travis head batting | pakistan reaction afghanistan vs new zealand day 4 | pak media on afg vs nz

Published: Sep 11, 2024 Duration: 00:10:35 Category: Sports

Trending searches: afghanistan vs new zealand
हां तो भाई साहब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का यूटन देखिए और जो है ट्रेविस हेड की हमारे जुबान से तबाही सुनिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड भाई साहब आफ्टर बिफोर नोएडा इंडिया हमारा सेकंड होम है इंडिया हमारा सेकंड होम है ले अफगानिस्तान आफ्टर डे टू स्टंप भाईजान हम दोबारा या नहीं खेलेंगे हमारे साथ अफ इंडिया क्रिकेट बोर्ड ने चीटिंग किया है हमारे साथ धोखा किया हम दोबारा नहीं खेलेंगे अ वंस अन डे थ्री स्टंप ऐसी कोई बात नहीं है भाई जान अब इंडिया हमारा बहुत अच्छा दोस्त है इंडिया बीसीसीआई ने हमें बहुत अच्छा स्टेडियम दिया है पहले रो रहे हैं पहले कह रहे थे हमारा सेकंड होम में फिर रो रहे थे के हमें थर्ड क्लास नहीं फाइव क्लास का स्टेडियम बीसीसीआई ने दे दिया है हमारे साथ बहुत बड़ा धोखा हो गया फिर इंडिया क्रिकेट इंडिया मीडिया ने आके धुलाई की अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की फिर जो है के इन्होंने यूटन ले लिया भाई फिर कह रहे हैं कि नहीं ऐसी कोई बात नहीं है हमारे दोस्त है हमारे भाई है ये है वो है मतलब ड्रेसिंग रूम में जाके गालियां देना और फिर जो है के यूटन मीडिया के सामने आके बड़ी-बड़ी बातें करना इसके बारे में बात करेंगे आज चौथा दिन स्टार्ट होने से पहले ही जो है कि एंपायर ने बता दिया आज भी मैच नहीं होगा भाई जान और ट्रेविस हेड की धुलाई तबाही कल के मैच में जो है इंग्लैंड के खिलाफ उसने जो आंधी दिखाई ना इसके बारे में एंड में बात करेंगे पहले बात कर लेते हैं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ होने वाला मजाक और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ जो बीसीसीआई ने प्रैंक कर दिया है ना भाई जान उसके देखने के बाद अफगानिस्तान की मीडिया समझ में नहीं आ रही कि करें तो करें क्या हां लेकिन इतना पता चल गया कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को इतनी सी भी तकलीफ आती है ना अफगानिस्तान के लोग अपनी औकात भूल जाते हैं यह हकीकत है भाई पाकिस्तान ने इतने एहसाना किए उनके ऊपर जो कि पॉलिटिक्स से लेकर क्रिकेट तक हर जगह पर आवाम से लेकर गरीब से लेकर अमीर तक पाकिस्तान ने जो है कि इनकी मदद की है अफगानिस्तान की पाकिस्तान के एहसानों को भुला बैठे तो वो इंडिया के एहसान को क्या यार याद रखेंगे इंडिया अभी डेढ़ सालों दो सालों के अंदर अफगानिस्तान का सपोर्ट कर रहा है ठीक है तो आज चौथा दिन भी जाया हो गया तीसरा दिन भी जाया हो गया ऑलरेडी दो दिन शुरू के और जाया हो गए ये टेस्ट मैच ड्र हो गया अब ये टेस्ट मैच नहीं होना तो अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड वालों ने जो है कि तंग होकर भाई तंगी के बाइस कहीं ना कहीं बीसीसीआई ने उनके साथ गलत किया है मैं मानता हूं बीसीसीआई ने उनके साथ गलत किया है 500 स्टेडियम होने