1 Star Hotel vs 5 Star Hotel

आज की इस वीडियो में मैं वन स्टार से लेकर फाइव स्टार तक के होटल्स में जाने वाला हूं वो क्यों अरे मैं बताता हूं तो बेसिकली सीन है कि मैं इन स्टार्स का मतलब जानना चाहता था और इसके साथ में ये भी चेक करना चाहता था कि इन स्टार्स के कम होने या बढ़ने की वजह से हमारे एक्सपीरियंस में क्या डिफरेंस आता है तो अभी हम लोग आ चुके हैं हमारे वन स्टार होटल में ये हालत देख के आप लोग को पता चल ही रहा होगा और मैं आराम आराम से इस व से बोल रहा हूं क्योंकि बिल्कुल आसपास कमरे है तो कोई हमारी व से डिस्टर्ब ना हो तो ये है जी हम लोग का कमरा आए आप लोगों को हमारा कमरा अंदर से दिखाते हैं और अगर आप थोड़ा सा इधर की तरफ आए तो आपको देखने को मिलेगा या अंदर लॉक की नहीं अंदर हैंडल ही नहीं है उसको बंद कर ऐसी बात कर और यह है जी हम लोगों का वन स्टार होटल का कमरा जिसमें हमें एक बेड देखने को मिल जाता [संगीत] है वाह क्या एक्टिंग कर रहा है भाई पहले इस गद्दे ने मेरी कमर तोड़ी अब मैं इस गद्दे को [संगीत] तोडूंगा गद्दा तो ठीक है भाई बेठ थोड़ा सा खस्ता हालत में तो इसके ऊ सिर्फ आप हो सकते हैं अगली बात आप लोगों को पता चल जानी चाहिए आगे चलते हैं लेकिन एक चीज मैं इन लोग को एप्रिशिया ये वन स्टार होटल है इन लोगों की बेडशीट्स ये जो तकिए हैं और ये जो बेड कवर है ये बहुत ज्यादा क्लीन है सब कुछ बहुत ज्यादा साफ है लेकिन ये क्या है बाकी सब कुछ तो साफ है बस इसकी समझ नहीं है ये क्या है तुम में से किसी को समझ है तो बता सकते हो कमेंट सेक्शन में इसके अलावा जी हमें एक चमकीला सा सोफा देखने को मिल जाता है जो कि शादियों शुदी में पड़ा होता है मेरे ख्याल से और नेचर लवर है ये होटल वाले देखें यहां पर छोटा सा गुलदान भी रखा हुआ है उन्होंने इतना बड़ा टीवी है ना मैं कहता हूं आप इसको सिनेमा बना सकते हैं यहां पर चलता है कि नहीं ये हम चेक कर लेते हैं शो पीस है बस नहीं चलता ये यहां पर दो साइड टेबल्स आ जाती है आपको इजी एक्सेस दी गई यहां पर दराज नहीं दिया गया ठीक है यहां से हाथ मारे अंदर से जो दिल किया निकाल ले और ये मैं तुम लोग को बताता चलूं वन स्टार में इन्होंने हमें ऑप्शन दी थी अगर आपको नॉन एसी कमरा चाहिए तो वो भी आपको मिलेगा ₹2000000 हम कैसे रहते हैं इसलिए हम लोग एसी चला ही लेते हैं अब ये एसी भी मेरे ख्याल से शो पीस है चल तो रहा नहीं है ओ एसी वाकई शो पीस है ये जो रिमोट है ना ये है इस पंखे का तो पंखा भी बंद हो गया है मतलब कि उन्होंने हम चूना लगा दिया अगर आप लोग वंस होटल में आएंगे तो इस तरह की चीजों के लिए प्रिपेयर रहना आप लोगों ने खैर इसके अलावा हम एक शीशा देखने को मिल जाता है बहुत ही प्यारा सा जिसमें बहुत ही प्यारे-प्यारे लोग अपने आपको को यहां पर देख सकते हैं शीशे से याद आया वॉशरूम में भी शीशा होता है तो वारूम तो हमने चेक ही नहीं किया तो ये है जी हमारे वन स्टार होटल का वॉशरूम जो कि बहुत ही ओपन एयर है येभी आप लोग देख सकते हैं यहां पर खुला है यहां पर एक फ्लश सा दिया गया है और इसके अलावा यहां पर एक ऐसी चीज पड़ी जो कि मोस्टली हम लोग की जिंदगी में कुछ लोग इस तरह के होते हैं मतलब कि लोटे ओ मुस्लिम शावर भी दिया गया है चलता है जो कि जो कि थूक रहा है ये चल नहीं रहा ये थूके फेंक रहा है और यहां पर ना साबुन दिया गया है ना और कुछ है बस वन स्टार होटल में और आप क्या एक्सपेक्ट कर सकते हो वॉशरूम में आपको क्या देखने को मिलेगा ज बूजी मिलेगी क्या तो खैर ये था जी हमारे वन स्टार होटल का वॉशरूम तो अब हम लोग चलते हैं टू स्टार होटल की तरफ इसको खोलना कैसे