्र हीरे का उत्पादन यही होता है और दोस्तों हीरे की बात करें तो यह प्राकृतिक रूप से पृथ्वी पर पाया जाने वाला सबसे कठोर पदार्थ है यानी हार्डेनबर्ग के अंदर काफी ज्यादा प्रेशर और टेंपरेचर होने के कारण कार्बन का क्रिस्टल धीरे-धीरे हीरा बन जाता है दोस्तों अगर हीरे को 763 डिग्री सेल्सियस पर गर्म किया जाए और खासकर ओवन में गर्म किया जाए तो दुनिया का सबसे मजबूत पदार्थ हीरा जल कर के कार्बन डाइऑक्साइड में बदल जाता है और बर्तन में बिल्कुल भी हीरे की राख नहीं बजती

Share your thoughts