के बाद भी उन गरीबों को नहीं यतीमो को लावारिस को जो है कि एक मिडिल क्लास 5 6 7 8 9 10 क्लास जो है के थर्ड क्लास जो कहा जाता है उससे भी ज्यादा घटिया किस्म का जो है एक स्टेडियम अफगानिस्तान के मथे मार दिया गया नोएडा स्टेडियम जिसमें कोई फैसिलिटी है ही नहीं जिसमें स्टेडियम नाम की कोई चीज ही नहीं है बस ड्रेसिंग रूम है आवाम के बैठने की कोई जगह नहीं है जो के पिच सुखाने के कोई सहूलियत है ही नहीं और बड़ी बात है मैं हर वीडियो में बता चुका हूं इस स्टेडियम प कभी कोई आईपीएल का मैच नहीं हुआ कभी कोई इंडियन टीम का मैच नहीं हुआ और आयरलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ और कोई टीमें यहां पर मैच नहीं खेल पाई है सिर्फ जो है कि यही यही दो टीमों के मैच हो रहे हैं तो ये किसी काम का जो स्टेडियम नहीं है इस स्टेडियम को खुद बीसीसीआई ने बैन करके रखा था वहां पर इन्होंने अफगानिस्तान को बोला कि तुम्हारी यही औकात है तुम यही खेल सकते हो तो अफगानिस्तान वाले बेचारे साल में एक बार तो कोई टेस्ट मैच खेलते हैं लास्ट टेस्ट में अगर इनका देखें तो बांग्लादेश के खिलाफ इन्होंने जो कि मैं कहता हूं 11 12 महीने पहले इन्होंने के जो है कि टेस्ट मैच खेला था बांग्लादेश के खिलाफ अब इनको जो है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिला नोएडा में तो पहला दिन खत्म दूसरा दिन खत्म तीसरा दिन खत्म चौथा दिन आज का भी जो है कि खत्म हो गया अब पांचवें दिन में क्या पांच दिन का टेस्ट मैच हो जाएगा नहीं होगा तो ये टेस्ट मैच यही रफा दफा हो गया बीसीसीआई ने जो है कि धोखा कर दिया अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ यह हकीकत है लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बस एक मैच की वजह से जो है कि सारे एहसाना भुला दिए जो पाकिस्तान के एहसाना को भुला के बैठाए वो इंडि के एहसानों को क्या मानेगा यार जरा सोचिए तो ये देखें बारिश हो रही है नोएडा में हां ये नहीं कि बारिश नहीं है पहला जो दिन था ना उस दिन बारिश नहीं थी पहले दिन को बारिश नहीं थी फिर जो है कि दूसरे दिन को भी तकरीबन दो सेशन जो चल जाते हैं उस टाइम में बारिश नहीं थी फिर दूसरे दिन का जो लास्ट सेशन का जो टाइम था ना वहां से बारिश शुरू हुई है फिर अभी तक बारिश हो रही है अब तो टेस्ट मेंच हो ही नहीं सकता लेकिन शुरू के जो दिन थे शुरू का डेढ़ दिन बारिश की एक बूंद भी जो कि पिच पे गिरी नहीं थी और कोई फैसिलिटी वहां पे नहीं थी वहां पे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम वाले नाराज हो रहे हैं कि यार यहां पे छतें टपक रही है खुद ही कह रहे हैं कि यहां पे कोई कुछ भी सहूलियत नहीं है छत टपक रही है बीसीसीआई ने हमारे साथ प्रैंक कर दिया है बीसीसीआई ने हमें ये कर दिया हमें भी दिख रहा था अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड वाले जो है कि अपने ऑफिशियल पेज पे यह देखो हमारी इज्जत बीसीसीआई ने की है एक नकारा स्टेडियम जो है कि इन्होंने हमें दे दिया है तो अफगानिस्तान बोर्ड वालों को मैं यही कहना चाहता हूं पाकिस्तान तुम्हें स्टेडियम दे रहा