है भाई अच्छा जी तो अब हम लोग आ चुके हैं हमारे टू स्टार होटल में और टू स्टार होटल में कमरे की तरफ जाने से पहले मैं तुम लोग को दिखाना चाहूंगा इसका कॉरिडोर कॉरिडोर उससे काफी ज्यादा साफ है और खुला भी है और यहां पर लिफ्ट भी है लेकिन टू स्टार होटल है तो क्या एक्सपेक्ट कर सकते हो खराब बंद पड़ी हुई है बेचारी और इसके अलावा जी हमें यहां पर इंटरनेट भी देखने को मिल गया लेकिन जिस तरह से इंटरनेट पड़ा हुआ है ना यहां पर नीचे इसको बांद कर देता हूं क्योंकि फायदा तो है नहीं जब चलता तो है नहीं तो ये जी हमारा टू स्टार होटल का कमरा हमें मिला है टू बेड वाला कमरा मास्टर बेड उनके पास कोई अवेलेबल नहीं था ओ है तो यह वाला मैट्रेस भी सखत लेकिन उससे थोड़ा सा कम है और बेड जो है इनके उससे तो अच्छी हालत में देखने को मिल रहे हैं मेरे ख्याल से वहां के बेड से तो अच्छा ही है ये और इसको हिला के चेक कर लेते हैं हिलता तो यह भी है लेकिन कम हिल रहा है और इसके अलावा जी हमें यहां पर एक वड्रीम जाती है ज्यादा कोई बड़ी वाड्रा एक्सपेक्ट भी नहीं कर सकते हो इतना ही कुछ मिलेगा यहां पे इंटरकॉम दिया गया जी रिसेप्शन पे कॉल करके कुछ मंगवाने को लेकिन चल ये भी नहीं रहा खराब है वहां पे हमें मिला था सोफा वन स्टार में यहां पे हमें मिल चुका है एक टेबल और उसके साथ एक चेयर वहां पर थी हमारे पास एक एलसीडी यहां पर है टीवी जब वो एलसीडी नहीं ना चली तो अब मैं ये भी एक्सपेक्ट कर सकता हूं कि ये टीवी भी नहीं चलेगा रूम फ्रिज दिया गया जी मिनी बार कहते हैं इसको टू स्टार से सारी बात है इसमें कुछ अंदर आप एक्सपेक्ट नहीं कर सकते कुछ पड़ा पड़ा होगा अब कुछ भी नहीं है और ये ये मेरे खल से फ्रिज भी बंद ही पड़ा हुआ है और वॉशरूम में जाने से पहले मैं एक चीज तुम लोग को दिखाना चाहता हूं जिसपे मेरी नजर पड़ गई और उसको मैं बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकता अब जैसे कि हम लोग टू स्टार होटल में आ गए हैं तो कुछ ना कुछ तो अपग्रेड देखने को मिलेगा अब यहां पर वॉशरूम में जाने के लिए हमें चप्पल भी मिल गई है लेकिन ये किस नस्ल की चप्पल है ना ये मुझे नहीं समझ आ रहा भाई ये तुमने एक दफा खुद ही देखो चेक करो ये चेक करो ये सादा चप्पल है कि कैंची चप्पल है ये मुझे मिक्स ब्रीड लग रही है भाई ये दो चप्पलों का आपस में क्रॉस हुआ है भाई ये केकड़ा चप्पल लग रही है ऐसे करके खैर कोई बात नहीं भाई टू स्टार में जी हमें एक 10 मिट देखने को मिल गई जो कि काफी गंदी है एटलीस्ट मिल गई है अब हम लोग चलते हैं हमारे टू स्टार के वॉशरूम की तरफ वॉशरूम में एक चीज बहुत अच्छी देखने को मिल गई हमें जो कि है कमोड और मुस्लिम शावर भी हम चेक करेंगे पहले क्योंकि वहां वाला तो थूक रहा था तो ये क्या इसकी तो धार भी अच्छी है सही है सही है सही है मतलब कि ये वाला मुस्लिम शावर भी ठीक है और इसके अलावा जी यहां पर भी कोई साबुन वगैरह कोई ऐसी कोई चीज नहीं दी गई है बाकी सब कुछ ऐसे ही है और एसी टू स्टार में भी मिला है लेकिन अभी हम ज्यादा ऊपर नहीं गए हैं तो हम टू स्टार में तो इसलिए एसी भी बंदी पड़ा हुआ है भाई कुछ तो हमने अपग्रेड किया वन स्टार से टू स्टार में आ गए तो काफी चीजों में हमें कोई नई फैसिलिटी देखने को मिली है अब जैसे कि इसका मैट्रेस उससे तो काफी ज्यादा नरम है और इनकी शीट्स वगर भी काफी क्लीन क्लीन है लेकिन एक चीज तो मैं देखना भूल ही गया जोब मैं वहां पे नजर आया था याद है भाई वो चेक कर लो पहले कुछ गंदगंद तो नहीं है कहीं पे हां हां नहीं है नहीं है साफ है साफ है साफ है तो वन स्टार के अकॉर्डिंग टू स्टार में मैं