PCL का इलाज नहीं किया तो क्या होगा ? I PCL Tear - कारण, लक्षण और इलाज I Dr Shailendra

आज हम बात करेंगे घुटने के एक दूसरे इंपॉर्टेंट लिगामेंट के बारे में जिसका कि नाम है पीसीएल यानी पोस्टीरियर क्रूसेट लिगामेंट नमस्कार मेरा नाम है डॉक्टर शैलेन प्रताप सिंह और मैं सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन एंड एचओडी एसएसबी हॉस्पिटल फरीदाबाद पिछले वीडियो टॉपिक्स में हमने डिस्कस किया लिगामेंट इंजरी जो एसीएल था उसके बारे में और मेनिस्क के बारे में जो एक कार्टिलेज की पैड होती है हमारी नी के अंदर आज हम डिस्कस करेंगे एक दूसरे इंपॉर्टेंट लिगामेंट के बारे में जो कि सेकंड मोस्ट कॉमनली इंजर्ड लिगामेंट है घुटने में जिसको कि हम बोलते हैं पोस्टीरियर क्रूसिएट लिगामेंट काम क्या है इस लिगामेंट का और कैसे इंजरी होती है तो बेसिकली जैसे एसीएल हमारे घुटने को मूवमेंट के दौरान हमारे पैर को घुटने से आगे जाने से रोकता है वैसे ही पीसीएल मूवमेंट के दौरान हमारे घुटने को पीछे से स्टेबिलिटी प्रोवाइड करता है ताकि हमारा लेग पीछे की तरफ ना भागे और यह सारे ही लिगामेंट ये आगे और पीछे की स्टेबिलिटी प्रोवाइड करने के अलावा रोटेशनल स्टेबिलिटी भी प्रोवाइड करते हैं ताकि आपका पैर घूम ना जाए अचानक से कहीं इस पर जोर पड़ने से तो क्या ऐसा होता है किस तरह की इंजरी होती है जिनमें ये हमारा फ्रैक्चर हो जाता है हमारा लिगामेंट या इसको इंजरी हो जाती है तो एक तो या तो कोई फॉरवर्ड प्रेशर या थ्रस्ट बहुत जोर से लगे तो इसमें इंजरी हो सकती है और सेकंड जो मोस्ट कॉमन जो मोड ऑफ इंजरी है वो है ट्विस्टिंग इंजरी ट्विस्टिंग इंजरी जिसमें साथ में पीछे की तरफ फोर्स लग रहा हो तो यह लिगामेंट टूट सकता है या फिर यह लिगामेंट बोन के साथ उखड़ जाता है और ये जो बोन को साथ लेके जो खरता है उसको बोलते हैं एवर्जन इंजरी ऑफ द लिगामेंट इसमें लिगामेंट तो ठीक रहता है लेकिन ये जहां बोन से जुड़ा रहता है वहां पे बोन का एक पीस लेके उखड़ जाता है क्या सिमटम्स होते हैं इसमें एसीएल ज्यादातर पेनलेस होता है लेकिन पीसीएल में किसी-किसी लोगों को पैर के पीछे के हिस्से में दर्द भी महसूस होता है और दूसरा जो किसी भी लिगामेंट टूटने की वजह से जो मोस्ट कॉमन सिमम है वो है फीलिंग ऑफ गिविंग वे इंस्टेबिलिटी कि हमारा पैर जो है उसमें बैलेंस नहीं बन रहा है हमें ऐसा लगता है कि यह घूम जाएगा हम गिर जाएंगे और ज्यादातर ऐसा तब होता है जब हम स्टनस एक्टिविटी कर रहे हैं रनिंग करने की कोशिश कर रहे हो या अनइवन सरफेस पर तेज चलने की कोशिश कर रहे हो तो उस समय इस तरह की परेशानियां देखी जाती हैं जब अगर आपको इस तरह की कोई इंजरी हुई है तो उसके बाद अगर इस तरह के सिमटम्स आपको आ रहे हैं तो आपको अपने डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए और वह आपका एग्जामिनेशन करेंगे और एग्जामिनेशन के बाद जो है आपको सलाह देंगे एक्सरे की और एक एमआरआई की एक्सरे ऑफकोर्स ये देखने के लिए कि कहीं कोई साथ में बोन इंजरी तो नहीं है और एमआरआई से ही हम लिगामेंट को डिलीट कर सकते हैं लिगामेंट के पाथ को डिलीट कर सकते हैं वो एक्सरे में हमें पता नहीं चलता है तो एमआरआई में अगर लिगामेंट टियर होता है तो हमें पता चल जाता है कि इसमें लिगामेंट टियर है और लिगामेंट टियर जैसे पीसीएल का है एसीएल की तरह यह भी लिगामेंट टियर जो होता है ये ऑपरेटिव होता है इसमें कंजरवेटिव ट्रीटमेंट यानी कि लिगामेंट अपने आप जुड़ जाएगा