बंगाल की खाड़ी के लो प्रेशर का अपडेट | Skymet weather

Published: Sep 05, 2024 Duration: 00:00:51 Category: News & Politics

Trending searches: weather
दोस्तों आज जो निम्न दबाब बनने वाला है बंगाल की खाड़ी में उसके बारे में बात करते हैं यह तीसरा लगातार बनने वाला लो प्रेशर एरिया है जो बंगाल की खाड़ी में बना है इससे पहले डीप रिप्रेशन बना था जिसने गुजरात में भारी बारिश दी थी और वो साइक्लोन भी बना था और ये ओमान की तरफ जाकर के कमजोर हो गया उसके बाद जो डिप्रेशन बना और वो उसने विजयवाड़ा में भारी बारिश दी और जो आपने देखा होगा कि उत्तरी टटी आंध्र प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश देकर के वो भी आगे चला गया अब ये तीसरा लो प्रेशर एरिया जो बन रहा है ये ऐसा लग रहा है कि बहुत ज्यादा मजबूत तो नहीं होगा लेकिन इसके प्रभाव से से उड़ीसा के दक्षिणी इलाकों सहित उत्तर टटी आंध्र प्रदेश तेलंगाना विदर्भ और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के साथ दक्षिण पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी बारिश होगी ये गुजरात या राजस्थान तक नहीं पहुंच पाएगा क्योंकि एक एंटीसाइक्लोन बनने की संभावना नजर आ रही है जो पश्चिमी हवाएं इसको रोक करके रखेंगी तो ये मध्य प्रदेश से आगे नहीं बढ़ेगा तो इससे गुजरात और राजस्थान के लिए बहुत बड़ा खतरा दिखाई नहीं दे रहा है

Share your thoughts