काफी चेंजेज देखने को मिले हैं मतलब कि हमने थोड़ा सा अपग्रेड किया है लेकिन थोड़ा ही किया इतना कुछ खास ज्यादा नहीं किया और ये कमरा भी मुझे ऑलमोस्ट वन स्टार जितना ही लग रहा है और ये वाला जो कमरा है ये मुझे मिला है ₹ में तो अब हम लोग आ चुके हैं थ्री स्टार होटल में ये कोरिडोर देख के आपको पता चल रहा होगा कितना साफ और कितना खूबसूरत बनाया गया है और इतना बड़ा है और यहां पर रूम्स भी काफी ज्यादा है और अभी जैसे कि मैं कॉरिडोर में तो मैं बात करना चाहूंगा सबसे पहले एलिवेटर के बारे में यहां पर एलिवेटर भी है जो कि चलती हुई है टू स्टार होटल वाली एलिवेटर बिल्कुल भी नहीं चलती थी और उसके अलावा यहां पे सिक्योरिटी के लिए कैमरा भी लगे हुए हैं ये चीज यहां पर देख के मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लगा है अगर इमरजेंसी की आग शग लग जाए यहां पर तो उसको आग को बुझाने के लिए ना ये यूज होता है इसको देख के मुझे याद आया हमारे जो रिश्तेदार होते हैं उनको जो आग लगती है वो इससे बुझ जाएगी ये चीज आप लोगों ने मुझे बतानी है कमेंट सेक्शन में खैर अब बगैर टाइम वेस्ट कि हम लोग चलते हैं हमारे कमरे की तरफ ले जी वेलकम है जी आपका हमारे थ्री स्टार होटल के रूम में और रूम बहुत ही प्यारा बना हुआ है काफी बड़ा भी है सीलिंग है बेड भी बहुत अच्छा है मैट्रेस तो बहुत सही है भाई बहुत सही है मजे का मैट्रेस है भाई अब अगर यहां का बेड और यहां का मैट्रेस इतना मजेदार है सोचो फाइव स्टार का क्या होगा यार मजेदार हो जाएगा खैर अभी वहां पर जाने में थोड़ा सा टाइम है इसके बारे में तुम लोग को बताता चलूं कि यहां पर हमें एक एलसीडी देखने को मिल गई है और अब ये देखना कि ये चलती भी है कि नहीं थ्री स्टार की एलसीडी भी नहीं चल रही अा सॉरी सॉरी सॉरी सॉरी वहां से बंद थी भाई अब ऑन तो कि है मतलब के जी थ्री स्टार होटल में हमारी अपग्रेडेशन ये हुई है कि हमें टीवी देखने को मिल रहा है गुड हो गया बंद कर दो तोलिया भी मिल रहा है तो अगर आप लोग हूर के साथ नहाना चाहते हैं तो आप इस होटल में आ सकते हो और हूर के साथ आप नहा सकते इसके अलावा हमें एक प्रॉपर अलमारी मिल चुकी है यहां पर जो कि काफी साफ सुथरी है अंदर एक लॉकर भी है और इसके अलावा यहां पर हैंगिंग के लिए जगह दी गई है और दो हैंगर्स भी अलग से दिए गए हैं एक चीज जिसका मुझे बेसरी से इंतजार था सबसे पहले तो भाई मैं वो चेक करूंगा ट भाई थ्री स्टार में भी हमें एसी तो दे देखने को मिला है लेकिन अब ये देखना कि ये चलता है कि नहीं चलता ओ चलता है भाई शुक्र है पिछले दो होटल्स में मैंने जितनी गर्मी बर्दाश्त की है ना क्या ही बताऊं तुम लोगों को सीना पिच पिच एंड चिप चिप हो गया था टू स्टार में भी हमें डस्टन मिल चुकी थी लेकिन थोड़ी सी गंदी थी अब थ्री स्टार में भी है और ये साफ है हां जी अपग्रेडेशन आ रही है इसके अलावा यहां पर हमें इंटरकॉम भी देखने को मिल जाता है अभी तक मुझे लग नहीं रहा कि ये चल रहा है लेकिन ट्राई कर लेते हैं एक दफा नहीं चल रहा देखो भाई अभी हम लोग सिर्फ थ्री स्टार होटल तक पहुंचे तो कुछ ना कुछ तो चीजें बर्दाश्त करनी पड़ेगी ना खामिया शामिया बात तो सही है जिस चीज के लिए हम बहुत बेताब रहते हैं हम चलते हैं उस तरफ मतलब के थ्री स्टार होटल के वॉशरूम की तरफ तो ये जी थ्री स्टार होटल का वॉशरूम जो कि पुराने वाले होटल से काफी खुला है सिंक यहां पर भी छोटा ही है और साबुन वगैरह बाहर पड़ा हुआ है तोलिया भी बाहर है यहां पर एक शीशा दे दिया गया है और उसके अलावा हमें यहां पर नया कमोड भी देखने को मिल जाता है एक नया इंस्ट्रूमेंट नई चीज