Spacewalk Polaris Dawn ‪@SpaceX‬ #m2sbrainshorts #astronaut #shorts

Published: Sep 12, 2024 Duration: 00:00:48 Category: News & Politics

Trending searches: weltraumspaziergang polaris dawn
हमारे यहां तो इंसान रोड पे नहीं चल पा रहा है वो यह नहीं समझ पा रहे हैं कि रोड खड्डे में है या खड्डा रोड में है और वहीं दूसरी तरफ देखो लोग स्पेस पे जाके स्पेस वॉक कर रहे हैं जी हां मैं बात कर रहा हूं स्पेस एक्स के पोलरिस टोन मिशन की जिसने पहली बार पृथ्वी से 700 किमी ऊपर जाकर प्राइवेट स्पेस वॉक कर इतिहास रच दिया चार एस्ट्रोनॉट्स में से दो एस्ट्रोनॉट्स जैरेड आइजक मैन और सारा ग्लिस ने स्पेस में 20 मिनट्स का स्पेस वॉक किया साथ ही एस्ट्रोनॉट्स ने इसके लिए स्पेशली डिजाइंड ईवीएस सूट प रखे थे हालांकि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी 1965 में रूस और अमेरिका की तरफ से एस्ट्रोनॉट्स ने स्पेस में स्पेस वॉक की थी परंतु यह इसलिए खास बन जाता है क्योंकि यह फर्स्ट टाइम प्राइवेट स्पेस वॉक है क्या इस तरह के मिशन इंडिया में भी होने चाहिए आपका क्या विचार है कमेंट में जरूर बताएं धन्यवाद

Share your thoughts