दोस्तों आज जो निम्न दबाब बनने वाला है बंगाल की खाड़ी में उसके बारे में बात करते हैं यह तीसरा लगातार बनने वाला लो प्रेशर एरिया है जो बंगाल की खाड़ी में बना है इससे पहले डीप रिप्रेशन बना था जिसने गुजरात में भारी बारिश दी थी और वो साइक्लोन भी बना था और ये ओमान की तरफ जाकर के कमजोर हो गया उसके बाद जो डिप्रेशन बना और वो उसने विजयवाड़ा में भारी बारिश दी और जो आपने देखा होगा कि उत्तरी टटी आंध्र प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश देकर के वो भी आगे चला गया अब ये तीसरा लो प्रेशर एरिया जो बन रहा है ये ऐसा लग रहा है कि बहुत ज्यादा मजबूत तो नहीं होगा लेकिन इसके प्रभाव से से उड़ीसा के दक्षिणी इलाकों सहित उत्तर टटी आंध्र प्रदेश तेलंगाना विदर्भ और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के साथ दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश होगी ये गुजरात या राजस्थान तक नहीं पहुंच पाएगा क्योंकि एक एंटीसाइक्लोन बनने की संभावना नजर आ रही है जो पश्चिमी हवाएं इसको रोक करके रखेंगी तो ये मध्य प्रदेश से आगे नहीं बढ़ेगा तो इससे गुजरात और राजस्थान के लिए बहुत बड़ा खतरा दिखाई नहीं दे रहा है