देखने को मिली है ये है जी छोटा सा स्टूल मेन चीज जो मैं पहले होटल से देखता हुआ आ रहा हूं वो भी अब हम लोग ट्राई करेंगे यहां पर भी ये स्प्रे शावर लगा हुआ है जी इसको चेक करेंगे कि इसका स्प्रे कैसा है सही है सही है भाई सही है बस वो पहला वाला था जो थूक रहा था बेचारा बाकी सारे तो ठीक ख रहे हैं और शावर यहां पर भी लगा हुआ है जो कि साफ सुथरा है ठीक है जो पुराने वाले शावर थे ना वो थोड़े से गद्दे थे इस जगह से और उन पे जंग भी लगा हुआ था लेकिन ये वाला साफ है अब ये चेक करना है कि ये चलता है कि नहीं चलता मैं गेला रहा हूं हां हां हां हां हां आ गया आ गया आ गया शावर में पानी आ रहा है भाई शावर चल रहा है मतलब कि अभी तक थ्री स्टार होटल सो फार सो गुड जा रहा है तुम लोग को बहुत अच्छे से पता है मैं क्यों लेटा हुआ हूं इनकी सफाई चेक करने के लिए तो अब सफाई चेक कर लेते हैं जो पहले होटल में मुझे देखने को मिल गई थी ना चीज पता है तुम लोगों को हंस रहे हो तुम लोग बैठे हुए वो मैं देखना चाह रहा हूं मैं बेड को खराब कर रहा हूं वैसे कोई बात नहीं चलो पैसे दिए हुए हैं भाई तो इनके तकिए वगैरह सब कुछ साफ है और इनकी शीट्स भी साफ है मतलब कि सफाई का इन्होने काफी ज्यादा ख्याल रखा हुआ है और अब हम लोग कर लेते हैं जी गद्दे को टेस्ट चेक कर लेते हैं मैं नहीं बता रहा भाई किसी को चुप कर जा बस यहां से चेक आउट करेंगे तो ओके सीन कर देंगे बेड टूट गया हुआ है ये सारी फैसिलिटी हमें मिल जाती है 7500 में तो अब हम लोग आ चुके हैं हमारे फोर स्टार होटल में और जैसे-जैसे स्टार्स बढ़ते जा रहे हैं ना भाई चीजें ऐसी-ऐसी अपग्रेड होती जा रही है ना खैर अभी हम लोग फोर स्टार की मेन एंट्रेंस पे खड़े हुए हैं एंट्रेंस पे इन्होंने सिक्योरिटी का इतना बेहतरीन इंतजाम किया हु कि यहां पे मेटल डिटेक्टर भी है और उसके साथ यहां पे सिक्योरिटी गार्ड भी खड़ा हुआ है भाई मेरे से तो अपना वेट बिल्कुल भी नहीं हो रहा मैं अंदर से इस होटल को देखना चाह रहा हूं कि कैसा है [संगीत] यार यकीन मानो यहां पे एंट स्पिन की लॉबी में जितनी चीज है इनको ही फाइव स्टार होना चाहिए था तो यहां पे इन्होंने बेक शॉप भी दी हुई है तो यहां पर तो जितना कुछ पड़ा हुआ है ना मेरा तो दिल कर रहा है सब कुछ खालू यहां से ऑर्डर करें यहां बैठ के खाए एंजॉय [संगीत] करें हम लोग आ चुके हैं हमारे रूम के पास और सबसे पहले तुम इस रूम की चाबी देखो डेडिकेटेड सब कुछ इसके ऊपर लिखा हुआ है कि ये वाला फ्लोर और यह वाला कमरा तो दिस इज आवर रूम पता नहीं कैसा होगा भाई आ जाओ देखते हैं [संगीत] ये मेरी आंखें देख रहे हो तुम ये इसको देख के खुली कोई ऐसी ऐसी हरकत नहीं हुई है मेरे साथ खैर भाई क्या बताऊं तुम लोगों को ये कमरा है इधर तो मेरा पूरा खानदान रह ले यार अच्छा ये वैसे तुम लोग बताते चलगे एग्जीक्यूटिव रूम है ये पुराने हम जितने भी होटल्स में गए कहीं पे छोटी एलसीडी थी कहीं पे टीवी था यहां पर उनसे बड़ी एलसीडी है तो फोर स्टार में तो मेरे ख्याल से चलती तो होगी हो गई ऑन [संगीत] है कि यहां पे इसको देखो जो खाना है हमें बताओ हम आपको लाके देंगे और एक चीज मुझे और भी बहुत यहां पर पसंद है जो कि ये सेपरेशन है आपकी प्राइवेसी बेसिकली डिस्टर्ब ना हो यू नो अब हर किसी को आप जाकर बेड प थोड़ी बिठा सकते हैं और उसके साथ-साथ वो चाहते हैं हमारे जो कस्टमर्स है ना हेल्दी रहे तो उन्होंने इतना फ्रेश फ्रूट्स मेरे से तो र भी नहीं जा रहा खा ही लेते हैं फिर इनमें से एक फोर स्टार वाले अकलमंद भी हैं उनको पता है कि बाहर गर्मी इतनी है कस्टमर अंदर आएगा उसको ठंडक चाहिए तो यहां