IC814 The Kandhar Hijack Web Series Review | New web series | new movie | Jay Kumar Sahu

तो भाई और उस वक्त क्या-क्या हुआ था कैसे काट मांडो से एरोप्लेन कंधार तक पहुंची थी उसका लाइफ एक्शन हमें इस सीरीज में दिखाया है तो भाई मैंने तो देख लिया है तो चलिए थोड़ा सा बात भी कर लेते हैं तो हेलो मेरा नाम है जय और फिर से वेलकम करता हूं मेरे चैनल प तो भाई जिसने भी लाइक नहीं किया और सब्सक्राइब नहीं किया तो भाई प्लीज करके जाना भाई छ एपिसोड और 30 से 40 मिनट का रन टाइम में एपिसोड में रियल इवेंट से बेस्ट यह सीरीज जो अडॉप्ट की गई है फ्रॉम द बुक फ्लाइट इन टू फेयर द कैप्टन स्टोरी जिसको लिखा है उसी फ्लाइट के कैप्टन देवी शरण एंड सिजॉय चतुर्वेदी जिसको हर एपिसोड के डिस्क्लेमर में भी दिखाया जाता है भाई जब भी ऐसी कोई टेड एक्टिविटी टेररिस्ट अटैक या ऐसे प्लेन हाईजैक किए जाते हैं तो ओबवियसली मासूम लोगों की जान तो खतरे में होती ही है बट पूरा देश उनके साथ काप जाता है डर जाता है और साथ में यह एक इमरजेंसी सिचुएशन भी बन जाती है जिसमें देश के पीएम सीएम से लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो पुलिस फोर्स कमांडो मीडिया प्रेस सब के सब जुड़ जाते हैं और एक्चुअल हॉस्टल सिचुएशन में क्या होता है यह तो वही बता पाएंगे जो उस ट्रामा से उस सिचुएशन से बाहर आए हैं और जिस प्लेन को हाईजैक किया था उसका कैप्टन शरण जो प्ले किए हैं विजय तो उन्हीं के लिखे गए बुक से यह सीरीज अडॉप्ट किए गए हैं भाई टू बी ऑनेस्ट यह सीरीज बेहतर बनके सामने आई है नॉट बिकॉज ऑफ ओनली स्टोरी टेलिंग बट बाय परफॉर्मेंस द एवरी एक्टर इस फैबुलस और क्यों ना हो सब दिग्गज कलाकार जो हैं जैसे कि अरविंद स्वामी भाई बहुत दिनों के बाद देखा मैंने उनको कुमुद मिश्रा नसरुद्दीन शाह पंकज कपूर विजय वर्मा भाई और भी कई सारे अच्छे-अच्छे कलाकार हैं इसमें लेकिन भाई कहीं ना कहीं मुझे यह लगा कि इतने कलाकार को इतने अच्छे कलाकार को यूटिलाइज किया जा सकता था उतना नहीं कर पाए मेकर्स ने लेकिन भाई सबसे ज्यादा इंप्रेस हुआ मैं राजीव ठाकुर से भाई कपिल शर्मा के शो में इनसे उतनी अच्छी कॉमेडी तो नहीं हो पाई लेकिन यहां मेन हाई जकर के कैरेक्टर में एकदम फिट बैठ गए आई थिंक सीरियस लोर उन परे ज्यादा सूट हो गया है सेम हैपन विद कपिल शर्मा फिल्मस जोगेट कॉमेडी से हटकर एकदम सीरियस रोल पर है वह और भाई क्या ही एक्टिंग की थी कपिल पाजी ने और इसमें सेम राजीव ठाकुर ने तो क्योंकि यह एक रियल स्टोरी है और इसमें दिखाए गए हर एक मोमेंट रियल है तो भाई मेरा मानना है कहीं ना कहीं हाईजैकर्स के नाम सब रियल भी रखने थे भाई आप गगल कर लेना पता चल जाएगा रियल नेम हां क्रिएटिव के चलते कुछ में मसाला जरूर डाला गया है अगर आपको इस इवेंट रियल इवेंट में हुई ड्रामे िक आई जक के बारे में पता नहीं है तो भाई मैं जरूर रिकमेंड करूंगा यह सीरीज लेकिन आप पहले से ही कई हाई चक वाले फिल्म देख चुके हो तो शायद आपको यह स्लो पेस्ट लगेगी और अगर पता है आपको इस इवेंट के बारे में तो भाई और भी बढ़िया है तो इसे आप एक्टर के परफॉर्मेंस और स्टोरी टेलिंग के लिए जरूर देखोगे तो भाई स्टोरी थोड़ी ल् की है ऑलमोस्ट 25 साल पहले की तो थोड़ा पिक्चराइजेशन में ओल टोन में रखी गई है हां लेकिन कहीं ना कहीं जो एक्स्ट्रा सैचुरेट ओवर एक्सपोर्टस रा लाइट वह आंखों को चुपता है यार आप सीरीज देखोगे आपको समझ में आ जाएगा लेकिन स्टोरी को बिल्ड अप करने के लिए यह पूरा टाइम लेती है जिसके वजह से यह सीरीज आपके पेशें भी टेस्ट करेगी ओवरऑल रियल इवेंट एक्टर परफॉमेंस और पिक्चराइजेशन को देखते हुए वो भी अच्छा है वन टाइम वच है आप एक बार जरूर ट्राई कर सकते हो तो भाई टाटा इसमें इतना ही

Share your thoughts