इन बूढ़ी माता ने हमें बताया कि जब ये सुबह-सुबह अपने किचन में आई तो इन्होंने देखा कि पानी निकलने वाले जाली में एक सांप बुरी तरह से फंसा हुआ है इन्होंने जैसे ही हमें उस सांप के बारे में सूचना दिया बिना वक्त गवाए हम लोग मौके पर पहुंच गए हमने देखा तो सांप जाली के अंदर काफी बुरी तरह से फंसा हुआ था इसलिए बिना देरी करते हुए हम लोगों ने छैनी हथौड़ी की मदद से उस जाली को बाहर निकालना शुरू कर दिया और थोड़े टाइम के बाद हम लोगों ने सांप सहित उस जाली को बाहर निकाल लिया अब बारी थी उस जाली को कट करके सांप को बाहर निकालने की तो हम लोगों ने पिलास की सहायता से धीरे-धीरे करके जाली को तोड़ लिया जिसमें हम लोगों ने इस बात का विशेष ध्यान रखा कि सांप को किसी भी तरह से कोई चोट ना लगे और सुरक्षित ढंग से हम लोगों ने सांप को बाहर निकाल लिया जिसके बाद हम लोगों ने चेक किया तो सांप के शरीर पर कोई भी चोट वगैरह नहीं आई थी और आप देख सकते हैं ये जाली कितना ज्यादा मजबूत है और इस रेस्क्यू के दौरान सांप ने कई बार काटा जिसकी वजह से हाथों में खून भी निकल रहा है खैर ये उसका नेचर था और इसको बचाना हमारा नेचर था और यहां पर हम लोग इस सांप को बैग के अंदर पैक कर चुके हैं और यहां से दूर ले जाकर के इसके अनुकूलित वातावरण में रिलीज करने के लिए भी आ चुके हैं आप देख सकते हैं ये जगह इसके लिए पूरी तरह से अनुकूलित है यहां पर अच्छे ढंग से रह लेगा और अप बाकी की जिंदगी जी पाएगा इस रेस्क्यू को पूरा देखने के लिए नीचे दिए गए टाइटल पर क्लिक जरूर करें