आयरलैंड के अंदर इलेक्शन होने वाला है प्रेसिडेंट का अब आप सोचेंगे कि यार आयरलैंड के अंदर प्रेसिडेंट के इलेक्शन में कॉनर मैकग्रेगर का क्या काम क्या वो इलेक्शन में दारू सप्लाई तो नहीं कर रहा है यही दिमाग चला था ना नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आयरलैंड के अंदर जो प्रेसिडेंट का इलेक्शन हो रहा है उसमें कोनर मैकग्रेगर खुद प्रेसिडेंट बनने के लिए इलेक्शन में खड़े हो गए हैं अब आप मुझे बताओ आप अगर आयरलैंड के अंदर रहते तो क्या कोनर मैकग्रेगर को वोट देते और मुझे यह भी बताना कि क्या कोनर मैकग्रेगर आयरलैंड के नेक्स्ट प्रेसिडेंट तो नहीं बन जाएंगे कमेंट कीजिए