Kolkata Doctor’s Case: CBI Gets Evidence On RG Kar Hospital's Financial Irregularities | Dr.ManishKr

[संगीत] [प्रशंसा] [संगीत] नमस्कार खबरों की खबर में आपका स्वागत है कोलकाता रेप कांड में ऐसे ऐसे खुलासे हो रहे हैं जिस पर यकीन कर पाना बड़ा मुश्किल है और आप अगले 10 मिनट में जो सारे खुलासे सुनने वाले हैं आपको समझ में आ जाएगा कि आरजी करर हॉस्पिटल का वो जो पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष यह कोई डॉक्टर नहीं बल्कि चांडाल है यह अपने हॉस्पिटल में उस तरीके से बर्ताव करता था कि जैसे कोई एक गैंगस्टर हो यह अपने आप को हॉस्पिटल का प्रिंसिपल नहीं मुख्यमंत्री समझता था अब तो हॉस्पिटल के पुराने लोग और जो लोग वर्तमान में वहां काम कर रहे हैं उसकी कलाई एक के बाद एक खोलते चले जा रहे हैं मुसीबत सिर्फ इसके काले चेहरे के उजागर होने की वजह से नहीं हो रहा सीबीआई ने कल जो 12 घंटे के आसपास छापेमारी की जो सबूत उठा के ले गई है बस पत्रकारों ने उस टीम से पूछा क्या मिला इस प्रिंसिपल के घर इस डॉक्टर रूपी चांडाल के घर क्या मिला सीबीआई वालों ने कहा बहुत कुछ मिल गया है दस्तावेजों का जखीरा लेकर केय बाहर गए हैं लेकिन यह तो डूबा ही अपने साथियों को भी ले डूबा क्योंकि सीबीआई अब इसके करप्शन के जो तार कहां कहा जुटे हुए थे कैसे यह माल कमा रहा था उसकी जांच पड़ताल में जुट गई है बड़ी बड़ी खबरें आई है कॉलेज के अंदर वह क्या करता था किस तरीके से इसका था किस तरीके से यह अपने आप को कॉलेज का चीफ मिनिस्टर समझता था वो मैं आपको आगे बताऊंगा लेकिन कुछ एक्सक्लूसिव जानकारियां सीबीआई के जांच से सामने आ रही है उसको जानते और समझते हैं द सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन सीबीआई इज एक्सपेंडिंग इट्स एमबिट ऑफ इन्वेस्टिगेशन इन द फाइनेंसियल इरेगुलेरिटीज एट स्टेट रन आरजी कर् मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल इन कोलकाता बाय इंक्लूडिंग नेम्स ऑफ थ्री बिजनेस एंटिटीज इन द फर्स्ट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट एफआईआर फाय फाइड इन द मैटर द थ्री न्यू नेम्स इंक्लूडेड इन द एफ आई आर आर थ्री बिजनेस एंटिटीज नेमली मातारा ट्रेडर्स एहसान कैफे एंड खाम लहुआ एस पर फाइंडिंग्स ऑफ द सीबीआई ऑफिशियल सोर्सेस सेड ट मां तारा ट्रेडर्स एंजॉयड अ वर्चुअली मोनोपोली इन सप्लाई डिफरेंट मेडिकल कमेंट टू आरज करर बिकॉज ऑफ द क्लोज ऑफ इट्स प्रोपराइटर विथ घोष ल दिस नेम्स र मेंशन इन द पिटीशन फाइड बाय द फॉर्मर डेप्युटी सुपरिटेंडेंट ऑफ आरज करर अखतर अली तीन नाम मातारा ट्रेडर्स एहसान कैफे एंड खाम लहुआ यह तीन कंपनियों को जोड़ा गया है और जो इनिशियल जाच से मालूम चल रहा है किस पूरे के पूरे खरीददारी में जो हॉस्पिटल में जो सामान आता है मेडिकल इक्विपमेंट जो आता है यह सब मातारा को क्यों उसका मालिक और यह दोस्त इसकी पहुच ऐसी इसकी साख ऐसी और तो और कल जो 14 जगहो पर छापेमारी की गई उसमें एक कैफे भी था और संदिग्ध के घर पर जहां छापेमारी हो रही है बेसमेंट में टीएमसी का चल रहा है कौन रोकेगा भाई इसको इस तरह के आदमी को कलकता में कोई नहीं रोक सकता जो टीएमसी के साथ जुड़ा हुआ है उसके लिए नियम कानून पुलिस प्रशासन कुछ नहीं पार्टी की हुकूमत चलती है और यह प्रिंसिपल उसी की धोस जमा रहा था और अपने हिसाब से नियमों को ताक पर रख के खरीद बिक्री कर रहा था और माल कमा रहा था सीबीआई वाले ने और भी