Chain Sling Load Lifting Capacity | Chain Sling से कितना वजन उठा सकते है

हेलो फ्रेंड्स बहुत-बहुत स्वागत है आपका सुपरफास्ट स्टडी एंड एक्सपेरिमेंट पर तो फ्रेंड्स जैसा कि आपने थंबनेल में देखा हम इस वीडियो में डिस्कस करने वाले हैं कि चैन स्लिंग से कितना वजन उठा सकते हैं अलग-अलग साइज के चैन स्लिंग्स आते हैं और इसके साथ ही अलग-अलग पोजीशन में जो ऑब्जेक्ट है उसे उठाया जाता है या लिफ्ट किया जाता है तो अलग-अलग पोजीशन में अलग-अलग साइज की जो स्लिंग्स हैं उनके लिफ्टिंग कैपेसिटी कितनी है टन में हम इस वीडियो में जानेंगे तो चलिए वीडियो को स्टार्ट करते हैं ब रहिएगा वीडियो में अंत तक तो फ्रेंड्स जैसे कि जो चैन होते हैं वो अलग-अलग ग्रेड्स के होते हैं तो सबसे ज्यादा ग्रेड 80 और ग्रेड 100 के चैनस लिंक्स का इस्तेमाल किया जाता है लिफ्टिंग के लिए तो हम इन्हीं दोनों के बारे में इस वीडियो में जानेंगे कौन से ग्रेड का चैन स्लिंग है ये आपके चैन स्लिंग के टैग में मेंशन रहता है चैन स्लिंग का साइज पता चलता है उसके डायमीटर से तो चैनस लिंग का यह वाला जो डायमीटर है आप इसे मेजर करके पता लगा सकते हैं कि कितने एमएम का आपका चैनस लिंग है तो चलिए अब जानते हैं अलग-अलग साइज के जो चैंस लिंग है वह अलग-अलग पोजीशन में कितना लोड लिफ्ट कर सकते हैं और इसके लिए एक चार्ट है आपकी स्क्रीन पर एक चार्ट आएगी जिस चार्ट से आप समझ पाएंगे आप नेट से भी डाउनलोड कर सकते हैं इस चार्ट को या फिर सिंपली आप स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं तो यह पहला चार्ट ग्रेड 80 के चैनस लिंक्स के लिए है तो यहां पर देखिए सबसे पहला जो कॉलम है व है चैनस के साइज को बताता है यहां पर एमएम में है ना कौन सा डायमीटर आपको मेजर करना है यह तो आपको पता है पहला है 6 एए का दूसरा 7 एए 8 एए 10 एए इस तरह से अलग-अलग साइज के पूरे यहां पे दिए हुए हैं चैंस लिंग के साइज 6 एए से लेकर के 32 एएम तक के आपके चैंस लिंग का यहां पर चार्ट में दिया हुआ है डाटा तो चार्ट कैसे देखना है सबसे पहले मैं आपको दिखा देता हूं एक एग्जांपल के साथ समझा देता हूं समझ लीजिए मान लीजिए आपके पास 6 एए का चैन है जो सबसे पहला वाला है उसे अगर स्ट्रेट स्लिंग के रूप में यूज़ करेंगे स्ट्रेट स्लिंग में तो वो 1.11 तक लिफ्ट कर सकता है अगर उसे ही एडजस्ट एबल स्लिंग की तरह हम यूज करते हैं तो 1.1 टन तक लिफ्ट कर सकता है और अगर रिड स्लिंग है की तरह यूज करते हैं यानी कि उसे हम एक राउंड घुमाने घुमा कर बांध दे अपने ऑब्जेक्ट में तो वो 8 टन यानी कि 800 किग्रा तक लिफ्ट कर सकता है अब यहां पर हमारा जो स्लिंग है वह टू थ्र या फिर फोर लेग स्लिंग है तो यहां पर देख लीजिए आप स्ट्रेट स्लिंग अगर हम यूज कर रहे हैं तो अगर वो 60° है उसके बीच का जो अ डिग्री है वह 60 डिग्री है या उससे कम है तो 1.910 तक लिफ्ट कर सकते हैं 90 डिग्री है तो 1.61 तक लिफ्ट कर सकते हैं और अगर 120 डिग्री है यानी कि डिग्री और बढ़ गया है यह बीच का डिग्री जो यहां पर दिखा रहा है स्लिंग्स के बीच का तो हम 1.1 टन तक लिफ्ट करेंगे यहां से क्लियर क्या हो रहा है कि अगर बड़ा ऑब्जेक्ट जैसा होते जाएगा वैसे-वैसे डिग्री उसका बढ़ता जाएगा है ना और डिग्री अगर बढ़ता जाएगा तो लिफ्टिंग कैपेसिटी कम होता जाएगा यह आपको बता रहा है अगर 6 एमएम का बास्केट स्लिंग है और उसमें रिड स्लिंग है जिसका डिग्री जो है 60 डिग्री है मैक्सिमम या फिर उससे कम है तो 1.4 टन तक आप लिफ्ट कर सकते हैं अगर वहां पर वन लग है और मैक्सिमम डिग्री 60 है तो आप वहां पर 1.41 लिफ्ट कर सकते हैं वैसे ही ू लग बास्केट स्लिंग है टू लग है जिसमें और मैक्सिमम डिग्री जो है 60 है तो 2.5 टन तक आप उससे लिफ्ट कर सकते हैं ग्रेड 100 के चैंस लिंग के लिए यह चार्ट है आपके सामने आप इसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और इसमें भी ठीक उसी तरह से देख लेना है आपको कि कौन से साइज का आपका चैन है उसके हिसाब से कौन से पोजीशन में आप लिफ्ट करने वाले हैं और उस पोजीशन में मैक्सिमम आपका जो चैन है वोह कितना लिफ्ट कर सकता है यहां से आप क्लियर देख सकते हैं तो फ्रेंड्स उम्मीद करता हूं यह वीडियो आपको काफी पसंद आई होगी अगर 1 पर भी ये वीडियो आपको हेल्पफुल लगी हो तो प्लीज इस वीडियो को लाइक कर दीजिएगा चैनल को सब्सक्राइब कर दीजिएगा फिर से मिलेंगे नेक्स्ट वीडियो में में तब तक के लिए अलविदा

Share your thoughts

Related Transcripts

The SECRET behind Steph Curry's Jump Shot thumbnail
The SECRET behind Steph Curry's Jump Shot

Category: Science & Technology

Steph curry just signed a 1-year 62.6 million contract all because he mastered shooting and the truth behind his jump shot is not what you'd expect this simulation studies the effect of backspin and the results could make even lebron james do a double take backspin improves accuracy in two ways bounce... Read more