Rocket launch के दौरान पानी क्यों डाला जाता है।

Published: Sep 09, 2024 Duration: 00:00:30 Category: Science & Technology

Trending searches: rocket launch
आखिर क्यों रॉकेट लांच के समय इतनी भारी मात्रा में पानी गिराया जाता है क्या यह रॉकेट को ठंडा करने के लिए होता है या कुछ कुछ और तो देखिए जब रॉकेट लांच होता है तो उसमें सॉलिड और लिक्विड गैस बंद होती है तो इसलिए उसमें से बहुत अधिक गर्मी के साथ बहुत अधिक वाइब्रेशन भी निकलता है और वो वाइब्रेशन इतना अधिक होता है कि वह किसी इंसान की जान भी ले सकता है और रॉकेट को क्रैश भी कर सकता है इसलिए उस वाइब्रेशन को रोकने के लिए 5 लाख लीटर पानी 42 सेकंड के भीतर वहां पर गिराया जाता है और उसकी गर्मी से लांच पैड को भी बचाता है

Share your thoughts