सभी साथियों को राम राम नमस्कार उम्मीद करता हूं आप सभी बहुत ही बढ़िया होंगे अगर आप एसएससी ईडी कांस्टेबल 2025 वाला फॉर्म भरने वाले हैं या फिर भर चुके हैं तो इस वीडियो को ध्यान से जरूर देख लेना ये आपके लिए काफी जरूरी रहने वाली है क्योंकि अगर आप इन चीजों को फॉलो नहीं करते हैं तो आगे आपको काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ेगा तो वीडियो को एक बार लास्ट तक ध्यान से देख लें वीडियो पसंद आए वीडियो को लाइक शेयर करके चैनल को सब्सक्राइब कर लें और बेल आइकन पर प्रेस कर लें ताकि फ्यूचर में आने वाली हर एक अपडेट का नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिलता रहे आगे बढ़ते हैं और पूरी जानकारी आप सभी को देते हैं साथ में बहुत सारे बच्चे एसएससी जीडी कांस्टेबल की तैयारी करने के लिए बुक पूछते हैं तो ये बुक आप सभी को मिल जाती है दिशा पब्लिकेशन की यहां पे आप सभी को बता दें कि एसएससी जीडी कांस्टेबल 2025 के लिए प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन आप सभी को यहां पे सब्जेक्ट वाइज दिए गए हैं जो कि आपका फिफ्थ एडिशन आप सभी को मिल जाता है सॉल्ट पेपर आपको मिल जाएंगे 2015 से 2023 तक के और चारों सब्जेक्ट आप सभी को देखने के लिए मिल जाएंगे जैसे रीजनिंग हो गया जनरल नॉलेज हो गया एलिमेंट्री मैथमेटिक्स हो गया और जनरल इंग्लिश हो गई और सबसे अच्छी बात यह है कि सेम इसी तरीके से ये आपकी इंग्लिश मीडियम वाली बुक है और यह आपकी हिंदी मीडियम वाली बुक मिल जाती है जिसमें इंग्लिश की जगह आपको हिंदी मिल जाएगी साथ ही में पूरी जो भाषा आपको दी गई है वो हिंदी में आपको देखने के लिए मिल जाएगी तो फिफ्थ लेटेस्ट एडिशन है दिशा पब्लिकेशन का में यहां पे इस बुक का कंटेंट आप सभी देख सकते हैं तो यहां पे आप सभी को क्या है सब्जेक्ट वाइज आप सभी को ये टॉपिक देखने के लिए मिल जाएंगे जैसे कि सेक्शन बी हो गया आपका एलिमेंट्री मैथमेटिक्स में जो भी टॉपिक पूछे जाते हैं वो टॉपिक वाइज आप सभी को यहां पे क्वेश्चन दिए गए हैं तो आप यहां पे इस तरीके से देख सकते हैं ये व हिंदी इंग्लिश दोनों भाषाओं में आपको मिल जाएगी इसी तरीके से आपको दिशा पब्लिकेशन की दूसरी बुक मिल जाती है जिसमें आप सभी को 40 ईयर वाइज यहां पे एसएससी जीडी कांस्टेबल के सॉल्व पेपर यहां पे प्रीवियस ईयर के दिए गए हैं जिसमें आप सभी को ईयर वाइज देखने के लिए मिल जाएंगे जिसमें 2021 2022 और 2023 के आपको पेपर्स देखने के लिए यहां पे मिल जाएंगे और इसमें ओरिजिनल क्वेश्चन आप सभी को क्वेश्चन पेपर देखने के लिए मिलते हैं साथ ही में 100% डिटेल एररलेस सॉल्यूशन आप सभी को मिल जाते हैं जिसमें 3600 प्स पीवा क आप सभी को देखने के लिए मिल जाएंगे तो दिसा प्लीकेशन का थर्ड एडिशन है जो कि हिंदी इंग्लिश दोनों भाषाओं में आप सभी को देखने के लिए मिल जाएगा जिससे आपकी तैयारी काफी अच्छे तरीके