बातें बताई है द सीबीआई ऑफिशल्स आर कैरिंग आउट मल्टी एंगल इन्वेस्टिगेशन इन द मैटर ऑफ फाइनेंसियल इरेगुलेरिटीज एट स्टेट एंड आरज करर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल इवॉल्विंग 15 स्पेसिफिक चार्जेस ऑफ फंड फजिंग सोर्सेस हैव सेड द मेन एलिगेशन इज द टेंडरिंग ऑफ डिफरेंट कांट्रैक्ट्स टू प्राइवेट एंड आउटसोर्स पार्टी विदाउट गेटिंग द नेसेस अप्रूवल फ्रॉम द स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट एंड द कॉलेज काउंसिल सोर्सेस सेड द थ्री बिजनेस एंटिटीज वेर नेम इन द एफआईआर फॉलोइंग स्पेसिफिक क्लूज ट दे वेर बेनिफिसरी इन द फाइनेंसियल इरेगुलेरिटी एलेली डन वन घोस वाज एट द हेलम ऑफ द अफेयर्स एट केजी आर जी कर अब एफआईआर में भी नाम आ गया अब जो खुलासे हो रहे हैं वो हो रहा है कि फंडस और यह जो खरीददारी य ठेका और सामान खरीदने की पूरी की पूरी प्रक्रिया जिसके लिए परमिशन लेने चाहिए होते हैं क्या आप हेल्थ डिपार्टमेंट से मंत्रालय से आप यह सारी जो है क्लीयरेंस लेंगे अधिकारियों के सामने जाकर के अपनी बात को पुट अप करेंगे और उसके बाद जो रूल्स एंड रेगुलेशन है उसको ताक पर रख दिया इन् माल बहुत कमाया इन्होंने और इनका जो पूरा व्यवहार था वह इसलिए इस तरह के से था क्योंकि इनको लगता था कि कौन मेरा क्या बिगड़ लेगा कॉलेज के लोग बता रहे कि बस वो तो किसी का खौफ ही नहीं था और यह मामला इसलिए पेचीदा हो रहा है क्यों इसके ऊपर और भी शक नजर आ रहा है और टीएमसी का रोल इसमें इसलिए भी नजर आ रहा है कितना बड़ा कांड हो गया आपने उसको प्रमोट कर दिया य हॉस्पिटल से भी बड़ा इंस्टिट्यूट में आपने उसको प्रिंसिपल बना दिया आपको हटा देना था जिस व्यक्ति को गिरफ्तार होना था जिस व्यक्ति के खिलाफ यह सारी इन्वेस्टिगेशन होनी थी उसको हटाने के बजाय आपने उसको पदोन्नति दे दी फोन उसके राज खोल रहे हैं जो इनका डिजिटल फुटप्रिंट्स नजर आ रहा है उसमें बहुत बड़ी दिक्कतें आने वाली है क्योंकि कल जो 14 जगहों पे जो छापेमारी की गई उसमें एक कैफे भी इंटरनेट कैफे भी था जहां पे यह सारा छापेमारी का काम किया गया है यह सवाल बड़ा उठ रहा है क्योंकि उधर संजय रॉय जो जिसने पहले गुनाह को कबूल कर लिया था उसने अब कह दिया कि मुझे फसाया जा रहा है मैंने कुछ नहीं किया कोई और किया है अब सीबीआई ये सोच रही है कि कहीं दोनों में कनेक्शन तो कहीं ऐसा तो नहीं कि प्रिंसिपल इन सब साजिश के पीछे है आत्महत्या बताने की कोशिश कर रहा था यह प्रिंसिपल और तमाम प्रशासन इस पूरे कांड के ऊपर लीपापोती करने की कोशिश कर रहा था क्यों ऐसा हो रहा था क्यों यह मनमानी कर रहा था टीवी9 ने एक रिपोर्ट छापी है वहां के लोगों से बातचीत करके पुराने लोगों से बातचीत करके जो रिटायर हो गए चले गए उन्होंने पोल पट्टी खोली इस प्रिंसिपल के बारे में क्या बताया गया रिपोर्ट के अंदर तारक चट उपाध्याय ने लंबे समय तक आरजी करर मुर्दा घर के कलर के रूप में काम किया है उन्होंने कहा मैंने देखा है कि मेरी आंखों के सामने कैसे भ्रष्टाचार हुआ है और संदीप घोष को गैंगस्टर नेता कहना गलत नहीं होगा मुर्दा घर से लेकर फार्मेसी तक भ्रष्टाचार हर जगह है भले ही कोई बड़ा डॉक्टर हो अगर उसे पसंद नहीं आया तो वह उसका तबा कर देता था पूर्व कर्मचारी के मुताबिक संदीप घोष ने अस्पताल के गेट से सब गृह में प्रवेश करने तक अपना खुद का सेटअप बना रखा था यानी सब कुछ उसके कहे मुताबिक ही हो पा रहा था उनके शब्दों