Pakistan vs Bangladesh: Which 2nd player will be dropped after Shaheen Afridi | Weather report

पाकिस्तान और बांग्लादेश के दरमियान सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच कल 30 अगस्त से रावलपिंडी में शुरू होगा इस मैच के हवाले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने 12 प्लेयर्स का तो ऐलान कर दिया है लेकिन अहम चीज यह है कि इनमें से कौन से 11 खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे और किन प्लेयर के साथ ज्यादती होती हुई दिखाई दे रही है और इसके साथ-साथ सबसे जो अहम बात है वह यह कि क्या रावलपिंडी का जो वेदर है यह मैच मुकम्मल होने की इजाजत देगा क्या पाकिस्तान को तारीखी जो शिकस्त है पाकिस्तान को तारीख में पहली बार जो शिकस्त से बचने की कोशिश है क्या पाकिस्तान टीम उसमें कामयाब हो सकेगी यह वह चीजें हैं जो कि डिस्कस करनी है आज अगर बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हसबे तव को प्लेइंग 11 के बजय 12 प्लेयर्स के नामों का ऐलान किया है जिनमें शाहीन शाह अफरीदी को ड्रॉप कर दिया गया है शाहिन शह अफरीदी को ड्रॉप करने के हवाले से ऑलरेडी माइंड बना हुआ था जेसन गिलेस्पी सीरीज के आगाज से बहुत पहले कह चुके थे कि चूंकि उनके यहां बच्चे की विलादत का इमकान है इसलिए शायद वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज ना खेल सके लेकिन क्योंकि शाहिन शह अफरीदी ने आज खुद दस्तयाब का ऐलान कर दिया था और दौरान टेस्ट ही वह बाप बने लेकिन अब उन्हें दूसरे टेस्ट में से ड्रॉप कर दिया गया है एक तो यह कि जब से वह उनका कम बैक हुआ है तो टेस्ट फॉर्मेट में उनकी कारक दगी मास वाय आखिरी टेस्ट मैच के दौरा ऑस्ट्रेलिया में इस मैच में तो नहीं इससे पिछले में वरना उनकी कारक दगी ज्यादा बेहतर नहीं रही है 10 टेस्ट इनिंग्स में सिर्फ 16 विकट हासिल की है और जो गुस्ता मैच में विकट हासिल की वो आख जो बांग्लादेश की इनिंग्स के आखिरी पांच ओवर्स हैं उस दौरान हासिल की थी यानी कि ज्यादा यूजफुल विकेट नहीं थी और दूसरी अहम बात यह है कि शाहीन शह अफरीदी का जो रवैया है जैसा कि शान मसूद के साथ सोशल मीडिया पर आपने वीडियो देखी होगी उसके हवाले से भी मसला मौजूद है तो इसलिए भी शाहिन शाह अफरीदी को ड्रॉप कर दिया गया है अब आते हैं कि पाकिस्तान की बैटिंग लाइन में ना ही बाबर आजम टेस्ट फॉर्मेट में परफॉर्मेंस दे रहे हैं ना ही शान मसूद परफॉर्मेंस दे रहे हैं लेकिन दोनों पाकिस्तान टीम में मौजूद हैं उसकी वजह यह के बाबर आजम का नाम है शान मसूद कैप्टन है तो इस लिहाज से देखा जाए तो मोहम्मद हुरैरा के साथ किसी हद तक कहा जा सकता है कि ज्यादती हो रही है मोहम्मद हुरैरा को लाजब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मौका देना चाहिए था कामरान गुलाम का मौका देना बनता था लेकिन पाकिस्तान की टीम मैनेजमेंट ने ऐसा नहीं किया अब आते हैं पाकिस्तान के 12 खिलाड़ी कौन से होंगे फिर हम जायजा लेते हैं कि इनमें से किस खिलाड़ी को ड्रॉप किया जाएगा उनकी परफॉर्मेंस की बात करेंगे उसके बाद आखिर में वेदर की जिन 12 प्लेयर्स के नामों का ऐलान हुआ है इनमें शान मसूद