How Kalpana Chawla and team died in Columbia space shuttle #space #science

Published: Aug 24, 2024 Duration: 00:00:39 Category: Science & Technology

Trending searches: columbia space shuttle
जब नासा का स्पेस शटल कोलंबिया अपने 16 दिन के मिशन के बाद वापस लौट रहा था तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह उन अंतरिक्ष यात्रियों का आखिरी दिन होगा शटल में कुल सात क्रू मेंब सवार थे जिनमें से एक भारत की कल्पना चावला भी थी सब कुछ ठीक तरीके से चल रहा था और फिर अचानक से जब शटल पृथ्वी के वायुमंडल में एंटर किया तो एक भयानक धमाका हुआ इस हादसे में कल्पना समेत सभी क्रू मेंबर्स की मौके पर ही मौत हो गई जांच में पाया गया कि लॉन्च के दौरान फम ले के एक टुकड़े से शटल का लेफ्ट विंग डैमेज हो गया था जिससे पुनः प्रवेश के दौरान गर्म गैसे शटल में बहने लगी और एक विशाल धमाके का कारण बनी

Share your thoughts