है पाकिस्तान में मैच रखवा सकते थे हां आ जाते पाकिस्तान में अभी तो पाकिस्तान में भी काम चल रहा है सॉरी चैंपियन ट्रॉफी की तैयारी चल रही है दुबई में अच्छे भले स्टेडियम है जब दुबई में तुम्हारी क्रिकेट हो रही थी अच्छी तुम्हें क्यों जो है कि तकलीफ हो रही थी पीछे से नीचे से हां इंडिया में जाना है इंडिया हमारा सेकंड होम है बीसीसीआई वाले बड़ी बात है हमेशा इनको गले से पकड़ के नोएडा में भेज देते हैं अफगानिस्तान ने मैंने पहले बताया है पहले भी आयरलैंड के खिलाफ जो है के 12 मैच खेल चुका है इंडिया में हां 12 के 12 मैच जो है कि इसी नोएडा में खेले हैं 12 के 12 मैच अगर इस नोएडा के स्टेडियम में कोई इंटरनेशनल टीमें आई है ना भाई वो आयरलैंड और अफगानिस्तान ही आई है अब न्यूजीलैंड भी आ चुकी है लेकिन न्यूजीलैंड ने अभी तक कोई मैच नहीं खेला इंटरनेशनल की न्यूजीलैंड तीसरी टीम है नोएडा में कदम रखने वाली पहले कभी कोई इंटरनेशनल की टीम आयरलैंड और अफगानिस्तान के अलावा कोई यहां टीम टी आके खेली नहीं है बड़ी बात है बीसीसीआई अपने मैचेस यहां नहीं करवाता आईपीएल के मैचेस यहां नहीं करवाता कोई और टीम यहां पर नहीं आके खेलती और अफगानिस्तान वाले को मत है यही स्टेडियम मार दिया तो इससे यही साबित होता है कि बीसीसीआई अफगानिस्तान के ऊपर सिर्फ हाथ घुमा रहा है और अफगानिस्तान वाले पागल हो रहे हैं अच्छा अभी बात कर लेते हैं ट्रेविस हेड की कल ट्रेविस हेड ने जो पारी खेली है ना भाई साहब 12 गेंदों प 15 रन बना के खड़ा हुआ था 12 गेंदे 15 रन और जो है के 19 गेंदों प 50 ठोक दिया छ छ ओवर में 80 प्लस स्कोर बन गया पावर प्ले में जो है कि इंग्लैंड के खिलाफ अब ये ट्रेविस हेड ये ट्रेविस टला इतना तो खतरनाक हो गया है भाई छोटी बड़ी टीम नहीं देखता ये अभी स्कॉटलैंड के साथ न दिन पहले मैच था ऑस्ट्रेलिया का क्या कहर मचा के रखा था इसने 23 24 गेंदों पे इसने 80 रन ठोक दिए थे स्कॉटलैंड के खिलाफ और जो के 100 तकरीबन दो या तीन रन इतने ही कोई बन गए थे व 11213 रन इतने को इसने बना लिए थे पावर प्ले में छह ओवर में आईपीएल में इसने 125 र ठोक दिए थे पावर प्ले में हां अभिषेक अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर और जो स्कॉटलैंड के खिलाफ इसने तबाही मचा दी थी कल इंग्लैंड के खिलाफ रात को मैच हुआ है छह ओवर में 84 रन ठोक दिए 84 पे पहला विकेट गिरा है छठे ओवर की लास्ट जो है कि गेंद पर हां ट्रेविस हेड जो कि 84 में से 59 रन हां 59 रन सिर्फ ट्रेविस हेड के थे भाई तीनों फॉर्मेट में इसने कहर मचा के रखा है वनडे हो चाहे टेस्ट हो चाहे टी-20 हो उनके हिसाब से ये क्रिकेट खेलता है और हर गेंद को मार रहा होता है हर बॉल पर ट्राई कर रहा होता है जो है के जोफ्र आर्चर का अगर ओवर देखें तो जोफ्र आर्चर के ओवर में इसने जो है तीन चौके मारे थे पता नहीं दो चौके मारे थे बस मार रहा हर बॉल प था बस बॉल टच नहीं हो रहा था बैट से हर बॉल पर मार रहा था फिर जब सेम करण आया सेम करण के इसने दुखत बना दी पहले गेंद प चौका दूसरी गेंद प चौका तीसरी प चौथी प पांचवे प छठी गेंद प फिर जो कवर के ऊपर चौका हेड मतलब