पर एसी भी है और उन्होंने वो पहले से चला के भी रखा हुआ है पिछले किसी भी होटल में हमें मिनी बार नहीं मिला सिर्फ एक में मिला था वो भी मिनी बार के नाम ना पे कलंक था ये प्रॉपर मिनी बार लग रहा है मुझे और यहां पर इन्होने ट्रे भी दी हुई है जिसके ऊपर काफी ज्यादा स्नैक्स वगैरह पड़े हुए हैं मिनी बार खोलते हैं ओ वाओ मुझे मीठा इतना पसंद है इन लोगों को कैसे पता हर जगह ने मीठा मीठा ही दे दिया भाई काफी चॉकलेट वगैरह पड़ी हु है और यहां पर ड्रिंक्स भी दी हुई है उसके अलावा मिनी बार खाली है और इसमें कोई स्मेल फुल नहीं है चल भी रहा है मतलब कि अच्छा है अगर आपके गेस्ट वर आ जाए तो आप उनको यहां पे बिठा सकते हैं और यहां पे बैठ के आराम से केला खा सकते हैं इधर एसी भी दो है भाई जैसे-जैसे हम लोग बढ़ते जा रहे हैं हमारे स्टार्स बढ़ते जा रहे हैं हमारी अपग्रेडेशन भी बढ़ती जा रही है इसके अलावा यहां पे भी इंटर कोम पड़ा हुआ है फोर स्टार रूम चेक करते हैं कि चलता भी है कि नहीं 420 में दो चाय मिल जाएंगी हां चले बिचवा द थैंक यू और भाई जब से वन स्टार होटल ने मेरे जहन में वो बात डाली है ना मेरे से ना अबरा नहीं जाता मैं बिल्कुल सही से आ देखा कुछ तो नुक्स निकला फोर स्टार में से भी हल्का सा ये भी मुझे लगता है किसी से ना सिगरेट लगा है स्टार्स अपग्रेड हो रहे हैं लोग तो वही है ना लोग नहीं अपग्रेड हो रहे इतना आलीशान उन्होंने आपको कमरा दिया आपने ये हाल की शेम ऑन यू हम लोग जरा चेक करने लगे थे साफ सुथरा ई सही है यार बिल्कुल सारा सारा बहुत नीट है सफाई करने बहुत ज्यादा ध्यान रखा हुआ है फोर स्टार वाले भाई बहुत अकलमंद है बहुत अकलमंद है ये तो मैं कहना चाहूंगा उनको पता है इतनी गर्मी है लोग बाहर से आएंगे प्यास लगेगी उन्होंने मिनरल वाटर की दो बोतलें भी रखी हुई है और इसके साथ एक और बड़ी मजेदार चीज है जो कि है इसकी बलक इन्होने यहां पर बलक भी दी हुई है तो बलक में जाके व्यू जरा चेक करते हैं क्योंकि व्यू के तो पैसे होते हैं सारे अब ये वाला व्यू जो है ना अब ये वाला जो व्यू है ना ये मुझे लग रहा है कि थोड़ा सा अच्छा होगा [संगीत] अरे वाह जी वाह अब हुए हैं कमरे के पैसे पूरे जब इतना मजेदार व्यू मिल जाए ना देखने को ऐसे ही आप बाहर निकलो और इतना शानदार आपको व्यू देखने को मिले मजा आ जाए और पिछले किसी भी होटल में मुझे गीजर नहीं नजर आया लेकिन यहां पर गीजर भी है और एक चीज और बहुत अच्छी कि हर रूम का डेडिकेटेड गीजर है भाई रूम सर्विस की आवाज आई है मतलब काम करती है रूम सर्विस इनके आ थैंक यू सो मच अंदर रख दीजिएगा [संगीत] [प्रशंसा] वाह जी वाह वाह जी वाह चाय अच्छी है बहुत ज्यादा अपग्रेड करके हैं भाई अभी तक हम लोग हमें यहां पर दो-दो एसी मिल गए दो-दो टीवीज मिल गए बेलकन मिल गई गीजर मिल गया एक इतना आलीशान बेड मिल गया जो कि हिलता भी नहीं है और इसके बा फ्रूट्स मिनी बार पता नहीं क्या कुछ मिल गया भाई मैं ये सोच रहा हूं फोर स्टार का ये हाल है तो फाइव स्टार में क्या कुछ देखने को मिलने वाला है अब हमारी मेन जगह जिसका मुझे बेसब्री से इंतजार ता क्योंकि वॉशरूम जो होता है ना वॉशरूम वो जब तक मजेदार ना ना हो तो कमरे का मजा नहीं आता तोब हम चलते हैं वॉशरूम की और ये है जी हमारे फोर स्टार का [संगीत] वॉशरूम नहीं भाई मैं ये कमरा बेशक मेरे से ले लो मेरे वॉशरूम दे दो जकूजी दे दी यार ये मुझे इतनी ज्यादा पसंद है ना मुझे जब भी ऐसे कहीं पे नजर आ जाए ना जकूजी वगैरह मैं पता है क्या करता हूं ऐसे घुस जाता होता हूं पानी शनी खोल लेता हूं और अंदर इजी होके बैठ जाता होता हूं अच्छा जी सबसे पहले हम ये