Bryan Danielson wins AEW World Championship - AEW All In 25 August 2024 Highlights Full Results
Published: Aug 25, 2024
Duration: 00:03:56
Category: News & Politics
Trending searches: aew all in 2024 results
तो ईड का बिगेस्ट पेपर व्यू ऑफ द ईयर ऑल इन अब ऑफ ईयर जा चुका है तो इस वीडियो में हम लेकर आए हैं इस शो के रिजल्ट्स एंड रिव्यू सबसे पहले तो जैसे कि एक्सपेक्टेड था इस शो पर हमें फाइनली रको शे का डेब्यू देखने को मिला और रको से ने यहां पर एक कैसिनो टलेट मैच के दौरान डेब्यू किया यह कैसिनो गले मैच था फॉर ए गारंटीड वर्ल्ड टाइटल शॉट एनी टाइम एनी वेयर और इसका रिजल्ट काफी शॉकिंग था क्रिश्चियन केज इस मैच में आए और क्रिश्चन केज ने लूचा सोरस की मदद से इस मैच को जीत लिया है इस मैच को जीतने के बाद क्रिश्चन को एक बिल्कुल मनी इन द बैंक जैसा कांट्रैक्ट मिला है जिससे वह जब चाहे जहां चाहे वर्ल्ड टाइटल मैच ले सकते हैं इसके बाद अगला मैच था एई डब् अमेरिकन या फिर कहे इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए री मैच बिटवीन एमजेएफ एंड विल ऑ स्प्रे एमजेएफ ने ऑलरेडी ऑ स्प्रे को डायनामाइट पर हराकर उनसे यह चैंपियनशिप ली थी तो इसीलिए एमजीएफ के चांस बिल्कुल भी नहीं थे इस मैच को जीतने के और ऐसा ही हुआ लोस प्रे इस मैच को जीतकर बन चुके हैं न्यू इंटरनेशनल चैंपियन उन्होंने अमेरिकन चैंपियनशिप को छुआ तक नहीं और वह पुराने इंटरनेशनल टाइटल को वापस ले आए इसके बाद अगला मैच था एई डब् वूमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए द टाइमलेस टोनी स्टोर्म वर्सेस मराया में इस मैच में टाइटल चेंज का चांस थोड़ा कम था लेकिन मराया में ने यहां पर टोनी स्टॉर्म को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत ली है और इसके बाद नेक्स्ट मैच था एक लंडन लेडर मैच एई डब् वर्ल्ड ट्रायो चैंपियनशिप्स के लिए इस मैच में हमें कई टीमें देखने को मिली लेकिन इस मैच को जीतकर न्यू चैंपियन बन चुके हैं पैक क्लाउडियो कैसन होली एंड व्हीलर यूटा फ्रॉम द ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब अगला मैच था टीबीएस वूमेंस चैंपियनशिप के लिए एक फर्स्ट टाइम एवर ड्रीम मैच बिटवीन देखने को मिली वूमेंस डिवीजन से फॉर्मर वर्ल्ड चैंपियन जेमी हेटर यहां पर रिटर्न हुई लेकिन वह प्री शो के दौरान रिटर्न हुई जबकि उन्हें इस मैच के दौरान रिटर्न होना चाहिए था मर्स मोन एंड ब्रिड बेकर के मैच के बीच इसके बाद अगला मैच था टी एनटी चैंपियनशिप के लिए एक कॉफिन मैच बिटवीन डरबन एंड जैक पेरी इससे पहले यह एक सिंपल मैच था लेकिन बाद में इसको कॉफिन मैच कर दिया गया और रबी एलन पहले कोई भी कॉफिन मैच नहीं हारे हैं लेकिन इस मैच में ज पेरी ने रबी को हराकर उनकी यह कॉफिन मैच वाली स्ट्रीक तोड़ दी है और मैच के बाद यंग बक्स एंड जैक पेरी जिंदा जलाने वाले थे रबी एलन को लेकिन यहां पर हमें स्टिंग का रिटर्न देखने को मिला उन्होंने रबी को सेव किया और इलीट को अटैक भी किया नेक्स्ट मैच था एफटीपी शिप के लिए एक री मैच बिटवीन द लर्निंग ट्री क्रिस जेरिको एंड हुक कई महीनों पहले क्रिस जेरिको ने हुक से इस टाइटल को जीता था और अब जाकर हुक को मैच मिला है तो हुक ने इस मैच में जेरिको को हराकर अपना टाइटल सक्सेसफुली रिगेन कर लिया है इसके बाद अगला मैच था इस का मेन इवेंट मैच डब् वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ब्रायन डेनियल्स वर्सेस स्वर्व स्टिकलैंड यह मैच सच में बहुत ही ज्यादा अनपेक बल था कुछ लोगों को लग रहा था कि ब्रायन इस मैच को जीतेंगे लेकिन ज्यादातर लोगों को ऐसा लगा था कि ब्रायन इस मैच को हारकर फाइनली रिटायर होने वाले हैं लेकिन यह मैच काफी शानदार था ये एक रेसलमेनिया मैन इवेंट जैसा फील हो रहा था इस मैच को देखकर और फाइनली ब्रायन डेनियल सन को उनका मोमेंट मिल चुका है और वह सरव को हराकर बन चुके हैं न्यू एडब वर्ल्ड चैंपियन सो गाइ यही कुछ चीजें इस शो पर देखने को मिली तो इस वीडियो के लिए इतना ही पसंद आया हो तो वीडियो को लाइक करें और चैनल पर नए हैं तो सब्सक्राइब करना ना भूलें सो सी यू गाइस इन माय नेक्स्ट वीडियो