क्रिकेट का दुश्मन इस वक्त यह है भाई कस हमने देखा था क्रिस गेल हमने देखा था वो जब उसका बल्ला टच नहीं हो रहा था हो रहा होता है तो वो सिंगल लेके चला जाता है लेकिन ये तो सिंगल भी नहीं ले रहा ये तो कह रहा है मैं बस मारूंगा कोई लालच नहीं है इसको 50 की कोई लालच नहीं है इसको 100 बनाने की बस इसका काम है मारना और मार रहा होता है और बड़ी बात है हर हिट इसकी पक्की जाती है जो हिट मारता है वो बाउंड्री से बाहर ही गिर जाती है तो ट्रेविस टला एशिया का जो है कि डब्लूटीसी का फाइनल 163 रन बनाए थे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 137 रन बनाए थे फिर जो है कि 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में फिर जो है के 72 पता नहीं 78 रन इंडिया के खिलाफ बना के चला गया था तो ये बड़ाए मैचों का बड़ा सिकंदर है हां मुकद्दर का सिकंदर है बड़े मैचों का बड़ा खिलाड़ी है अब ये भी नहीं कह सकते कि ये छोटी टीमों को पेलता है भाई छोटी टीम हो चाहे बड़ी टीम हो नंगा करके जाता है उस टीम को धुलाई करके जाता है उस टीम की एरन फिंच जब टीम में था इस बंदे की जगह नहीं बन रही थी टीम में बस सबर कर रहा था कि मुझे जगह मिलेगा मैं इनको धो ंगा सबको धगा मैं में जैसे ही अरन फिंच ने रिटायरमेंट ली इस बंदे की जगह हुई और इसने धुलाई करना शुरू कर दी 30 साल का हो चुका है ट्रेविस सेट अब सोचो अगर यह 222 साल की उम्र में आ जाता क्रिकेट में तो क्या होता आ गया था वैसे ये 2223 साल की उम्र में 21 20 21 साल की उम्र में ये क्रिकेट में आ गया था लेकिन इसकी जगह नहीं बन रही थी फिंच वार्नर जो है के उस्मान ख्वाजा ये वनडे टी-20 टेस्ट में ये ओपनर थे और भी जो है कि ऑस्ट्रेलिया के पास ओपनर मौजूद थे तो इसकी जगह नहीं बन रही थी वहां वहां ये खेल रहा था जहां-जहां जो है कि वार्नर इंजर्ड हो गया या उस्मान इंजर्ड हो गया या फिंच इंजर्ड हो गया फिर इसको मौके मिल रहे थे थोड़ा बहुत अच्छा कर रहा था जैसे ही फिंच ने रिटायरमेंट ली भाई साहब वर्ल्ड कप 2023 इसका जो है कि करियर का पहला इवेंट था और डब्लूटीसी का फाइनल जो है कि इसके इवेंट का पहला आईसी इवेंट था इसकी लाइफ का भाई दोनों में इसने जलवे दिखाए दोनों में मतलब फाइनल खेले और फाइनल में इसने रन ही बना दिए डब्लूटीसी के फाइनल में 1673 रन बनाए ऑस्ट्रेलिया फाइनल जीत गई वर्ल्ड कप 2023 में शुरू के मैच में ये था ही नहीं इंजर्ड था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि भाई इस पे हम जो है कि ये हमारा फेवरेट प्लेयर है ये हमारा बहुत बड़ा प्लेयर है हम इसी पिक के ऊपर ही यकीन रखेंगे इंजर्ड है तो क्या हुआ लास्ट के मैचों में आ जाएगा भाई लास्ट के तीन मैचों में आ गया और जो है क्या फाइनल में इसने धो के रख दिया इंडिया को इंडिया में 137 रन बना दिए और कल की फिर पारी इसकी देखने को मिली खूंखार पारी छोटा बड़ा बॉलर हो छोटी बड़ी टीम हो ट्रेविस हैड कहता है भाई मैं छोटी बड़ी नहीं देखता मैं बस देखता हूं अपनी क्रिकेट मुझे दिखानी है अपना मुझे टैलेंट दिखाना है तो वेल पले ड और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड म