चेक करते हैं डेंटल किट किट में हमारे पास एक टूथपेस्ट है एक ब्रश है शेविंग किट रेजर है एक जिससे आप अपने अनवांटेड हेयर उतार सकते हैं हमें यहां पर बॉडी वॉश भी देखने को मिल जाता है अब ये है जी बॉडी लोशन और ये है जी शैंपू उसके अलावा जी यहां पर हमें एक नहाने के लिए एरिया दे दिया गया है वो एरिया थोड़ा सा छोटा है बट दिया गया है यहां पर एक हैंड शावर है चलता होगा लाजमी चलता होगा लेकिन चेक तो करेंगे ना भाई यह चलता होगा मेरे से नहीं चल रहा अभी ठीक है मैं वापस रख देता हूं इस इस वॉशरूम की मेन चीज हवाई कमोड है हमारे पास इसके ऊपर आप आराम से बैठ सकते हैं आप ऐसा फील करेंगे कि मैं हवा में हूं में अभी जितने भी होटल घूम स्प्रे शवर से तो मेरा बहुत गहरा तालुक रह चुका है खैर इसका जो डिजाइन है वो भी काफी डिफरेंट है हम चेक करते हैं इसकी धार कैसी य तो नहीं छूता भाई फोर स्टार होटल ने तो मेरे मुंह में से पानी निकलवा दिया वॉशरूम 10 आउट ऑफ 10 भाई अभी तक मैं जितने भी होटल्स में गया मैंने सबके ऑनस रिव्यूज दिए हैं अगर उनकी कोई खामी थी मैंने वो भी तुम लोगों को बताई अगर उनकी कोई खूबी थी वो भी तुम लोगों को दिखाई और अगर मैं इस होटल की बात करू तो अभी तक का मेरा तो भाई फेवरेट होटल हो गया है सबसे ज्यादा पसंद आया मुझे ये और ये सब कुछ अगर तुम भी एक्सपीरियंस करना चाहते हो तो ये एक्सपीरियंस तुम लोग कर सकते हो 15000 प्लस टक्स में तो अब हम लोग आ चुके हैं उस होटल में जिसका आप लोग के साथ साथ मुझे भी बेसब्री से इंतजार था तो ये हमारा फाइव स्टार होटल [संगीत] ओ भाई इनका लॉबी एरिया इतना बड़ा है और इतना प्यारा है मुझे ये नहीं समझ र मैं तुम लोग को क्या क्या दिखाऊ खैर भाई इस होटल प ना तुम लोग के भाई ने पैसे खर्चे क्योंकि काफी बड़ा होटल था फाइव स्टार होटल तो पैसे खर्च दि तुम लोग के भाई ने ₹ 6000 एग्जीक्यूटिव रूम लिया है हमने यहां पर और एग्जीक्यूटिव रूम में आपको पता है फैसिलिटी भी एग्जीक्यूटिव वाली मिलती है तो हमें एटिव लांच भी मिल चुके है तो ये मेरे पीछे एग्जीक्यूटिव लांच है यहां पर जाके देखते हैं किस तरह का बना हुआ है और यहां पर हमें क्या-क्या फैसिलिटी मिल जाती [संगीत] है मैं इतना बेताब हूं अपने कमरे में जाने के लिए और जाकर कमरा देखने के लिए लेकिन यहां पर इतनी ज्यादा फैसिलिटी वो भी तो देखनी है ना तो जैसे कि ये फाइव स्टार है तो यहां पर स्पा स्विमिंग पूल और जिम भी है तो अभी हम लोग चलते हैं पूल की [संगीत] तरफ अरे [संगीत] भाई फाइव स्टार के शशक हैं भाई क्या कह सकते हैं एनक होनी चाहिए कि धूप बहुत तेज है तो ये है जी हमारे फाइव स्टार होटल का पूल जो कि बहुत ही प्यारा और बहुत ही बड़ा यकीन मानो मेरा दिल कर इस मैं भी चलांग मार दूं लेकिन कंट्रोल उ है कंट्रोल कमरा पहले देखेंगे बाद में आके नहाएंगे चिल चिल करेंगे खैर अभी का सीन ये है कि हम लोग स्पा को और जिम को स्किप करवा रहे हैं क्योंकि होटल इतना बड़ा इतना बड़ा अगर मैं तुम लोगों को सब कुछ दिखाना शुरू हो गया ना तो ये वीडियो बहुत ज्यादा लंबी हो जाएगी भाई फाइव स् के कमरे में जाने से पहले ही हमें अपग्रेड देखने को मिल गया तो हर कमरे के बाहर यहां पर नंबर प्लेट लग जो कि कितनी शानदार लग रही है और जब भी कोई आपके कमरे के बाहर आए तो यहां पे नॉक नॉक ना करे बल्कि यहां पर उंगली दे और अभी तक हमें किसी भी होटल में कार्ड नहीं मिला था लेकिन यहां पर हमें कार्ड की मिल चुकी है चाबियां पर चल रहे थे लेकिन जरा अपग्रेड कर गए अब हम तो इसको हम लोग ऐसे करके खोल देंगे यह ना सोचना कि लाइट गई हुई है इसी कार्ड से लाइट्स भी ऑन होंगी