Eneephlitis Lethargic| सब लोग मूर्ती बन ग‌ए| Facts in Hindi| #shorts #sciencefacts #facts

क्या हो अगर इंसान सोते-सोते मर जाए इंसेफलाइटिस लेथार्जिका या कहें स्लीपिंग सिकनेस एक ऐसी बीमारी थी जो इंसानों के दिमाग पर असर करती थी और इस बीमारी से इंसान मूर्ति की तरह बन जाता था जिसमें वह ना तो कुछ बोल पाता था ना ही हिल पाता था यह बीमारी 1915 से 1926 के बीच पूरे दुनिया में फैल गई थी ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि इससे 10 लाख से ज्यादा लोग ग्रसित हुए थे जिनमें से लगभग 5 लाख लोगों की मौत हो गई थी और बचे हुए लोगों में भी ज्यादा लोग पहले की तरह स्वस्थ नहीं हो पाए वैज्ञानिकों द्वारा इसके फैलने का कारण जानने के लिए बहुत से रिसर्च किए गए लेकिन इसका कारण कभी पता नहीं चल पाया

Share your thoughts