Share your thoughts

Related Transcripts

pak media Crying Bangladesh Beat Pak In 1st Test | Pak Vs Ban 1st Test Highlights | Pak React PART 2 thumbnail
pak media Crying Bangladesh Beat Pak In 1st Test | Pak Vs Ban 1st Test Highlights | Pak React PART 2

Category: News & Politics

मगर बांग्लादेश ने दिखाया कि नहीं उनके एक तो टेंपरामेंट स्ट्रंग दिखे और फिर उसके बाद पाकिस्तान को पहली दफा पाकिस्तान में हरा गए सो बहुत बड़ी परफॉर्मेंस है उनको बहुत मुबारक हो ब 2021 से पाकिस्तान अपने घर में कोई सीरीज नहीं जीता इंडिया पिछले 11 साल में अपने घर में कोई टेस्ट सीरीज हारा हमारे पास ना तो अच्छे टेस्ट क्रिकेट प्लेयर्स है और ना ही अच्छी क्रिकेट पिस है बांग्लादेश ने आज स् कट कर दी आप लोगों के सवाल आया कि ब्लैक डे फॉर पाकिस्तान कट क्यों क्यों ब्लैक डे भाई वज... Read more

pak media Crying On Pak 2-0 Whitewash By Ban | Pak Vs Ban 2nd Test Highlights | Pak Reacts thumbnail
pak media Crying On Pak 2-0 Whitewash By Ban | Pak Vs Ban 2nd Test Highlights | Pak Reacts

Category: News & Politics

फाइनली वही हुआ जिसका डर था पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट में पाकिस्तान वाइट वश हो गया बांग्लादेश ने तारीख साज कामयाबी हासिल की है रावलपिंडी में पाकिस्तान को दूसरा मैच भी हरा पाकिस्तान को वाइट वश का सामना करना पड़ा है बा वो हाल करवा रही है कि पूरे पाकिस्तान को बेइज्जत करके रख दि है भाई उनको आता ही नहीं है उनसे होता ही नहीं है चमचे से तो खाना खिलाने से रहना इन बच्चों को हम हदी किसी चीज दी यार सबर का पैमाना ये सच बोल रहा हूं बांग्लादेश की बॉलिंग ने बैटिंग... Read more

pak media Crying Bangladesh Destroyed Pak Part 6  | Pak Vs Ban 2nd Test Highlights | Pak Reacts thumbnail
pak media Crying Bangladesh Destroyed Pak Part 6 | Pak Vs Ban 2nd Test Highlights | Pak Reacts

Category: News & Politics

एक जो बीमारी है ना जो बहुत ज्यादा फैलती चली जा रही है वह हमारी है क्रिकेट की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने करनी थी वह बांग्लादेश की टीम ने कर दी है पाकिस्तान की क्रिकेट का आईना दिखा दिया कि हम कहां पहुंच गए हुए हैं टीम सर बीमार हुई थी अमेरका से जब हारी थी हमारी वर्ल्ड कप में ठीक है अब तो बांग्लादेश ने आईसीयू में बल्कि ऑपरेशन थिएटर में पहुंचा दिया है सर्जन की तैयारी हो रही है हम ना एक तो मेरे ख्याल में पाकिस्तानी टीम शायद शुक्रगुजार होगी कि हो सकता है इंडियन टीम... Read more

Afghanistan Cricket Official SLAMS BCCI Over Poor Stadium Conditions | AFG VS NZ Test Match thumbnail
Afghanistan Cricket Official SLAMS BCCI Over Poor Stadium Conditions | AFG VS NZ Test Match

Category: Sports

क्यों अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने कह दिया कि वह वापस इंडिया नहीं आएंगे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम जो कि कई बार अपने होम मैचेस इंडिया में खेलती है इस बार एक अनएक्सपेक्टेड प्रॉब्लम फेस कर रही है ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में न्यूजीलैंड के साथ एक टेस्ट मैच होना था लेकिन बारिश की वजह से एक भी बॉल नहीं हो पाई अफगानिस्तान पहले भी लखनऊ और देहरादून जैसे स्टेडियम में अपने होम मैचेस खेल चुका है ये विजुअल्स आप देख सकते हैं कैसे ग्राउंड को सुखाने के लिए फैन का यूज किया... Read more

