Statue of Liberty Ko Ghaib Karna l David Copperfield Ka Jadu l Reveal The Trick INFO TV

दोस्तों अस्सलाम वालेकुम नजर का धोखा यानी जादू एक ऐसा फिन है जिसमें हमारे सामने कुछ ऐसा होता है कि हम अपने आंखों पर यकीन नहीं कर पाते कुछ ऐसा ही 1983 में हुआ था जब एक मशहूर जादूगर ने लोगों के सामने अमरीका में मौजूद इस शो ऑफ लिबर्टी को गायब कर दिया यह सब कैसे हुआ आइए जानते हैं यह जादूगर जो अपने फिल्म में एक लेजेंड माना जाता है अमेरिका से ताल्लुक रखता है एक वक्त था जब यह फनकार दुनिया भर में सबसे ज्यादा टिकटें बेचने वाला आर्टिस्ट बन चुका था यहां तक कि माइकल जैक्सन से भी ज्यादा 2006 तक इसकी टिकटों की कमाई 4 अरब डॉलर तक पहुंच चुकी थी इसकी वजह उसके हैरत अंगेज जादू थे जो दुनिया ने पहले कभी नहीं देखे थे जैसे कि एक दफा इस जादूगर ने दीवार चीन के अंदर से गुजरते हुए दूसरी तरफ से निकलने का मुजहरा किया जो कि बेहद मशहूर हुआ दोस्तों इस जादूगर ने कई हैरान कुन जादू दिखाए लेकिन एक ऐसा जादू था जो आज तक लोग भला नहीं पाए इसने अमेरिका में मौजूद इस चो ऑफ लिबर्टी को लोगों के सामने गायब कर दिया यह मुजस्सम फ्रस ने अमेरिका को तोहफे में दिया था यह एक बहुत बड़ा ढांचा है जिसकी लंबाई 151 फुट है और जमीन से इसकी कल ऊंचाई 300 फुट से भी ज्यादा है यह मुजस्सम न्यूयॉर्क सिटी के लिबर्टी आइलैंड में मौजूद है अब इतने बड़े मुजस्समे को कैसे गायब किया जा सकता है 100 82 में इस जादूगर ने इस मंसूबे पर काम शुरू किया इस मंसूबे की तैयारी में इसको कई माह लगे और बहुत से माहरीन और तकनीकी माहरीन ने इसका साथ दिया यह जादूगर कहता है कि इस तैयारी में इसको 6 महीने लगे और मजीद 6 महीने अमरकी हुकूमत से इजाजत हासिल करने में लगे अगर यह जादू नाकाम हो जाता तो उसका करियर खत्म हो सकता था यह एक बहुत बड़ा रिस्क था जो वह लेने जा रहा था दुनिया भर में यह खबर फैल चुकी थी कि एक जादूगर शो ऑफ लिबर्टी को गायब करने जा रहा है और फिर वह लम्हा आया यह साल 1983 था जादूगर ने पहले ही बता दिया था कि इसमें कोई कैमरा चक नहीं होगी कोई एडिटिंग नहीं होगी हता कि वहां बहुत से लोग भी मौजूद थे यह पूरा जादू टीवी पर बराह रास्त दिखाया जा रहा था इसने लोगों को एक स्टेज पर बिठाया और उनके सामने इस चो ऑफ लिबर्टी वाज तौर पर नजर आ रहा था रात का वक्त था और इस चो पर स्पाट लाइट्स प रही थी दोस्तों फिर जादूगर ने एक पर्दा ऊपर किया मुसिक बजनी शुरू हुई और जब पर्दा नीचे किया गया तो लोगों के सामने से इस चो ऑफ लिबर्टी गायब हो चुका था कोई नहीं समझ सका कि इतना बड़ा मुजस्सम कहां गया कुछ देर के बाद इसने पर्दा दोबारा ऊपर किया और इस शो ऑफ लिबर्टी फिर से नजर आने लगा इस वक्त करोड़ों लोगों ने टीवी पर यह मंजर देखा लेकिन कोई नहीं जानता था कि यह कैसे हुआ हकीकत में यह सब नजर का धोखा था जादूगर का यह जादू आज भी एक मोइना समझा जाता है इस जादू का राज एक सादा सी ट्रक में पोशीदा था दोस्तों दरअसल इस चो ऑफ लिबर्टी वही मौजूद था लेकिन असल राज इस स्टेज में था जहां लोग बैठे थे जैसे ही इस चो के सामने पर्दा डाला गया इस स्टेज को आहिस्ता आहिस्ता हिलाया गया इतना आहिस्ता के लोगों को महसूस ही नहीं हुआ स्टेज इतना हिला कि इस चो एक पिलर के पीछे छप गया और अंधेरे में गुम हो गया लोगों को यह एहसास ही नहीं हुआ कि इस चो वही मौजूद है और उनकी नजरें कहीं और मरकू हो गई थी इसके बाद स्टेज को वापस अपनी जगह पर लाया गया और लोगों को इस चो ऑफ लिबर्टी दोबारा नजर आने लगा यह एक बड़ा रिस्क था क्योंकि अगर वहां मौजूद किसी एक शख्स को भी एहसास हो जाता कि स्टेज हल रहा है तो इस जादूगर का करियर वहीं खत्म हो जाता यह सुनने में जितना आसान लगता है हकीकत में इसके पीछे कई महीनों की मेहनत थी इंजीनियरिंग साइ लॉजी और मिस डायरेक्शन की मदद से इस जादू को अंजाम दिया गया था यह जादू इस वक्त लोगों के लिए ना काबिल फहम था लेकिन आज हम जानते हैं कि इस शो ऑफ लिबर्टी कैसे गायब किया गया था

Share your thoughts