यह है जी हमारा फार का कमरा [संगीत] [संगीत] वेलकम टू द फाइव स्टार होटल्स रूम और इस कमरे में एंटर होते हमें सिक्योरिटी का काफी इंतजाम देखने को मिलता सबसे पहले हम यहां पे फिश आई देखने को मिल जिससे आप लोग इजली बाहर देख सकते हैं कि कौन आया और कौन नहीं अगर बाहर कोई ऐसा बंदा था है जिसके लिए आप लोग डाउट में और आप लोग नहीं चाहते आप लोग उसके लिए पूरा दरवाजा खोले तो आप लोग इस चीज को इस तरह से करके इस दरवाजे को ऐसे करके उसे बात कर सकते हैं ये वाले कार्ड्स हमें किसी भी होटल में देखने को नहीं मिले एक कार्ड प लिखा हुआ है प्रा सी ये आप लोग अपने कमरे के बाहर लगा सकते हैं अगर आप लोग कुछ ऐसा प्राइवेट काम कर रहे हैं जिसमें आप लोग डिस्टरबेंस नहीं चाहते हैं और उसके अलावा अगर आप लोग बाहर जा रहे हैं तो ये वाला कार्ड आप लगा के जा सकते ताकि आपके वापसी पर आपका जो कमरा है वो क्लीन हो जाए एक मेन चीज इस कमरे के बारे में जो मैं बात करना चाहूंगा यहां पर हमें वुडन फ्लोर देखने को मिल ग जो कि अभी तक हमें किसी भी होटल में देखने को नहीं मिला था भाई रूम की तरफ बढ़ने से पहले एक चीज की अपडेट मैं तुम लोगों को बताना चाहता यहां पर हमें वाईफाई मिला है लेकिन वाईफाई किस तरीके का मिला है वो मैं तुम लोगों को या दिखाना चाहता हूं तो भाई सबसे पहले हम लोग यहां पर जाएंगे वाईफाई पर देन पीसी गेस तो फिर हम लो सेलेक्ट करेंगे ये वाली ऑप्शन यहां पर हमने सबसे पहले लिखना है रूम नंबर हमारे रूम का नंबर है 796 और मेरा नाम फहद साइन इन एंड दैट स इट कनेक्टेड इस कमरे में सेंट्रल एयर कंडीशनर सिस्टम लगा हुआ है ये तुम लोग देख सकते हो यहां पे कोई आम एसी नहीं लगा हुआ है ये वाला एसी लगा हुआ है तो ये है जी उसका कंट्रोलर जिसमें यहां पे हमें हीट और कूल दोनों की ऑप्शन मिल जाती है और इसके अलावा जितना आपने उसका टेंपरेचर सेट करना है ये इस डायल को घुमाकर आप लोग वो कर सकते हैं फाइव स्टार का जो बेड है ना इससे मैं बहुत उम्मीदें लगा के आया हूं तो अब ये जो बेड है ना सबसे पहले हम इसका मैट्रेस चेक करें अरे भाई हाय आय हाय हाय हाय जसा इतना नरम है क्या ही बताऊं खैर इसके अलावा ये काउच सा हमें यहां पे देखने को मिल जाता है बेड के साथ जो है ये हमें किसी भी होटल में देखने को नहीं मिला अच्छी बात है यहां पर आप लोग बैठ के अपने शूज वगैरह पहन सकते हैं जैसे कि मैं अभ अभी पहन रहा हूं और इसके साथ-साथ हमें सोफाज देखने को मिल जाते हैं और इस सोफा के साथ ये काउच भी दिया गया है टांगे सीधी करके आप लोग इजली बैठ सकते हैं हमें यहां पर एक ये टेबल देखने को मिल जाता है जिस पर आप लोग बैठ के अपना कोई भी काम शम कर सकते हैं अपना लैपटॉप वगैरह यहां पर रख सकते हैं सॉकेट भी दिए हुए हैं इसको खोलो यहां पर अपना चार्जर लगाओ अपना काम इजली करो और साथ में जी यहां पर आप लोगों को कैटल दे दी गई है कप्स दे दिए गए हैं और चाय वगैरह का या कॉफी वगैरह बनाने का सामान सून दे दिया गया है यहां पर हमें एक कार्ड मिला है जिसके ऊपर एक क्यूआर कोड है इस क्यूआर कोड को हम अपने फोन में स्कैन करेंगे और फिर हमारे फोन में इन लोगों का मेन्यू देर हम लोग खाना ऑर्डर कर सकेंगे फिर हम लोग आ जाते हैं हमारे टीवी वाले एरिया में तो किसी होटल में छोटी से एलसीडी मिली किसी में हमें टीवी मिल गया किसी में एलसीडी मिली तो वो चलती नहीं थी तो अब फाइव स्टार का जो टीवी है ऑन हो रहा है और sonnik479 वालों को पता है कि यहां पर किसी गरीब ने तो आना नहीं है अमीर ही आएंगे अपना कैश या ज्वेलरी कुछ भी इस तरह की चीजें जो उनकी महंगी चीजें होती है उन चीजों को इस