Another Disgrace for India | Lies About Afghanistan Exposed | Afghan Team to Visit Pak | Zor Ka Jor thumbnail
Another Disgrace for India | Lies About Afghanistan Exposed | Afghan Team to Visit Pak | Zor Ka Jor

Category: News & Politics

हाफिज साहब नोएडा में जो मैच है वह डिले का शिकार हुआ है फैसिलिटी नहीं है मतलब क्या भाई पंखों से वो ग्राउंड सुखा रहे हैं क्या कहेंगे उस हवाले से हमारे यहां तो हेलीकॉप्टर्स उतरे थे भाई अ दोनों के पंखे चल रहे थे देखिए वो एक अफसोस काक सूरत हाल है इस तबार से और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी उसके ऊपर कुछ ज्यादा खुश नहीं है क्योंकि वो ये समझते हैं कि आईसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और अ वो होम वेन्यू है उनके लिए इंडिया कभी वो यूएई होम वेन्यू उनका होता है और... Read more

Pakistan lost the first test. pak vs ban. PJ VIRAT #shorts thumbnail
Pakistan lost the first test. pak vs ban. PJ VIRAT #shorts

Category: Sports

सो गाइज हमें पाकिस्तान की असली औकात तो देखने को मिल ही गई है मतलब यार 450 पहली इनिंग में बनाने के बाद चार इनिंग तक मैच को ले जाना और वोह भी इतनी बुरी तरह से हार जाना और फिर यह बोलते हैं कि हम बाबा आजम वाले हैं हम पाकिस्तान वाले हैं इंडिया से बहुत अच्छा खेलते हैं चैंपियंस ट्रॉफी जीतेंगे अरे घंटा गजब बेइज्जती है यार Read more

2nd T20I: AUS vs ENG Dream11 Team Prediction Today I England vs Australia I  GL & SL Team🔥🔥 thumbnail
2nd T20I: AUS vs ENG Dream11 Team Prediction Today I England vs Australia I GL & SL Team🔥🔥

Category: Sports

पहले मुकाबले में तो कंगारुओं का दबदबा दिखा क्या इंग्लैंड वापसी कर पाएगी सेकंड टी20 आई मुकाबले में खैर उसकी एक शानदार सी ग्रैंड लीग की टीम हम आपके सामने पेश कर रहे हैं जहां पर विकेट कीपर के तौर पे फिलिप सॉल्ट और साथ में जॉस इंग्लिस बड़े अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं यहां पर जॉस इंग्लिस स्कॉटलैंड के अगेंस्ट पिछले सीरीज में भी सतक लगाया था और अभी भी बढ़िया कर रहे हैं ट्रेविस हेड लिविंगस्टोन और साथ में यहां पर बेथल को करेंगे यहां पर बल्लेबाजी में बैक बेथल एक... Read more

ENG vs AUS Dream 11 Team Prediction, England vs Australia 1st T20I Dream 11#engvsaus #cricmastermind thumbnail
ENG vs AUS Dream 11 Team Prediction, England vs Australia 1st T20I Dream 11#engvsaus #cricmastermind

Category: Gaming

बहुत बड़ा मैच इंग्लैंड वर्सेस ऑस्ट्रेलिया जो फाइनली सीरीज आ चुकी है पहला टी20 आई का मैच है जो खेला जाएगा साउथ थम टन के ऊपर अभी जो रिसेंटली आप लोगों ने 100 मैन के मैचेस देखे हैं यानी कि इंग्लैंड का होम ग्राउंड है इस मैच के लिए क्या रहेगी हमारी ड्रीम 11 की एनालिसिस टीम बिफोर टोस आओ डिस्कस करते हैं तो फिलिप सॉल्ट और जॉस इंग्लिश विकेट कीपर से रखा है बैटर की बात करूं ट्रावी सेट और लियम लेविंगटन रखे हैं भाई ऑलराउंडर से मार्कस स्टोइनिस मेरे वाइस कैप्टन... Read more

Tanvir Ahmed Crying Bangladesh Young Team Beat Pakistan In 1st test, Pak Vs Ban Test, Pak Media thumbnail
Tanvir Ahmed Crying Bangladesh Young Team Beat Pakistan In 1st test, Pak Vs Ban Test, Pak Media

