Sunita Williams in space! #sunitawilliams #nasa #spacex #starliner #shorts #spacenews
Published: Aug 27, 2024
Duration: 00:00:56
Category: People & Blogs
Trending searches: nasa astronaut sunita williams
र स्पेस में सुनीता विलियम्स इतने महीनों तक कैसे रहेंगी आइए जानते हैं अभी हाल ही में नासा ने सुनीता विलियम्स के स्टे को एक्सटेंड करने का फैसला किया है जो उनकी एयरक्राफ्ट में खराबी के कारण किया गया है ये स्टे जो सिर्फ आ दिन के लिए प्लान किया गया था जो अब शायद ठ महीनों तक चलेगा जिसके बाद वो मस् के ड्रैगन स्पेस क्राफ में वापस आएंगे ऐसे में नासा ने वादा किया है कि उन्हें जिंदा रखने के लिए सही मात्रा में खाना और ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है यह सब उन्हें दूसरे स्पेसक्राफ्ट के जरिए 8200 पाउंड एक कार्गो में भेजा जा रहा है जिसमें खाना और बाकी जरूरी साइंस से रिलेटेड चीजें भी मौजूद हैं इसके अलावा उन्हें फैमिली से वीडियो कॉलिंग की फैसिलिटी भी दी गई है और साथ में स्लीपिंग बैग्स भी दिए गए हैं इतना ही नहीं वहां उनके पास बेसिक जिन इक्विपमेंट्स भी है और साथ ही उनके हेल्थ को हमेशा मॉनिटर भी किया जा रहा है इतनी सब फैसिलिटी के बाद भी उनकी सेहत बहुत देर तक रेडिएशन से कांटेक्ट में होने से काफी खराब होती जा रही है ऐसे में अगर वोह अपने साथी के साथ जल्दी नहीं आई तो हालत और बुरे हो सकते हैं