Shane McMahon made His AEW Debut - AEW All In 25 August 2024 Highlights Full Show Preview
Published: Aug 24, 2024
Duration: 00:04:36
Category: News & Politics
Trending searches: aew all in card
आज होने वाला है एई डब् का बिगेस्ट पेपर व्यू ऑफ द ईयर ऑल इन लंदन से तो इस वीडियो में हम लेकर आए हैं इस शो की लास्ट मिनट प्रिडिक्शंस सबसे पहले तो इस शो पर हमें कोई बड़ा सुपरस्टार डेब्यू करता हुआ नजर आएगा कोई बड़ा फॉर्मर डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार और हो सकता है यहां पर मल्टीपल स्टार्स यह डेब्यू करते हुए नजर आए जिनमें से सबसे ज्यादा चांस है रको से सैन मैकमन और बॉबी लेस्ली के एक्चुअली यहां पर बॉबी लेस्ली से ज्यादा मुस्तफा अली के चांस है डेब्यू करने के और इसके अलावा कई रिटर्न भी हमें इस शपर देखने को मिल सकती हैं जैसे कि एडम कॉपल एंड कैनी ओमेगा अब बात करें इस ओपर होने वाले मैचेस की तो सबसे पहले यहां पर एक रिमैच देखने को मिलेगा बिटवीन एमजेएफ एंड विल स्प्रे और यह मैच होगा एई डब् अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए इस मैच में टाइटल चेंज का चांस काफी ज्यादा है क्योंकि विल ऑ स्प्रे का य होम टाउन है और यहां पर एमजीएफ को हराकर वोह अपनी चैंपियनशिप रिगेन करेंगे और इस चैंपियनशिप को फिर से शायद इंटरनेशनल टाइटल का नाम देंगे यानी कि वह पुरानी बेल्ट को ही वापस लेकर आएंगे अगर वह इस मैच को जीत जाते हैं इसके बाद डेनियल गार्सिया भी हमें इस सप रिटर्न करते हुए नजर आ सकते हैं और हो सकता है एमजीएफ को यहां पर क्लियर नहीं हराया जाए और गार्सिया यहां पर उनको इंटरप्ट करें जिसकी वजह से विलो स्प्रे उनको हरा दें इसके बाद अगला मैच होगा एक कैसिनो गटल मैच जिसका विनर बनेगा नंबर वन कंटेनर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए और शायद इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार को मौका मिलेगा ऑल आउट या फिर अगले पेपर यू रसल ड्रीम में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए और यह सुपरस्टार हो सकते हैं मेरे हिसाब से हैंगमैन एडम पेज अगर स्वर्व आज के शो पर अपना वर्ल्ड टाइटल रिटेन कर जाते हैं अगेंस्ट ब्रायन डेनियल सन इस शो के मेन इवेंट में तो फिर डेफिनेटली हैंगमैन कैसिनो टलेट मैच जीतेंगे और हैंगमैन ही वो स्टार होंगे जो स्वर्व को हराकर उनसे यह वर्ल्ड टाइटल जीतेंगे इसके बाद फॉर्मर एई डब् वर्ल्ड चैंपियन जॉन मॉक्सल भी हमें शो पर देखने को मिल सकते हैं क्योंकि काफी टाइम से वो एडब से बाहर हैं और उनका कोई भी मैच इस शो के लिए अनाउंस नहीं है लेकिन यहां पर वो एक स्पेशल अपीयरेंस दे सकते हैं क्योंकि यह काफी बड़ा शो है या फिर यहां पर वह कोई ओपन चैलेंज वगैरह देते हुए नजर आ सकते हैं अगला मैच होगा वूमेंस डिवीजन से टीबीएस चैंपियनशिप के लिए फर्स्ट टाइम एवर ड्रीम मैच बिटवीन इसके बाद नेक्स्ट मैच है टी एनटी चैंपियनशिप के लिए बिटवीन रबी एलन एंड जंगल बॉय जैक पेरी इस मैच में भी टाइटल चेंज का चांस बहुत कम है और मेरे हिसाब से तो यहां पर बिल्कुल भी टाइटल चेंज नहीं होगा क्योंकि जैक पैरी का कैरेक्टर फिलहाल काफी अच्छा चल रहा है और वह इलीट का हिस्सा है और उनका ये शायद दूसरा या तीसरा ही डिफेंस है तो इसीलिए जैक पेर इस मैच को नहीं हारेंगे इसके बाद अगला मैच होगा एई डब् वूमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बिटवीन फॉर्मर फ्रेंड्स टोनी स्टोर्म एंड मराया मैं पहले तो इस मैच में टाइटल चेंज का चांस थोड़ा कम था लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि टोनी स्टोर्म का कैरेक्टर चेंज होने वाला है और मरिया में उनको हराकर न्यू चैंपियन बनेगी तो उसके बाद हमें टोनी का नया लुक या फिर कह सकते हैं नई गिमिक देखने को मिलेगी अगला मैच है एफ डब् चैंपियनशिप के लिए री मैच बिटवीन फॉर्मर चैंपियन हुक एंड करण चैंपियन क्रिस जेरी को इस मैच में हमें फाइनली टाइटल चेंज देखने को मिल सकता है क्योंकि जेरिको हुक को ऑलरेडी हरा चुके हैं तो हो सकता है व कि इस मैच में जेरिको को हराकर अपना टाइटल वापस ले ले इसके अलावा टग टीम टाइटल्स के लिए एक थ्रीवे यानी ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा द यंग बक्स अपने टाइटल डिफेंड करेंगे अगेंस्ट द अलेम एंड एफटीआर इस मैच में भी टाइटल चेंज का चांस बहुत कम है मेरे हिसाब से यंग बक्स इस मैच को जीत कर रहेंगे स्टल चैंपियंस और अगला मैच होगा पॉसिबली शो का मैन इवेंट मैच एई डब् वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए स्वर स्टिकलैंड वर्सेस ब्रायन डे निलसन इस मैच में हमें टाइटल चेंज देखने को मिल सकता है क्योंकि ब्रायन अगर इस मैच को हारते हैं तो उनका करियर खत्म हो जाएगा और मुझे लगता है कैरियर एंड करने से पहले ब्रायन को एक बार वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहिए तो इसलिए यहां पर टाइटल चेंज देखने को मिल सकता है सो गाइ यही कुछ चीजें शो के लिए अनाउंस है तो इस वीडियो के लिए इतना ही पसंद आए हो तो वीडियो को लाइक करें और चैनल पर नए हैं तो सब्सक्राइब करना ना भूले सो सी यू गाइस इन माय नेक्स्ट वीडियो