Category: Sports

पाकिस्तान की टीम आज बांग्लादेश से मैच हारी और इतना शर्म का मुकाम है के मतलब हजम नहीं हो रही ये चीज कि हम बांग्लादेश से ये मैच हार गए ये वो बांग्लादेश की टीम जब पाकिस्तान आई ओ जी बिल्कुल नॉर्मल टीम ओ जी य यूं है और जी वो है लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा इनके पास स्पिनर्स अच्छे हैं वो कहीं ना कहीं मुश्किल डाल सकती है मतलब मेरे से ज्यादा कसम से शर्म का मुकाम है ही नहीं आज ओ मेरे घंटे के निकलो एक एक करके मतलब आप लोग बांग्लादेश से भी अ इज्जत नहीं बिचवा... Read more

PAK Vs BAN Pakistani Reaction 🚩| Pak Media on today's Cricket Match 🏏| Pakistan Reaction today Match thumbnail
PAK Vs BAN Pakistani Reaction 🚩| Pak Media on today's Cricket Match 🏏| Pakistan Reaction today Match

Category: News & Politics

24 करोड़ आबादी हमारी उसमें से कुछ नहीं कुछ नहीं तो 20 करोड़ तो लवर्स होंगे ही क्रिकेट के छोटे बच्चों से लेके बुजुर्गों तक लेकिन मैं थी मुझे उसम से निकाल दे आप अच्छा आपने भी लाता लोकी का लान कर ये पाकिस्तान क्रिकेट का जनाजा है जरा धूम से निकले जनाजा यूएसए ने निकाला था पाकिस्तान का लेकिन जो जनाजा उठा है वह आज बांग्लादेश के कंधे पर उठा है खा पाकिस्तान सालो ने दीमक लगा दी पाकिस्तान की क्रिकेट को याद रखना न की टीम हिजू की टीम है भाई हिजू की टीम है इनसे नहीं हो... Read more

Afghanistan 🇦🇫 Vs New Zealand 🇳🇿 Test Match #dream11prediction #todaymatchpredication #todaydrea thumbnail
Afghanistan 🇦🇫 Vs New Zealand 🇳🇿 Test Match #dream11prediction #todaymatchpredication #todaydrea

Category: Entertainment

नमस्कार जय हिंद दोस्तों हम बात करेंगे अफगानिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड के बीच जो कि टेस्ट मैच रहने वाले है इसके अनी क्या कुछ रहेगी हमारी टीम बात करले डेविन कौन विकेट कीपर सब काफी तगड़ी का से पिक रहेंगे बा में केन विलियमसन रहमत शाह हस्त मूला सहीदी और यहां पे डेनियल मिचल रहने वाले चारों काफी तगड़े का से बल्लेबाज है और टॉप ऑर्डर में अपने को बैटिंग करते हुए दिखाई देंगे और ऑलराउंडर सेक्शन यहां पे ब्रेसवेल माइकल ब्रेसवेल यहां पे मिचल सटनर सचन रविंद्र और... Read more

Afghanistan vs New Zealand: Greater Noida Sports Complex, Pitch Report | Greater Noida Pitch Report thumbnail
Afghanistan vs New Zealand: Greater Noida Sports Complex, Pitch Report | Greater Noida Pitch Report

Category: Sports

[संगीत] नमस्कार आप देख रहे हैं न्यूज नेशन स्पोर्ट्स और मैं हूं आपके साथ अखिल गुप्ता अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की टेस्ट मैच की शुरुआत होने वाली है सीरीज तो इसलिए नहीं क्योंकि एक ही मात्र मुकाबला है और मुकाबला खेला जाएगा ग्रेटर नोएडा के एक नए वन्यू पर ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स ए में मुकाबला होने वाला है एक मात्र टेस्ट मैच है तो इस वीडियो में हम आपको बताएंगे कि इस मुकाबले के लिए ग्रेटर नोएडा की विकेट कैसी होने वाली है पिच किस तरह का बिहेव करेगी... Read more