Afghanistan vs New Zealand Day 3 Called off too | Noida | Poor Planning from Afghanistan Board |

Published: Sep 10, 2024 Duration: 00:06:46 Category: Sports

Trending searches: afghanistan
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के दरमियान जो एक वाहिद टेस्ट मैच होना था या होना है नोएडा में उसका तीसरे दिन भी खेल नहीं हो सका कभी बारिश हो जाती है बारिश रुक जाए तो ग्राउंड इस काबिल नहीं है कि वह टाइम से सूखे और इस टाइम अफगानिस्तान के जो मेजॉरिटी के लोग हैं वह ब्लेम कर रहे हैं इंडिया को वह ब्लेम कर रहे हैं नोएडा के ग्राउंड की मैनेजमेंट को जबकि मैं आपको क्लियर बताना चाहता हूं इसमें इंडिया का कहीं पर कोई कसूर ही नहीं है कसूर सबसे पहले पता किसका है अफगानिस्तान का आप कब तक दूसरों के घर में जाकर खेलेंगे आई लव अफगानिस्तान क्रिकेट लेकिन अब आपको स्टेप उठाने हैं अब आपको काम शुरू करना है बेबी स्टेप्स लेने पड़ेंगे टीम्स को इनवाइट करने के लिए अफगानिस्तान के अंदर अगर मैं यह कह सकता हूं तो आप क्यों नहीं कह सकते देखें अफगानिस्तान के लोगों को समझाने के लिए य बा बात कर रहा हूं अगर अफगानिस्तान की टीम इंडिया में जाकर खेल रही है ना तो इंडिया या शारजा में जब आपकी टीम जाकर खेलती है कोई भी आपको फ्री में ग्राउंड नहीं देता आप हमेशा उस ग्राउंड को रेंट करते हैं जैसे पाकिस्तान यूएई में क्रिकेट खेलती थी पाकिस्तान तकरीबन एक दिन का एक लाख यूएस डॉलर रेंट देती थी यूएई में खेलने का या अबू धाबी को या दुबई को जो कि इस टाइम तकरीबन कोई पौ करोड़ बनता है इसी तरह अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी जबल नाव में खेलता है या नोएडा में इन्होंने आयरलैंड के अगेंस्ट खेला था या जब यह शारजा में कहीं पर भी यह खेलते हैं यह रेंट पे करते हैं अभी बीसीसीआई का डोमेस्टिक स्ट्रक्चर सारा ऑन है डोमेस्टिक सीजन सारा ऑन है वो डोमेस्टिक स्ट्रक्चर उनका इतना मजबूत है कि वो कंप्रोमाइज नहीं करते नहीं कर करना भी नहीं चाहिए उनका धरा धुन अवेलेबल नहीं था जिसको अफगानिस्तान कंसीडर करना चाह रहा था उनका लखनऊ अवेलेबल नहीं था उनका नोएडा अवेलेबल था और ऐसे ही न्यूजीलैंड ने हामी नहीं भर ली न्यूजीलैंड की एक लिगेशन टीम यहां पर आई नोएडा में उन्होंने ग्राउंड को अप्रूव किया कि हां यार ठीक है लेकिन मसून की बारिशें और ड्रेनेज सिस्टम वगैरह वगैरह ग्राउंड टोटल कोलप्पन आप जब किसी दूसरे पर डिपेंड कर रहे हैं तो कोई दूसरा आपको कितना बचा लेगा एट द एंड ऑफ द डे अगर इंडिया और अफगानिस्तान आपस में मैच खेल रहे हैं तो इंडिया तो पूरी कोशिश करेगा ना कि अफगानिस्तान को हम वन साइडेड हैरान है हर कोई अपना अपना देखता है आप कब तक फेवर लेंगे दूसरे से आपको अब इस सारे कोलैब से सीख के ये जो टेस्ट मैच जो कि लग नहीं रहा कि बाकी दो दिन भी इसके कोई हमें एक्शन देखने को मिलेगा लेकिन अगर मिल भी जाए देखने को तो कितना को मिल जाएगा दो दिन में क्या हो जाएगा तो वह जो एक हिस्टोरिक टेस्ट मैच था मेरा ख्याल है टेस्ट का कोई 124 वा वेन्यू बन रहा था नोएडा न्यूजीलैंड अफगानिस्तान का पहला टेस्ट मैच हिस्ट्री का सारा कुछ फर्ग हो गया बेहतर प्लानिंग होनी चाहिए थी मैं यह बिल्कुल नहीं कह रहा कि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान के अंदर होस्ट करती वो तो अभी पॉसिबल ही नहीं है लेकिन अफगानिस्तान के स्टेप भी तो नजर नहीं ना आ रहे उस तरफ जाने के यह जो बड़ा मुश्किल लफ्ज है स्पंग जीजा यह जो आपकी एक लीग होती है मेरे लिए बड़ा