इस तरह की संभावनाएं ना के बराबर होती हैं इसलिए इसको भी ऑपरेट करते हैं क्या होगा अगर हम लिगामेंट को ऑपरेट ना करें और इसको वैसे ही छोड़ दें तो ये इंस्टेबिलिटी हमेशा बनी रहेगी कभी कभी हमें पता चलेगा और जो माइक्रो मूवमेंट्स होते हैं जो माइक्रो मूवमेंट पीछे की तरफ हो रहे हैं वो हमें पता भी नहीं चलेंगे तो इससे होता क्या है कि जोड़ जो है आगे चलके धीरे-धीरे धीरे-धीरे करके खराब हो जाएगा जिसको हम बोलते हैं जॉइंट में आर्थराइटिस हो गया और आर्थराइटिस का ट्रीटमेंट रिप्लेसमेंट होता है तो उससे बचना है अगर हमें तो ये लिगामेंट को हमें ठीक करना ही पड़ेगा तो जैसे कि मैंने पहले बताया कि दो तरह की इंजरी हो सकती है या तो लिगामेंट पूरी तरह से टेयर हो गया है या फिर लिगामेंट बोन को साथ लेके उखड़ गया है तो जो बोन के साथ लेके उखड़ होता है जिसको कि हम एवर्जन इंजरी बोलते हैं उसको हम रिपेयर कर सकते हैं उसमें लिगामेंट को रिकंस्ट्रक्ट करने की जरूरत नहीं होती है लेकिन अगर लिगामेंट बीच से टूटा हुआ है या ऊपर नीचे से कहीं टूटा हुआ है तो इसमें भी लिगामेंट रिपेयर नहीं होता है इसमें हमें नया लिगामेंट की जरूरत पड़ती है बनाने की जरूरत पड़ती है इसलिए सर्जरी को बोलते हैं पीसीएल रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी क्या एक्सपेक्ट करें हम सर्जरी के बाद क्या हमारा फंक्शन कभी नॉर्मल हो पाएगा तो इसका जवाब यह है कि बिल्कुल नॉर्मल हो जाएगा पहले की तरह जैसे कि मैंने बताया स्पोर्ट्स इंजरी हैं और ज्यादातर स्पोर्ट्समैन लोग को होती है तो सारे स्पोर्ट्समैन यह सब सर्जरी करा के कुछ समय बाद कुछ समय लगता है इसको ठीक होने में अपने नॉर्मल एक्टिविटीज में नॉर्मल स्पोर्ट्स एक्टिविटी में इंक्लूडिंग कांटेक्ट स्पोर्ट्स जैसे कबड्डी रेसलिंग बॉक्सिंग किक बॉक्सिंग इनमें वापस लौट सकते हैं क्योंकि ये पूरी तरह से हील हो जाता है पूरी तरह से ठीक हो जाता है रिहैबिलिटेशन सर्जरी के बाद का जो पार्ट होता है वो बहुत इंपॉर्टेंट होता है जिसको कि हम बोलते हैं रिहैबिलिटेशन क्योंकि सर्जरी करने से लिगामेंट तो ठीक हो जाएगा लेकिन जो जॉइंट है उसके आसपास की जो मसल्स है वह कमजोर हो जाती है पैर के कम यूज होने की वजह से तो एक्सरसाइज बहुत ही ज्यादा इंपॉर्टेंट होती है तो सर्जरी के बाद मोस्ट इंपॉर्टेंट एस्पेक्ट जो है वो है एक्सरसाइज अगर आप अपनी प्रीवियस एक्टिविटी पर लौटना चाहते हैं अगर आप एक्सरसाइज नहीं करेंगे तो प्रीवियस एक्टिविटी पे लौटना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि जो थाई की मसल्स होती हैं वो बहुत ज्यादा स्ट्रांग मसल्स होती हैं और उनमें अगर हम एक्सरसाइज नहीं करेंगे तो जो वीकनेस है मसल्स की वो कभी ठीक नहीं हो पाएगी और जो पेशेंट होते हैं उन्हें यह लगता है कि पैर में कुछ अलग है पैर जो है नॉर्मल पैर के मुकाबले में कमजोर लग रहा है और उसमें वो बात नहीं है जो पहले थी तो अगर वैसी बात चाहिए जो इंजरी से पहले थी तो सर्जरी अच्छी होने के साथ-साथ हमें भी अपनी तरफ से पूरी मेहनत करनी होती है एक्सरसाइज में ताकि हम प्रीवियस एक्टिविटी पे रिटर्न कर सके जो हमारी एक्सपेक्टेशन है कि नॉर्मल नहीं होना चाहिए हमारा जैसे पहले था उसपे हम हम लौट सकते हैं इसके लिए दोनों चीजों की जरूरत है कि हमारी इंजरी जो है वह अच्छे से रिपेयर हो जाए साथ में हमारी मसल्स की पावर भी गेन हो जाए जो कि सिर्फ मेहनत से ही ठीक होगा उसके लिए सिर्फ सर्जरी से फायदा नहीं होगा