में स्वीपर से सुपर तक संदीप घोष ने सभी को अपने वश में कर रखा था पुराने समग्री का कर्मचारी वय कह रहा है और बहुत सारी जानकारि आ रही है कि यह पापी जिस तरीके से आम लोगों के साथ बर्ताव करता था जिस तरह का सिस्टम बना रखा था अब आपको समझ में आ गया हर जगह उसके लोग होते थे अगर आरजी कर के अंदर किसी की मौत हो गई मोचरी में बॉडी चली गई घर वाले बिलखते रहते थे कि डेड बॉडी दिखा दो उसके लिए यह संदीप घोष यह ममता ब जी का चहता उस पीड़ित परिवार से फूट फूट कर रो रही महिलाओं से घर वालों से यह पैसे लेता था चेहरे दिखाने के लिए मतलब य आरज कर कॉलेज का प्रिंसिपल इस तरह का सिस्टम वहां बना रखा था कि मृतक के परिवार वालों को मृतक के बॉडी को देखने उसके चेहरे को देखने के में उसमें वो पैसे लेता था घिन आ रही है घिन आ रही है किस तरीके का सिस्टम सरकार की नाक के नीचे चल रहा था और उस ऐसे शख्स को आपने पदोन्नति दे दी ममता दीदी कैसे चेहरा दिखाएंगी आप लोगों को आप इस प्रिंसिपल को बचाने के लिए टीएमसी के पूरे लोग सामने आ गए बचाने के लिए इसकी एक करतूत है और ये सिर्फ मामला भ्रष्टाचार का ही नहीं है गुंडागर्दी दहशत का माहौल आरक हॉस्पिटल के लोग जो बाहर प्रदर्शन कर रहे व क्यों नहीं जाने क्योंकि उन्होने देखा किस तरह का दहशत हॉस्पिटल के अंदर हुआ करता था रिपोर्ट में आगे बताया गया संदीप घोष ना केवल अपने काम से बल्कि आचरण से भी मुख्यमंत्री था व अपने आप को प्रिंसिपल नहीं समझता था डॉक्टर नहीं समझता था शहनशाह मुख्यमंत्री समझता था कॉलेज का मुख्यम क्या लिखा गया है संदीप घोष ना केवल अपने काम से बल्कि आचरण से भी मुख्यमंत्री था तारक चटो प्याय बताते हैं कि उनके लोग कहने लगे कि वह आरजी करके मुख्यमंत्री हैं संदीप घोष से मिलने के लिए चार स्तरों की सुरक्षा से गुजरना पड़ता था पूर्व कर्मचारी का दावा है कि पूर्व प्रिंसिपल ने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस ही नहीं बल्कि निजी बांसर भी रखा हुआ था तारक चटर्जी ने संदीप के व्यवहार के बारे में बताते हुए कहा जब वह अंदर आता था तो उसके सामने तीन चार लोग होते थे व कहते थे हट जाओ हट जाओ ठीक वैसे ही जैसे कि कोई राजा आ रहा यह था टशन और य टशन का कारण बंगाल में कोई आदमी स्तर का टशन नहीं दिखा सकता अनटिल अनलेस वो टीएमसी का आदमी प्लेन एंड सिंपल बात में कह रहा हूं किस तरह के बर्ताव भाई डॉक्टर हो प्रिंसिपल हो अपने निजी बाउंसर को लेकर के चल रहे हो और व हॉस्पिटल जा बाकी लोग को हटा हट जाओ हट जाओ आरे महाराजा राज आ रहे हैं भ्रष्टाचार करो तुम दादागिरी करो तुम लोगों को डरा कर खे तुम और यह जो संजय राय जो इस बलात्कार के केस में फसा हुआ यह तो उसका निजी गुंडा था सिविल वॉलेटर था वह टीएमसी का भी आदमी था लेकिन व डॉक्टर के साथ रहते रहते अपने आपको को वह भी पुलिस वाला सम से कम नहीं समझता था शराब पी करके आना उसको उसको खुली छूट मिली हुई थी तो आप देखि किस तरह का माहौल किस तरह का सिस्टम पश्चिम बंगाल में चल रहा है और बंगाल की जनता चुपचाप अपमान सह के दहशत में खौफ में जीने के लिए मजबूर हो गए अभी परते खुलने बाकी है हकीकत आना बाकी है और यकीन मानिए जब यह पूरी कहानी अपने लॉजिकल कंक्लूजन में पहुंचेगी टीएमसी वाले अपना चेहरा दिखाने लायक नहीं बचेंगे आप देखते रहे कैपिटल टीवी हमारे वीडियो को लाइक कीजिए शेयर कीजिए और हमारे चैनल को सब्सक्राइब कीजिए धन्यवाद ब [संगीत]

Share your thoughts