आज होने वाला है फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन का सीजन प्रीमियर और यह स्मैकडाउन यूएसए पर होने वाली है तो यह काफी इंटरेस्टिंग होगी और यह तीन घंटे का शो होगा सबसे पहले तो इस शो पर रिटर्न होंगे द ओरिजिनल ट्राइबल चीफ द हेड ऑफ द टेबल रोमन रेंस रोमन यहां पर आकर कोस्ट करेंगे सोलो को क्योंकि सोलो सकोवा इस शो परर चैलेंज करने वाले हैं कोडी रोड्स को अंड डिस्प्यूटेड डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप मैच के लिए एक स्टील केज मैच में हाल ही में अपडेट आई है कि यह स्टील केज मैच अब इस शो को किक ऑफ करेगा यानी कि इस शो के स्टार्ट में देखने को मिलेगा तो हो सकता है रोमन हमें स्टार्ट में देखने को ना मिले और यहां पर जिमी उसो आकर कोस्ट करें सोलो को जिसके बाद मैन इवेंट के लिए कोई टैग टी मैच अनाउंस हो जाए बिटवीन ब्लड लाइन एंड द टीम ऑफ जिमी उसो एंड कोडी रोड्स या फिर ला फाट क्योंकि ला फाट भी शो पर डेब्यू करते हुए नजर आ सकते हैं कुल मिलाकर रोमन रेंस जब भी शो पर रिटर्न होंगे चाहे वो शो के स्टार्ट में हो या फिर मेन इवेंट में हो वो यहां पर आकर ब्लड लाइन को बुरी तरह से अटैक करेंगे और इसके बाद एक सिंगल मैच कंफर्म हो सकता है सोलो सकोवा एंड रोमन रेंस के बीच नेक्स्ट प्रीमियम लाइव इवेंट बैड ब्लड के लिए और यह एक हेल इनसल मैच हो सकता है इसके अलावा डब्ल्यूडब्ल्यूई टैग टीम टाइटल्स के लिए भी एक मैच कंफर्म हो सकता है नेक्स्ट वीक के लिए इस शो पर और यह एक ट्रिपल थ्रेट मैच हो सकता है बिटवीन ब्लड लाइन डीआई वाई एंड द स्ट्रीट प्रॉफिट्स मेरे हिसाब से यह मैच हमें जल्द ही देखने को मिलेगा या तो नेक्स्ट स्मैकडाउन या फिर बैड ब्लड पेपर व्यू में और इस मैच को जीतकर स्ट्रीट प्रॉफिट्स फाइनली बनेंगे न्यू टैग टीम चैंपियंस इसके बाद एक स्पेशल टैग टीम मैच भी शो के लिए अनाउंस है केविन ओवेंस एंड ए मिस्ट्री पार्टनर वर्सेस दी ए टाउन डाउन अंडर ग्रेसन वलर एंड ऑस्टिन थ्योरी इस मैच में केविन ओवेंस के पार्टनर हो सकते हैं ओटन जो स्मैकडाउन पर रिटर्न होंगे या फिर यह सुपरस्टार सेमी जन भी हो सकते हैं और चाहे कोई भी के का पार्टनर हो यहां पर के की टीम ही इस मैच को जीतने वाली और इस मैच के दौरान फिर से ग्रेसन बलर एंड ऑस्टिन थ्योरी के बीच हमें अनबन देखने को मिल सकती है इसके अलावा केविन ओवेंस एंड कोडी रोड्स का बैक स्टेज फिर से कोई फेस टू फेस सेगमेंट देखने को मिल सकता है और ब्लड लाइन से मूव होने के बाद यानी कि इस स्मैकडाउन के बाद केविन ओवंस फिर से चैलेंज करते हुए नजर आ सकते हैं कोडी रोड्स को रिमैच के लिए और हो सकता है इस बार हमें हील केविन ओवंस देखने को मिले और वह नेक्स्ट स्मैकडाउन पर कोड़ रोड्स पर टर्न हो जाए या फिर अगर रडी इस स्मैकडाउन पर रिटर्न होते हैं तो फिर ओटन होंगे कोडी रोड्स के नेक्स्ट अपोनेंट और इसके बाद अगला मैच होगा बेस्ट ऑफ फाइव सीरीज से फाइनल मैच बिटवीन अंद्र दे एंड कारमेलो हेस यह दोनों दोदो मैच जीत चुके हैं और अब इनके बीच फाइनल मैच है जो इस मैच को जीतेगा उस सुपरस्टार को मौका मिल सकता है यूएस टाइटल के लिए अगेंस्ट एले नाइट और मेरे हिसाब से मैच ड्र होगा और एल नाइट किसी तरह से इस मैच में इवोल्व होंगे और फिर यह दोनों चैलेंज करते हुए नजर आएंगे एल नाइट को एक ट्रिपल थ्रेट मैच में यूएस टाइटल के लिए शायद नेक्स्ट पेपर व्यू बैड ब्लड में या फिर नेक्स्ट स्मैकडाउन पर तो गाइज यही कुछ चीजें फिलहाल इस शो के लिए अनाउंस है और इस शो से एक्सपेक्टेड है तो इस वीडियो के लिए इतना ही पसंद आया हो तो वीडियो को लाइक करें और चैनल पर नए हैं तो सब्सक्राइब करना ना भूले सो सी यू गाइस इन माय नेक्स्ट वीडियो