कैप्टन वाइस कैप्टन साउद शकील फिर इबरार अहमद मोहम्मद अली सलमान अली आगा समम अयूब और उसके साथ-साथ बाबर आजम मीर हमजा मोहम्मद रिजवान अब्दुल्ला शफीक नसीम शाह और खुरम शहजाद अब इस 12 प्लेयर्स को देखते हुए बा आसानी कहा जा सकता है कि पाकिस्तान की जो बैटिंग लाइन है वह कमो बेज फाइनलाइज है अलबत्ता जो पाकिस्तान के बलर हैं उनके ऊपर बात की जा सकती है शाहिन शह अफरीदी की जगह तो सीधे आ रहे हैं इबरार अहमद और उसके अलावा जो फास्ट बॉलर हैं उनमें मुकाबला है अगर हम मोहम्मद अली की बात करें तो ओवरऑल उनकी परफॉर्मेंस मिलीजुली रही है रावलपिंडी टेस्ट में जब उन्हें डेब्यू कराया गया था इंग्लैंड खिलाफ दोनों इनिंग्स में दो-दो विकेट हासिल की फिर अगले मैच में दोनों टेस्ट इनिंग्स में मुल्तान में कोई विकेट हासिल नहीं कर सके थे और अब रावलपिंडी टेस्ट मैच में उन्हें जि बॉलिंग कराने का मौका मिला तो दो विकेट हासिल की बहुत ज्यादा आउट क्लास परफॉर्मेंस नहीं है और उसके साथ-साथ मीर हमजा गो के उनका आगाज बहुत भयानक था करियर की पहली पांच टेस्ट इनिंग्स में सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके थे और सिडनी टेस्ट जो कि उनका आखिरी टेस्ट मेंच साबित हुआ उसकी पहली इनिंग्स में विकेट मिली दूसरी इनिंग में विकेट लेस रहे अलबत्ता उससे पहले मिलबर्न टेस्ट मैच में आखरी इनिंग्स में चार और पहली इनिंग्स में दो विकेट हासिल करने में कामयाब रहे थे है तो उनकी ओवरऑल कार कर्दगी मिलीजुली है पहले से बेहतर जरूर हो रहे हैं लेकिन ओवरऑल उनके टेस्ट करियर की जो एवरेज है 45 रन फ्री विकेट है जो कि बहुत ज्यादा महंगी है इसकी वजह से मीर हमजा को भी आउट क्लास बॉलर नहीं कहा जा सकता उसके बाद आते हैं खुरम शहजाद ठीक है वो भी आउट क्लास परफॉर्मेंस नहीं दे सके हैं लेकिन हर इनिंग्स में कम से कम अपना इंपैक्ट छोड़ा है उन्हें पर्थ टेस्ट मैच में मौका दिया गया था डेब्यू कराया गया था पहली इंग्स में दो दूसरी इनिंग्स में तीन विकट हासिल की जबकि हालिया रावलपिंडी टेस्ट मैच में भी वह दो विकट हासिल करने में कामयाब रहे एक इनिंग्स में मजम तौर पर 31 की उनकी एवरेज है तो इस लिहाज से कहा जा सकता है कि शायद खुरम शहजाद को ड्रॉप नहीं किया जाएगा और मीर हमजा को अगर चांस दिया भी गया तो उसके लिए शायद मोहम्मद अली को बाहर बिठाना पड़े तो यह इस सरत हाल में तो यही ज्यादा लग रहा है कि मोहम्मद अली बहर बैठेंगे या फिर ज्यादा से ज्यादा खुरम शहजाद मीर हमजा को शायद मौका दिया जाएगा लेकिन मेरे ख्याल में मीर हमजा की कारक दगी वैसे तो थोड़ी पीछे है लेकिन लेफ्ट आर्म चूंकि शाहीन अफरीदी नहीं खेल रहे तो इसलिए लेफ्ट आर्म प्रेसर के तौर पर मीर हमजा को टीम में लाजमा लिया जाएगा जो मुझे लग रहा है अब आते हैं वेदर की जानिब आज इस्लामाबाद रावलपिंडी में बारिश हो रही है कल हसबे तव को जिस तरह गुजर्ता मैच हुआ था ग्राउंड गीला होने की वजह से मैच भी ताखी का शिकार हो सकता है यानी कि आगाज टास भी खीर का शिकार हो सकती है और उसके साथ-साथ यह है कि कल पूरे दिन में 74 फ बारिश का इमकान है कल का पूरा दिन बारिश की नजर होने का भी इमकान है तो यह पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी बैड न्यूज़ इसलिए है कि पाकिस्तान को यह जो टेस्ट मैच है यह जीतना हर हाल में है वरना पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाएगी पाकिस्तान को तारीख में पहली बार बांग्लादेश के हाथों किसी टेस्ट सीरीज में शिकस्त का सामना करना पड़ेगा अब आते हैं अगला दिन उसमें सिर्फ 3 फीसद इमकान है बारिश का और तीसरे दिन यानी के यकम सितंबर को इतवार को भी सिर्फ 3 फीसद इमकान है बारिश का तो इसलिए कम से कम दूसरा और तीसरा दिन यह तो खेल होगा उसके बाद आगे फिर बारिश आ रही है मंडे को यानी कि जो मेज का चौथा दिन होगा 48 फ इमकान जाहिर किया गया है बारिश का और आखिरी दिन भी 64 फीस बारिश का इमकान है और यह जो वेदर रिपोर्ट है ये ज्यादा बेहतर नहीं है इसको देखकर कहा जा सकता है कि पाकिस्तान टीम को आखरी टेस्ट मैच में ना सिर्फ बांग्लादेश के प्लेयर्स का मुकाबला करना है बल्कि वेदर का भी मुकाबला करना है वेदर से भी लड़ना है उसके मुताबिक अपनी पॉलिसी तैयार करनी है तो इस लिहाज से देखा जाए तो दूसरा टेस्ट मैच पाकिस्तान के लिए बहुत ज्यादा एक मुश्किल टास्क बन चुका है खास तौर पर वेदर की वजह से भी और पहला टेस्ट मैच हारने की वजह से जो पाकिस्तान टीम का मोराल डाउन है है दूसरी जानिब बांग्लादेश का मोराल हाई है तो इसका भी इंपैक्ट पड़ेगा और पाकिस्तान के बहुत सारे प्लेयर्स खास तौर पर कप्तान शान मसूद अब्दुल्ला शफीक बाबर आजम इनकी बैटिंग के ऊपर सवाल या निशान मौजूद है इनकी कारक दगी में या तो तस सुल नहीं है या फिर कोई बड़ी इनिंग्स खास तौर पर 2023 से वो नहीं खेल सके तो इसकी वजह से इन बैटर्स को भी परफॉर्मेंस देनी है और अगर बॉलर्स की बात करें तो पाकिस्तान के बॉलर्स ने जिस तरह गुस्ता रावलपिंडी टेस्ट में में मायूस किया तो उसकी वजह से भी हमारा जो पेस अटैक है उसके ऊपर एतमाद कम होता हुआ दिखाई दे रहा है तो इसलिए पाकिस्तान के पेसर्स को इस टेस्ट मैच में अपनी अहमियत को अपनी क्लास को साबित करना है खास तौर पर वो प्लेयर जिनकी परफॉर्मेंस में तस सुल नहीं है नसीम शाह का कम बैक हुआ है और उसके साथ-साथ मीर हमजा ज्यादा अच्छा इंपैक्ट नहीं डाल सके हैं मोहम्मद अली और खुरम शहजाद अभी तक मामूली या ऑर्डिनरी बॉलर साबित हुए हैं आउट क्लास बॉलर साबित नहीं हुए हैं तो इन तमाम पैसर को परफॉर्मेंस देनी है और देखना होगा कि इबरार अहमद के इस मैच में जब उनकी वापसी होती है तो उनकी कारक दगी कैसी रहती है इससे पहले वह जो उनका डेब्यू हुआ था या उससे पहले जितनी होम कंडीशन में मैचेस खेले हैं या फिर श्रीलंका में खेले हैं एशिया में बराल उन्होंने अच्छी परफॉर्मेंस दी हुई है इसलिए पाकिस्तान की बॉलिंग लाइन से जो ज्यादा उम्मीदें हैं वो इबरार अहमद से हैं बैटिंग में साउथ शकील मोहम्मद रिजवान से तो उम्मीदें है ही हैं इसके साथ-साथ बाबर आजम शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक के ऊपर भी प्रेशर है कि वह परफॉर्म करें और मेरे ख्याल में पाकिस्तान को यह मैच जीतने के लिए जो प्रेशर होगा वह एक अलग चीज है तो इन तमाम चैलेंज से निपटना है अब देखना यह है कि पाकिस्तान टीम इस मैच में कैसी परफॉर्मेंस देती है

