Follow Kar Lo Yaar Review | Yogi Bolta Hai

देखो क्या होता है ना कि जब कुछ भी करने के लिए नहीं होता तब हम कुछ ऐसा कर जाते हैं जो बाकी के लोग नहीं कर सकते और यह फंडा आजमाया है उर्फी ने अपने लाइफ में यह बंदी वह सब कर रही है जिस पर आप भले ही फालतू कमेंट्स पास कर लो लेकिन वह होता है ना लव हर हेट हर बट यू कांट इग्नोर हर तो कंटेंट के कमी के चलते मैं भी उर्फी को इग्नोर नहीं कर पाया और प्राइम पे आया उर्फी का नया शो फॉलो कर लो यार देख लिया है और यार मां कसम सलाम है इस बंदी को उर्फी जावेद को क्यों ऐसा बोल रहा हू बताता हूं वेल हेलो मेरा नाम है योगी और हमारी मुलाकात बार-बार होगी देखो शो के स्टार्टिंग में डिस्क्लेमर में तो यह बोल रहे हैं कि अनस्क्रिप्टेड है और होगा भी शायद और मैं शो इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि ये एक वो होता है ना टॉक शो या रियलिटी शो की तरह है जिसमें फोर्थ वॉल ब्रेक करते हुए सीधा ऑडियंस से बात की जा रही है या ऑडियंस को बताया जा रहा है कुछ किस्सों को मुद्दा बनाया जा रहा है और कुछ मुद्दों की कहानियां जिसमें ऑडियंस को बताया जा रहा है कि उर्फी जावेद कैसी है क्या करती है क्या करना चाहती है क्या बनना चाहती है लाइफ में क्या स्ट्रगल है उसके उसके मां-बाप बहने भाई ओवरऑल रिलेटिव्स कैसे हैं यह सब बातें हो रही है विद सम अ ड्रामे म्यूजिक एवरी टाइम सो दैट के सब फील हो पब्लिक को एंड दे डिड अ ग्रेट जॉब नहीं मैं सीरियसली बोल रहा हूं एक्चुअली दे डिड अ ग्रेट जॉब इन पोट्रेइंग उर्फी ज लाइफ हां बस आपको कितना जानना है उसके बारे में यह आपके ऊपर है सारे साइट्स को दिखाया गया है जैसे पब्लिक कैसे उसे ट्रोल करती है और उर्फी कैसे इन सब को झेलते हुए आगे बढ़ रही है कैसे अपने परिवार अपने करियर अपने एस्पिरेशन के बारे में और पता नहीं किस-किस चीज के बारे में वो सोचती है ओवरऑल पेपज या पेप्स कल्चर क्या होता है पीआर कैसे काम करता है आई मीन लिटरली एक तरह का खुद का ही भांडा फोड़ किया है इसमें अपनी ही दुनिया का भांडा फोड़ कर दिया है वाओ कपड़ों के साथ-साथ अपनी पूरी जिंदगी खोल के रख दी है उर्फी ने यूं मान के चलो कि उर्फी ने अपना ही बिग बॉस बना दिया है जो सिर्फ उर्फी की ही दुनिया दिखा रहा है और अगर यह सब आपको जानना है तो भाई टाइम आपका नेट आपका मर्जी भी आपकी बस हेडफोन लगा के अकेले में ही देखना शो अपशब्दों का इस्तेमाल हुआ है और उर्फी है भाई साहब तो कपड़ों का भी थोड़ा बहुत लोचा है नौ एपिसोड्स है इस रियलिटी शो में ऑलमोस्ट 30 से 35 मिनट के एपिसोड्स है जिसमें उर्फी ने बस अपने ही स्ट्रगल की सारी कहानियां बताई है कोई शायद और होता ना तो शायद अंदर से टूट जाता या उसके जैसा बिहेव करना छोड़ देता तो इसीलिए मैंने स्टार्टिंग में ही कहा था कि सलाम है इस लेडी को पर मेरा एक सवाल है ये सब क्यों आई मीन इस शो की क्या जरूरत थी और प्राइम वालों पे ऐसी कौन सी मुसीबत आन पड़ी थी कि उर्फी जावेद का शो दिखाना पड़ रहा है आई मीन एज अ शो इट्स ओके एंड टेक्निकली ना ये शो की जरूरत थी ना उसके लाइफ को इतने सारे एपिसोड के साथ लोगों को दिखाने की ये भी रियलिटी है कि उर्फी के स्टारडम को और भी लाइमलाइट में लाने का इससे अच्छा पीआर शो और नहीं हो सकता था तो सीधी बात यह है कि यह सीरीज वही देखेंगे जो उर्फी को दिल से फॉलो करते हैं या उसके फैंस है या वो जैसी भी हो उसे एडमायरीन नहीं बनता तो ओवरऑल रियलिटी शो जैसा है यह कोई फिल्म या सीरीज नहीं तो आई डोंट थिंक सो कि मुझे इसे किसी तरह की रेटिंग्स भी देनी चाहिए लेकिन आप बताओ आप कितनी रेटिंग्स दोगे अगर आपने ये शो देखा है तो एंड आपने नहीं देखा है और देखना चाहते हो तो फॉलो कर लो ना यार

Share your thoughts