रात को यहां पे माहौल काफी अच्छा रहता होगा क्योंकि आप देख सकते हैं यहां पे लाइटिंग्स लगी हुई है 6070 किमी के रेंज में कोई भी वाटर पार्क आपको किसी भी जिले में नहीं मिलेगा इसकी महत्ता आपको यहीं से समझ लेनी चाहिए [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] अपन की यात्रा शुरू होती है प्रयागराज से जौनपुर के लिए यह है वाराणसी से लखनऊ जाने का मुख्य हाईवे रास्ता वाराणसी से लखनऊ तक की दूरी करीब 300 किमी है वाराणसी से वाटर पार्क की दूरी करीब 110 किमी और जौनपुर जिले से वाटर पार्क की दूरी करीब 40 किमी है वाराणसी से लखनऊ जाने वाले हाईवे के बीच सुल्तानपुर जिला भी इसी हाईवे पर है इस वाटर पार्क पर आने के लिए आप किसी भी शहर या किसी भी जिले से आइएगा तो ध्यान रहे सीधे जौनपुर के बदलापुर चौराहे पे आइएगा यह बदलापुर चौराहा भी इसी हाईवे के बगल वाले चौराहे पे है यह बदलापुर चौराहा इस वाटर पार्क के सबसे नजदीक का चौराहा है यहां से ओएसिस वाटर पार्क की दूरी करीब 13 किलोमीटर है प्रयास रहे अपने खुद के साधन से आएं हालांकि यहां पर आने के लिए आपको बदलापुर से टैक्सी मिल जाएगी वैसे तो मैं यहां अपने प्रयागराज से आया प्रतापगढ़ घंटा घर के रास्ते से घूमते हुए हालांकि प्रयागराज से सीधा रास्ता है झूसी इलाके से सहसो फिर फूलपुर फिर मुग बादशाहपुर फिर सुजानगंज फिर बदलापुर चौराहा इसी बदलापुर चौराहे पर एक है मिश्रा जी भोजनालय सुबह करीब में यहां पहुंचा 1112 बजे के करीब ₹ प्रति प्लेट खाना खाया जिसमें सब्जी रोटी दाल चावल सर्व किया गया था जो कि खाने की महक और स्वाद में ऐसी जादूगरी थी कि बस खाते ही रह गए और आप अपने यहां क्याक देते हैं जैसे कि हमने देखा बाटी चोखा वगैरा है मशहूर बाटी चोखा बाटी चोखा कितने का है 2 का पेयर है में जोड़े राइट [संगीत] यहां बदलापुर चौराहे पे बगल में श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन है लखनऊ सुल्तानपुर वाराणसी रूट तरफ से आने वाले लोग सीधे श्री कृष्णानगर रेलवे स्टेशन आकर उतर सकते हैं हालांकि प्रयागराज तरफ से आने वाले लोग को जौनपुर जंक्शन पे उतरना होगा उसके बाद न्यू टिकट से या फिर बस या टैक्सी से बदलापुर क्षेत्र में आ सकते हैं हालांकि बदलापुर चौराहे पर बस अड्डा भी है जो बगल के सभी नजदीक जिलों लखनऊ सुल्तानपुर वाराणसी आजमगढ़ प्रयागराज या प्रतापगढ़ को यात्रा के लिए सुगम बनाता है वैसे यह जो वटर पार्क है सिगरा मऊ नामक क्षेत्र में है आगे के कुछ सींस विजुअल्स के थ्रू दिखाना उचित होगा [संगीत] [संगीत] [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] दोस्तों प्रयागराज की धरती से चलकर अभी हम प्रवेश कर चुके हैं जौनपुर में शहर जो है जौनपुर का पूरब दिशा में यहां से 50 किलोमीटर है और वाराणसी यही सीधी रोड है ये हाईवे है और ये जाएगा वाराणसी सीधे वाराणसी जाएगा वाराणसी यहां से करीब 100 किलोमीटर है और इधर यहां पे ये ये हाईवे जाएगा लखनऊ 207 किमी करीब है भैया का कहना है ओसस वाटर पार्क जो है यहां से करीब 1 किलोमीटर ना ये समझ लीजिए कि जैसे ये हाईवे है हाईवे के ठीक बगल में ही रोड पर ही ओस का वाटर पार्क है क्षेत्र ये है बछु बछुआ बछुआ गांव इधर है ना भाई हां नकारा गांव ये वाला है इधर का अभी यहां पर आ चुके हैं बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में यह बहुत ही बड़ा क्षेत्र है यहां का यहां से जो है कि यह बॉर्डर है यहीं से सुल्तानपुर लगता है एक तरफ प्रतापगढ़ लगता है और जिधर इस तरफ अभी हम है और इधर लगता है जौनपुर यहीं से यह करीब तीन जिलों को जोड़ता है आपस में सामने दो तीन कार आपको दिख रहे होंगी दूरी पर खड़ी हुई वह उसी वाटर पार्क में खड़ी हुई है [संगीत] एक हिसाब से बदलपुर यहां का मिनी सिटी है ढकवा बाजार यहां से करीब तीन से च किलोमीटर आगे क्षेत्र है काफी बड़ा बाजार यहां का माना जाता है और यह जो क्षेत्र है जहां पर यह वाटर पार्क है यह है सिगराम गांव में क्षेत्र में अगर आप आइए चाहे तो ओसस वाटर पार्क की वजह से या किसी भी कारण से अगर आप यहां पर फस जाइएगा तो आप जो है बदलापुर करीब 12 किलोमीटर दूरी पर जाकर आप वहां पर ठहर सकते हैं होटल वगैरह आपको य पर ढेर सारे मिल जाएंगे 00 के आसपास में काफी ठीक ठाक होटल मिल जाते हैं यह वाटर पार्क कहा जाता है मई या फिर जून के आसपास में 2024 में तैयार हुआ है ठीक सड़क के बगल में ही पार्किंग स्थल है [संगीत] [प्रशंसा] हे [संगीत] हे [संगीत] [प्रशंसा] हे [संगीत] ए [संगीत] हे [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] ए [संगीत] ए [संगीत] हे [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] हे [संगीत] हे [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] वाटर पार्क से हाईवे के ठीक उस पार जो कि वाटर पार्क तरफ से साफसाफ दिखता है एक अंकल जो कि गोमती बड़े ही शानदार दिल के व्यक्ति लगे वो वहां मैं उनके गोमती पर रुका था करीब एक घंटे लौटते समय क्योंकि बारिश होने लगी थी उसी पल उनका समोसा और चाय की चुस्की ने बारिश में मन भर दिया