Starliner Landed : Sunita Williams का क्या होगा ? | NASA | Breaking News | Boeing Spacecraft Return

[संगीत] बोंगा स्टार लाइनर अंतरिक्ष यान शुक्रवार को सुनीता विलियम्स और बुच मिल मोर के बिना ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धरती के लिए रवाना हुआ वह रात के करीब 12:1 पर न्यू मेक्सिको के वाइट सैंड स्पेस हार्बर पर लैंड किया गया नासा के एक प्रवक्ता ने बताया कि थ्रस्टर में गड़बड़ी की वजह से दोनों अंतरिक्ष यात्रियो की वापसी के नहीं ली गई अगले साल फरवरी तक ही दोनों की वापसी संभव है बोइंग के स्टार लाइनर की थ्रस्टर में आई समस्या और प्रणोद प्रणाली में हीलियम के कई रिसाव के कारण दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को लिए बिना ही धरती पर लौट आया है नासा के दोनों पायलट सुनीता विलियम्स और बुच विल मोर अब अगले साल के फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर ही रहेंगे अब दोनों को एलन मस्क की कंपनी स्पीक्स एक्स का यान अंतरिक्ष यात्रियों को अगले साल फरवरी में वापस लेकर आएगा तब तक दोनों का आठ दिन का मिशन ठ महीने से अधिक का हो जाएगा स्टार लाइनर के अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना होने के बाद सुनीता विलियम्स ने रेडियो मैसेज में कहा वह अपने घर जा रहा है विलियम्स और विलमोर को स्टार लाइनर के अंतरिक्ष की उड़ान भरने के एक सप्ताह बाद जून में पृथ्वी पर लौटना था यान के थ्रस्टर में समस्या आने और हीलियम लीक होने के कारण दोनों अंतरिक्ष में ही फंस गए हैं नासा ने बताया था कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को स्टायर लाइनर से वापस लाना बहुत जोखिम भरा था अंतरिक्ष यात्री और नौसेना के सेवानिवृत कैप्टन विलमोर और विलियम्स अब अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद सात अन्य यात्री के साथ काम कर रहे हैं वे अपने आप को व्यस्त रख रहे हैं वे स्टेशन पर मरम्मत रख रखाव कार्य और प्रयोगों में मदद कर रहे हैं नासा के कमर्शियल चालक दल कार्यक्रम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि अंतरिक्ष दल का ध्यान स्टार लाइनर की वापसी पर इस कदर केंद्रित रहा है कि उनके पास बोइंग की अगली परियोजना के बारे में सोचने का वक्त ही नहीं था [संगीत]

Share your thoughts