#Japanese encephalitis #jevaccine #awarness #information #health #safety

Published: Aug 27, 2024 Duration: 00:01:24 Category: Education

Trending searches: encephalitis
आजकल सभी विद्यालयों में जेई के वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है जो कि प्रशासन के द्वारा भारत सरकार की ओर से करवाया जा रहा है तो आइए जानते हैं जेई वैक्सीनेशन क्या है जेई की फुल फॉर्म जापनीज इंसेफलाइटिस है यह एक ऐसी गंभीर बीमारी है जिसके होने पर रोगी के ब्रेन में स्वेलिंग आ जाती है उसे बुखार आता है उसका नर्वस सिस्टम में भी प्रॉब्लम आ सकती है तो इस गंभीर बीमारी से बच ने के लिए आप सभी पेरेंट्स से मेरा निवेदन है कि अपने अपने बच्चों को उनके उनके स्कूल में जेई वैक्सीनेशन जरूर करवाएं कुछ लोगों को यह भ्रम है कि जेई वैक्सीनेशन करवाने के बाद बहुत सारे घातक परिणाम भी सामने आ रहे हैं ऐसा नहीं है इसके दुष्प्रभाव सिर्फ इतने हो सकते हैं कि जहां वैक्सीन लगेगी वहां पर मामूली सी स्वेलिंग आ सकती है थोड़ा सा दर्द हो सकता है या वैक्सीन लगने के बाद हल्का-फुल्का आपको चक्कर आ सकते हैं या कमजोरी सी महसूस हो सकती है कभी-कभी बुखार की भी स्थिति उत्पन्न हो जाती है लेकिन ऐसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए जो कि लेफ टेटेड वैक्सीन हमारी भारत सरकार द्वारा और हमारे प्रशासन के द्वारा लगवाई जा रही है तो आप उनका सहयोग करें और इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए यह टीकाकरण अवश्य करवाएं थैंक यू

Share your thoughts