मुश्किल वर्ड है अगर मैं गलत बोल रहा हूं तो आई एम सॉरी मुझे आप ठीक कर सकते हैं कमेंट बॉक्स में इसकी प्रोनंसिएशन बता के ये जो आप स्पंज गीजा लीग होती है इसमें मैंने अक्सर देखा है फॉरेन कमेंटेटर भी आते हैं कोई तीन चार आपको फॉरेन प्लेयर भी खेलते नजर आते हैं क्यों आप उनको पैसे देते हैं तो यही आपको शुरू में करना पड़ेगा जब पाकिस्तान पर वह अनफॉर्चूनेटली तो जब 2015 में जिंबाब्वे की टीम आई तो हर प्लेयर को 5 पाज डलर दिए गए थे बा क्रिकेट बोर्ड की तरफ से यह छोटे-छोटे स्टेप होते हैं अनफॉर्चूनेटली जो आपको लेने पड़ते हैं दुनिया का कॉन्फिडेंस बहाल करने के लिए तो अफगानिस्तान का मुझे कोई स्टेप नजर नहीं आ रहा कि अफगानिस्तान में क्रिकेट आ जाए देखें नोएडा में बारिश हो गई मैच नहीं हो सका इंडिया को ना उसका कोई फायदा है ना उसका कोई नुकसान है आपका मैच था और आप जब किसी दूसरे के घर जाकर खेलते हैं तो दूसरा कितन को कितन आपकी प्रवाह कर लेगा आपने तो बल्कि उनको को पैसे भी दे दिए रेंट के वो तो पैसे भी खा गए आपके मैच आपका फिर नहीं हुआ अगेन इंडिया का कोई कसूर नहीं है इसमें कसूर आपका है कि आप अब ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड जैसी टीमों को टफ टाइम देना शुरू कर दिया आपने आपने पाकिस्तान को सरधर आना शुरू कर द है श्रीलंका बांग्लादेश को भी आप टफ टाइम देते हैं आप अभी तक उस तरफ जा ही नहीं पा रहे कि हम इन टीम्स को अपने पास इनवाइट करें यूएई में गर्मी बड़ी थी तो कितन को गर्मी थी यार मतलब मैं आपको बताऊं यह सितंबर चल रहा है ना सितंबर में ही मैंने पाकिस्तान वेस्ट इंडीज की सीरीज थी है पाकिस्तान श्रीलंका की सीरीज थी मैंने अबू धाबी में कवर की हुई है टेस्ट मैच पाकिस्तान श्रीलंका था शायद सुबह 8:30 बजे खड़े होक हम टेस्ट मैच में काम करते थे ग्राउंड में इतनी भी कोई गर्मी नहीं होती और जब बहुत ज्यादा गर्मी होती है जो कि इस टाइम है यूएई में तो उसके तरीका का होते हैं मुझे याद है वो पाकिस्तान श्रीलंका की सीरीज थी फिर उसके बाद पाकिस्तान वेस्ट इंडीज भी थी कुछ ऐसा सीन था यूएई में सितंबर अक्टूबर की बात है यही गर्मी वाला सीजन था टेस्ट मैच में अबू धाबी में टेस्ट मैच था जिसने वो रंगना हेरत ने तबाही मचा दी थी उसमें हर तीन ओवर के बाद ड्रिंक ब्रेक होती थी हर तीन ओवर के बाद प्लेयर की एनर्जी बूस्ट अप तरीके बड़े होते हैं यार आप ऐसे वन्यू पर चले गए जो मतलब शायद इंटरनेशनल क्रिकेट के काबिल नहीं है अगेन कसूर नोएडा का नहीं है कसूर इंडिया का नहीं है कसूर आपका है आप क्यों दूसरों को मौका दे रहे हैं कि आप यू नो बड़ा अफसोस हो रहा है मुझे यार ये आई वाज रियली लुकिंग फॉरवर्ड टू दिस मैच और नोएडा में दिल्ली से बड़े लोगों ने ट्रेवल करना था यार पहले मुझे पता नहीं था कि दिल्ली नोएडा का कितना डिफरेंस है मुझे लोगों ने बताया कि ये पासपास ही है तो दिल्ली से बड़े लोगों ने जाना था मैच देखने अगेन आप जो इंडिया को ब्लेम कर रहे हैं आप इंडिया को ब्लेम ना करें आप अफगानिस्तान अपने आप को ब्लेम करें कि आपकी डायरेक्शन अभी तक उस तरफ क्यों नहीं गई कि यार हमारा अपना कोई ग्राउंड होना चाहिए हमने आहिस्ता आहिस्ता अब वो डेंस पैदा करना है एंड बिलीव मी जब आपकी क्रिकेट टीम अच्छा खेलना शुरू कर दे ना इंटरनेशनल फ्रेटरनिटी में वैसे ही आपके बारे में अच्छी बातें होना शुरू हो जाती है कि चलो यार इनको विजिट करते हैं तो कसूर इसमें सिर्फ अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का और किसी का नहीं है

Share your thoughts