Share your thoughts

Related Transcripts

Abdul Samad Extra-ordinary batter or fluke | As opener to 7th Number batter thumbnail
Abdul Samad Extra-ordinary batter or fluke | As opener to 7th Number batter

Category: Sports

चैंपियंस कप 2024 के इब्तिदा मैच में मारखोर के बल्लेबाज अब्दुल समद खान ने शानदार बैटिंग की 22 गेंदों पर ना सिर्फ 50 मुकम्मल की बल्कि मजम तौर पर 25 गेंदें खेली और 248 के स्ट्राइक रेट से 62 रंस की शानदार इनिंग्स ली 248 उनका स्ट्राइक रेट रहा इस इनिस के बाद अब्दुल समद के बारे में सोशल मीडिया पर बात हो रही है चैनल्स पर बात हो रही है मुब सरीन बात कर रहे हैं कि अगर इस तरह का जरे मिजाज खिलाड़ी पाकिस्तान के पास था तो पहले मंजर आम पर क्यों... Read more

BANGLADESH CREATED HISTORY| PAK vs BAN:2nd Test | #shorts #ytshorts #pakvsban #meme thumbnail
BANGLADESH CREATED HISTORY| PAK vs BAN:2nd Test | #shorts #ytshorts #pakvsban #meme

Category: Sports

अपने होम कंडीशन में इनिंग डिक्लेयर करने के बाद 10 विकेट से मैच हारना से शर्म की बात तो कुछ हो भी नहीं सकती है बट उसके बाद उनके कोच ने आके बोला अजर महमूद कोच है ना आम नॉट रंग बलिंग को अर महमूद असिस्टेंट कोच है उन्होने बोला कि हमसे पिच रीड करने में गलती नहीं हुई है जैसा हमने पिच रीड किया पिच उसके अपोजिट खेल ग जमीन के मामले में पाकिस्तान वैसे ही कच्चा रहा है बात समझाओ हमसे पिच रीड करने में गलती नहीं करी हमने जैसा पिच रीड किया... Read more

Will Sharjeel Khan & Amir be back in ODIs 🛑 Big changes plan for England series thumbnail
Will Sharjeel Khan & Amir be back in ODIs 🛑 Big changes plan for England series

Category: Sports

मोसन नकवी की सर्जरी का सभी इंतजार कर रहे हैं लगता ऐसा है कि मोसन नकवी की जो सर्जरी है यह एक मजाक बनकर रह गई है लेकिन अब इतरात आ रही है कि शाहीन अफरीदी को जिस तरह रावलपिंडी टेस्ट मैच से कराची से बुलाकर फिर वापस भेजा गया कराची और नसीम शाह को भी ड्रॉप किया गया तो अब इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़ी चेंजिंग आ सकती हैं और कप्तान के हवाले से भी अपडेट है वह भी आप के साथ शेयर करनी है और इसके साथ-साथ राशिद लतीफ... Read more