सेफ के अंदर सेव रख सकते हैं तो अब हम लोग चेक करने लगे हैं इनकी साफ सुथरा ये वाले तके के ऊपर कुछ भी नहीं है बिल्कुल साफ है ये भी साफ है चादर भी साफ है जो हमें वन स्टार होटल में देखने को मिला था ना ऐसा वैसा यहां पर कुछ भी नहीं है भाई तो ये है जी हमारा फाइव स्टार होटल का व्यू ये व्यू और ये विंडो बहुत मजेदार लग रही है लेकिन यहां पर एक चीज स में अगर यहां पर बलक भी दे देते ना आ हा हा मैं कहता हूं मजा आता है यहां से हम ऐसे बाहर की तरफ जाते जाके खड़े होते ठंडी-ठंडी हवाए लेते लेकिन मेरे ख्याल से उन्होंने अच्छा किया नहीं थी क्योंकि हमें बलक तो देखने को नहीं मिली लेकिन यहां पे कबूतरों की टियां देखने को मिल गई है तो ये ना होता हम बलक में खड़े थे तो ट्टी हमारे ऊपर ही थी खैर भाई अब वो चीज जिसका मुझे तो बहुत ही बेसब्र से इंतजार रहता है समझ गए तुम लोग वॉशरूम भाई हम वॉशरूम की साइड प बढ़ने लगे तो सबसे पहले हमें यहां पे वॉडरोब देखने को मिल जाती है जिसको हम खोले तो यहां पे ऑटोमेटिक लाइट भी ऑन हो जाती है और इस वडो की इस क्लजेट की मुझे एक चीज बड़ी मजेदार लगी यहां पे स्लाइडिंग डोर भी है तो आप लोग कभी यहां से वहां और वहां से यहां वापस जल्दी से आ सकते हैं ये मेन चीज हमें मिली है जो कि मुझे तो बहुत ही ज्यादा पसंद है हमें बाथ रोब यहां पर मिल गया वो भी दो दो उसके अलावा यहां पर आयरन स्टैंड दे दिया गया है आयरन दे दी गई है जो कि हमें पहले किसी भी होटल में नहीं मिली वॉशरूम स्लीपर्स भी हमें देखने को मिल जाते हैं और अगर हम लोग वॉशरूम की तरफ बढ़ना शुरू करते तो यहां पे हमारा वॉशरूम बाहर से शुरू है यहां पे वैनिटी दे दी गई है उसके अलावा यहां पर भी हमें काफी कुछ दे दिया गया है कोम दे दी गई है शावर कैप दे दी गई है शेविंग किट दे दी गई है डेंटल किट दे दी गई है इसको कहा जाता है जी फोकस मिरर ये अगर आपने मेकअप वगैरह करना हो या पे बहुत ही क्लोजल कुछ फोकस करके अपने आप को कुछ देखना हो तो इसमें आप लोग देख सकते हैं ड्रायर लग रहा है ये हवा हवा हवा और यहां पर वेट मशीन भी दे दी गई है भाई फैसिलिटी तो है भाई इनकी काफी काफी काफी अपग्रेड कर गए हम लोग ये तो हो गया वॉशरूम के बाहर वाला इस अब हम लोग जाने वाले हैं वॉशरूम के अंदर वाले इस में सबसे पहले हमें मिल जाती है मेरी फेवरेट चीज वॉशरूम में मेरी फेवरेट चीज है ना वो भाई है या तो बात टब या जकूजी फोर स्टार होटल में हमें जकूजी देखने को मिली थी यहां पे हमें बात टब देखने को मिल गया अगर आप लोग शावर में खड़े होके नहाना चाहते हैं तो आप इधर आए अगर आप लोग इजी होना चाहते हैं रिलैक्स करना चाहते हैं तो ये बात स्प में नहाए खैर हमें यहां पर एक सीट देखने को मिलर थी एक और चीज जो कि हमें अभी तक किसी भी वॉशरूम में देखने को नहीं मिली थी जो कि है ये इंटर कम अब सीन ये है कि अगर आप कभी यहां पर बैठे हो हग रहे हो और पानी चला जाए तो आप लोगों को टेंशन लेने की जरूरत नहीं ऐसे ही इंटरकॉम को उठाना है उनको कहना है कि भाई पानी तो आ दो भाई धोनी है उठना है जाना है क्या कर रहे हो ऐसे तो ना फाइव स्टार में हमें ये वाली फैसिलिटी भी मिल गई है तो यहां पर हम लोगों को टॉयलेट पेपर भी देखने को मिल जाते हैं दोदो टॉयलेट पेपर देखने को मिल जाते हैं जिसके पीछे तो मैं वन स्टार से ही पड़ा हुआ हूं इसको तो मैं कभी भी नहीं छोडूंगा ये तो बना भी पूरा ऐसे जैसे आई होप आप लोगों को वीडियो पसंद आई होगी और आप लोगों को इन सब में से कौन सा ऑर्डर पसंद आ है मुझे वो भी कमेंट सेक्शन में बताइएगा और मैं आप लोगों मिलूंगा अगली वीडियो में

Share your thoughts