Share your thoughts

Related Transcripts

Understand Knee Ligament Injuries (ACL, PCL, MCL, LCL) - 3D animation thumbnail
Understand Knee Ligament Injuries (ACL, PCL, MCL, LCL) - 3D animation

Category: Education

Introduction to knee ligament injuries the knee is a complex joint that relies on 4 main ligaments to provide stability and support. an injury to any one or combination of ligaments requires expert diagnosis and care. understanding which ligaments are affected, along with the degree of injury, will... Read more

Doctor explains Puka Nacua KNEE injury in 60s (PCL) thumbnail
Doctor explains Puka Nacua KNEE injury in 60s (PCL)

Category: Education

Ram's wide receiver puka nakua was carded off with a re-aggravation of a knee injury during sunday night football let's break this down puk's initial injury was reported to be a bur citis in early august these bursts are fluid filed sacks that cushion the knee and sometimes when the knee strikes the... Read more

PCL Rohatk Me Naya ID Banane Ke WhatsApp Par SMS No 9304713642 , 9065387288 Kar Sakate Hai thumbnail
PCL Rohatk Me Naya ID Banane Ke WhatsApp Par SMS No 9304713642 , 9065387288 Kar Sakate Hai

Category: Nonprofits & Activism

चैनल में आप सभी का स्वागत है चलिए आज एक अनोखा और वीडियो होने वाला है आप सभी के लिए इसमें क्या-क्या है और जो भी न्यू अर्निंग करने के लिए न्यू आईडी बनाने के लिए पीसीएल रोहतक में सोच रहे हैं समझ रहे हैं तो आप सही वीडियो पर आए हैं सही वीडियो देख रहे हैं इसमें सारा कुछ आप लोगों को मिलने वाला है और जो भी पहले से चला रहे हैं उस वो भी उन सभी भाइयों के लिए यह वीडियो हम बना रहे हैं अच्छा इसमें क्या है कि हमारे आईडी से अगर आप फर्स्ट टाइम बना रहे... Read more

#ACL,#PCL Injury Treatment Without Surgery #prp Treatment #Nonoprativ #drmanubora #sprain #meniscus thumbnail
#ACL,#PCL Injury Treatment Without Surgery #prp Treatment #Nonoprativ #drmanubora #sprain #meniscus

Category: People & Blogs

दोस्तो मेरा नाम डॉक्टर मनो बोरा मैं एक ऑर्थोपेडिक सर्जन और स्पोर्ट्स मेडिसिन एक्सपर्ट हूं टीम ऑर्थो स्पोर पीआरपी प्लेटलेट रिच प्लाज्मा दोस्तों ये आप ही के ब्लड से बनता है आपके ब्लड के अंदर ग्रोथ फैक्टर्स और प्लेटलेट होते हैं जो चीजों को रीजेनरेट करते हैं कभी भी आपने देखा होगा कि जब आपकी कभी चमड़ी कटती है तो ब्लीडिंग होती है ऊपर क्लॉट जम जाता है जब क्लॉट हटता है तो नई चमड़ी वापस आ जाती है क्यों क्योंकि ब्लड के अंदर प्लेटलेट्स होते हैं जो रीजन ट इनिशिएटिव आता है तो ये इस तरह... Read more

Cedera Lutut (PCL Robek) #bimbimjosh thumbnail
Cedera Lutut (PCL Robek) #bimbimjosh

Category: Sports

Benturan yang langsung diterima oleh lutut terutama hantaman dari arah depan ke belakang yang bisa Read more