Sunita Williams stuck in space (ISS)_Boeing starliner crisis #iss #internationalspacestation
Published: Sep 02, 2024
Duration: 00:01:00
Category: People & Blogs
Trending searches: boeing starliner
नासा एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स और बैरी विलमोर इस समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फंसे हुए हैं वे बोइंग स्टार लाइनर स्पेसक्राफ्ट से आईएसएस पर पहुंचे थे जो कि बोइंग का पहला क्रूड मिशन था और प्लान के अनुसार दोनों एस्ट्रोनॉट्स को एक हफ्ते बाद ही अर्थ पर वापस लौटना था लेकिन स्टार लाइनर स्पेसक्राफ्ट के प्रोपल्शन सिस्टम में हीलियम लीक्स और थ्रस्टर इश्यूज की वजह से इसकी आईएसएस पर डॉकिंग में एक घंटे देरी हुई और आखिरकार 6 जून 2024 को स्टार लाइनर ने आईएसएस के साथ डॉक किया डॉकिंग के बाद स्टार लाइनर के थ्रस्टर्स इश्यूज और हीलियम क्स की समस्या और भी ज्यादा गंभीर हो गई और नासा को उनके रिटर्न प्लान को पोस्टपोन करना पड़ा अब दोनों एस्ट्रोनॉट्स फरवरी 2025 तक आईएसएस पर रहेंगे आईएसएस पर माइक्रो ग्रेविटी में लंबे समय तक रहने से एस्ट्रोनॉट्स की सेहत पर कई गंभीर चुनौतियां आ सकती हैं जैसे फ्लूइड इंबैलेंस मसल और बोन मास का तेजी से घट जाना और रेडिएशन एक्सपोजर से जुड़ी समस्याएं हालांकि दोनों एस्ट्रोनॉट्स अत्यधिक अनुभवी हैं और इन चुनौतियों का सफलता पूर्वक सामना करने की क्षमता रखते हैं नासा ने अब स्पेस एक ड्रैगन कैप्सूल से उनकी सुरक्षित वापसी का प्लान बनाया है