BANGLADESH THRASHED PAKISTAN| HISTORIC WIN FOR BANGLADESH| PAK vs BAN: 2nd TEST| #shorts #ytshorts thumbnail
BANGLADESH THRASHED PAKISTAN| HISTORIC WIN FOR BANGLADESH| PAK vs BAN: 2nd TEST| #shorts #ytshorts

Category: Sports

मतलब मुझे तो पर्सनली ऐसा लगता है क्या आप सबको ऐसा लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम जो अभी सेलेक्ट हो रही है वो टीम सोशल मीडिया प बन रही है राद देन बी डन डोमेस्टिक परफॉर्मेंसेस क्या आपको भी ऐसा लगता है क्योंकि प्लेयर्स जो सेलेक्ट नहीं होते वो जाते हैं सोशल मीडिया और उनके टीवी शोज पे जाके गालियां देते हैं और थोड़े दिन बाद वो टीम में आ जाते ये 100% सही बात है ना कि अगर मोहम्मद हैरिस टी20 वर्ल्ड कप में सिलेक्ट नहीं हुआ इंस्टेड ऑफ कोई वो आजम खान सिलेक्ट हो गया... Read more

PAKISTAN VS BANGLADESH | PAKISTAN VS BANGLADESH 1ST TEST MACTH BANGLDESH WIN | SPORTS NEWS thumbnail
PAKISTAN VS BANGLADESH | PAKISTAN VS BANGLADESH 1ST TEST MACTH BANGLDESH WIN | SPORTS NEWS

Category: News & Politics

बिस्मिल्लाह रहमान रहीम अस्सलाम वालेकुम दोस्तों नान बांग्लादेश की क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर है और पहला टेस्ट मैच भी जीत चुकी है जहां पर बांग्लादेश को तारीखी जीत मिली है वहीं पर अगर हम पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तारीखी शिकस्त का सामना करना पड़ा है लेकिन जिस तरह आप लोगों ने थंबनेल के ऊपर भी देखा होगा कि पाकिस्तान हार कर भी जीत गया वह इस तरह से है कि बहुत अरसे के बाद या आप लोग यह कह ले कि जब से बांग्लादेश पाकिस्तान... Read more

WTC Final की Race में कौन आगे, Pakistan Vs Bangladesh के बाद नया समीकरण | Points Table | India thumbnail
WTC Final की Race में कौन आगे, Pakistan Vs Bangladesh के बाद नया समीकरण | Points Table | India

Category: Sports

आप सभी को बड़ी बेसब्र से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का इंतजार है पाकिस्तान को बांग्लादेश ने हरा दिया है दो टेस्ट मैचों की सीरीज में और अब आप सब यह जानना चाहेंगे कि डब्लूटीसी के फाइनल में वह कौन-कौन सी दो टीमें खेलती हुए नजर आएंगे और इस मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल क्या है समीकरण क्या है यह सब जानना चाहेंगे और साथ ही मैं आपको बता दूं कि पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद एक टीम पक्की हो गई और अब सिर्फ चार टी टीम में एक जगह... Read more

PAK vs BAN: Bangladesh ने Rawalpindi Test में Pakistan को हराया #shorts9 #shorts thumbnail
PAK vs BAN: Bangladesh ने Rawalpindi Test में Pakistan को हराया #shorts9 #shorts

Category: Sports

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज की जब शुरुआत हुई तो किसी ने नहीं सोचा था कि इसका अंजाम ऐसा होगा जैसा देखने को मिला है शायद ही किसी ने सोचा होगा कि बांगलादेश जिसने पहले कभी पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच नहीं जीता वो पूरी सीरीज जीत लेगी वो भी पाकिस्तानियों की अपनी ही जमीन पर लेकिन हुआ बिल्कुल ऐसा ही है 21 अगस्त से जो दो टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई थी वो 3 सितंबर तक अपने आखिरी मुकाम पर पहुंचने के बाद पूरी तरीके से बांग्लादेश की झोली में है बांग्लादेश... Read more

