आखिर क्यों रॉकेट लांच के समय इतनी भारी मात्रा में पानी गिराया जाता है क्या यह रॉकेट को ठंडा करने के लिए होता है या कुछ कुछ और तो देखिए जब रॉकेट लांच होता है तो उसमें सॉलिड और लिक्विड गैस बंद होती है तो इसलिए उसमें से बहुत अधिक गर्मी के साथ बहुत अधिक वाइब्रेशन भी निकलता है और वो वाइब्रेशन इतना अधिक होता है कि वह किसी इंसान की जान भी ले सकता है और रॉकेट को क्रैश भी कर सकता है इसलिए उस वाइब्रेशन को रोकने के लिए 5 लाख लीटर पानी 42 सेकंड के भीतर वहां पर गिराया जाता है और उसकी गर्मी से लांच पैड को भी बचाता है