Polaris Dawn Mission | Space X | Space mission | Outer Space Treaty | #spacex #spacenews #space

पोलराइज डॉन मिशन ने स्पेस में पहला प्राइवेट स्पेस वॉक करके एक नया इतिहास रचा है लेकिन इस मिशन पर काफी बड़े कानूनी सवाल खड़े हो गए यह कहा जा रहा है कि पोलराइज डॉन मिशन ने आउटर स्पेस ट्रीटी के आर्टिकल सिक्स का वायलेशन किया है आर्टिकल सिक्स कहता है कि स्पेस में किसी भी नॉन गवर्नमेंट एंटिटी की एक्टिविटीज को सही अथॉरिटी से मंजूरी और लगातार सुपरविजन की जरूरत होती है इस ट्रीटी के कुछ फंडामेंटल प्रिंसिपल्स हैं जैसे एक्सप्लोरेशन और आउटर स्पेस का यूज सभी देशों के बेनिफिट के लिए होना चाहिए आउटर स्पेस सभी स्टेट्स के लिए फ्री होना चाहिए कोई भी देश स्पेस में अपना दावा नहीं कर सकता मून और दूसरे सेलीस्टियल बॉडीज का यूज सिर्फ शांति के लिए होना चाहिए स्टेट को अपने नेशनल स्पेस एक्टिविटीज के लिए जिम्मेदार माना जाएगा चाहे वो गवर्नमेंट हो या नॉन गवर्नमेंट एंटिटी स्पेस में होने वाले डैमेज के लिए स्टेट जिम्मेदार होंगे और स्पेस और सेलीस्टियल बॉडीज को हार्मफुल कंटेम से बचाना होगा

Share your thoughts