😳1st time in Bangladesh cricket history | Bangladesh cricket itihas me pahli Baar | 🔥Pak Vs bang thumbnail
😳1st time in Bangladesh cricket history | Bangladesh cricket itihas me pahli Baar | 🔥Pak Vs bang

Category: Sports

बांग्लादेश ने पहली बार टेस्ट में पाकिस्तान को हराया पहले मैच में 10 विकेट से धोया बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में पहली बार मात दी है बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में पांचवें दिन जीत के लिए 30 रनों की जरूरत थी और टीम ने बिना विकेट गवाए मैच अपने नाम किया इससे पहले बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 12 मैच गवाए थे बांग्लादेश ने शनिवार को पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया है नजमुल हुसैन के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की टीम ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान... Read more

USAMA MIR ONLY PAKISTANI TO PLAY BBL-2024/25 | Goonj Sports thumbnail
USAMA MIR ONLY PAKISTANI TO PLAY BBL-2024/25 | Goonj Sports

Category: Sports

The drafts for australia's big bash league concluded with only one pakistani player that is usama meir being selected usama alex spinner was picked by mbour stars in the third round making him the only representative from pakistan despite 69 men and 11 women pakistani cricketers being nominated no woman... Read more

Michael vaughan statement on pakistan | pakistan vs bangladesh | Pak media Angry | Cricket news thumbnail
Michael vaughan statement on pakistan | pakistan vs bangladesh | Pak media Angry | Cricket news

Category: Sports

[संगीत] सलाम वालेकुम नाजरीन पाकिस्तान क्रिकेट इस वक्त वाकई बड़ी मुश्किल में है तारीखी शिकस्त पर माइकल वान भी बोल उठे नाजरीन पाकिस्तान और बांग्लादेश सीरीज का दूसरा मैच कब और कहां खेला जाएगा मुकम्मल तफसी जानने के लिए वीडियो को लाइक कर दें चैनल को सब्सक्राइब और बेल आइकन को हिट करना ना भूले ताकि हर आने वाली नई अपडेट आप तक पहुंच सके नाजरीन पहले आपको बताते हैं साबिक इंग्लिश कमेंटेटर कप्तान माइकल वान ने भी पाकिस्तान के बांग्लादेश के खिलाफ तारीखी शिकस्त... Read more

Pakistan lost the first test. pak vs ban. PJ VIRAT #shorts thumbnail
Pakistan lost the first test. pak vs ban. PJ VIRAT #shorts

Category: Sports

सो गाइज हमें पाकिस्तान की असली औकात तो देखने को मिल ही गई है मतलब यार 450 पहली इनिंग में बनाने के बाद चार इनिंग तक मैच को ले जाना और वोह भी इतनी बुरी तरह से हार जाना और फिर यह बोलते हैं कि हम बाबा आजम वाले हैं हम पाकिस्तान वाले हैं इंडिया से बहुत अच्छा खेलते हैं चैंपियंस ट्रॉफी जीतेंगे अरे घंटा गजब बेइज्जती है यार Read more

You Let Us Down | Dark Moment For Pakistan Cricket | Pak Vs Ban Test | Ramiz Speaks thumbnail
You Let Us Down | Dark Moment For Pakistan Cricket | Pak Vs Ban Test | Ramiz Speaks

Category: Sports

पाकिस्तान को हुआ क्या है जवाब जो है व शान मसूद को ही दे सीनियर प्लेस की जवाब तलबी होनी है बलिंग अटैक क्या ये इंग्लैंड को दो सिफर से या एक सिफर से हरा सकेगा टेस्ट क्रिकेट अब पाकिस्तान की क्यों कोई देखेगा पाकिस्तान के पास अब टाइम नहीं है क्योंकि मतवार सीरीज और मैचेस हार रहे हैं बहुत अफसोस होता है सीरियस और मुझे नहीं पता कि इसके बाद पाकिस्तान की क्रिकेट वापस कैसे उठ बांग्लादेश को बहुत-बहुत मुबारक हो रिकॉर्ड सा सीरीज की फत मिली है उनको और एक सिफर से नहीं... Read more