से हो जाएगी यहां पे इस का भी कंटेंट आप देख सकते हैं इस तरीके से आप सभी को ये जो पूरे पेपर्स हैं यहां पे दिए गए हैं तो यहां पे आप सभी को ये सारी चीजें देखने के लिए मिल जाएंगी किस तरीके से ये दिया गया है किस तरीके से सॉल्यूशन दिए गए हैं वो सारी चीजें आप सभी देख सकते हैं तो इस तरीके की बुक मिल जाती है जिसका लिंक आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे दिया गया है वहां से जाके ऑर्डर कर सकते हैं या नियर बाय बुक स्टोर से खरीद सकते हैं देखिए बहुत सारे कैंडिडेट क्या कर रहे हैं कि एसएससीडी कांस्टेबल का फॉर्म भी अप्लाई कर दिया है या फिर कर देंगे लेकिन दिक्कत ये है कि वो बहुत सारी चीजों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसकी वजह से आगे चलके काफी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा जिसमें से सब सबसे मोस्ट इंपोर्टेंट चीज होती है वो होती है क्रुशल डेट और बहुत सारे बच्चों को क्रुशल डेट के बारे में पता ही नहीं है जिन्होंने पहले कभी फॉर्म अप्लाई नहीं किया फर्स्ट टाइम अप्लाई कर रहे हैं खास करके उन्हें तो बिल्कुल नहीं पता है आप सभी को बता दें कि यहां पे ये जो आपकी क्रुशल डेट होती है इसी के अकॉर्डिंग आप सभी के डॉक्यूमेंट बनते हैं खास करके ऐसे कैंडिडेट जो किसी का रिजर्वेशन लेने वाले हैं किसी का किसी कैटेगरी में फॉर्म अप्लाई करने वाले हैं जैसे कि अगर आप जनरल कैटेगरी में आते हैं तो आपको डोमिसाइल की जरूरत पड़ती है और कास्ट सर्टिफिकेट की आपको जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन ऐसे कैंडिडेट जो जनरल के अलावा एससी एसटी ओबीसी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में फॉर्म अप्लाई करेंगे उन्हें यहां पे कास्ट सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी और कास्ट सर्टिफिकेट के लिए पहले से ही नोटिफिकेशन में क्रुशल डेट दी गई है कि इस डेट तक का ही सर्टिफिकेट आपका मान्य होगा तो इस डेट तक ही आपका सर्टिफिकेट बन जाना चाहिए तो यहां पे अगर आप देखेंगे तो क्लियर आप सभी को बोला गया है स्टेटस और एनी अदर बेनिफिट फीस कंसेशन या रिजर्वेशन एज रिलैक्सेशन विल बी द क्लोजिंग डेट फॉर रिसीप्ट ऑफ द ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 14 10 2024 तो यहां पे क्लियर आप सभी को बोल दिया गया है कि अगर आप कोई रिजर्वेशन लेना चाहते हैं कोई बेनिफिट लेना चाहते हैं तो आपकी जो क्रुशल डेट है 14 अक्टूबर 2024 इस तक आपका जो सर्टिफिकेट है वो यहां पे बन जाना चाहिए ए पर्सन सीकिंग एन अपॉइंटमेंट टू ऑन द बेसिस ऑफ़ रिजर्वेशन टू ओबीसी मस्ट इंश्योर दैट द पोजेस द कास्ट कम्युनिटी सर्टिफिकेट एंड डज नॉट फॉल इन द क्रीमी लेयर ऑन द क्रुशल डेट तो यहां पे क्रुशल जो डेट है वो अभी आपको ज्यादा मैटर नहीं करेगी लेकिन आगे जैसे जैसे आप स्टेज बढ़ेंगे वहां पे आपको काफी दिक्कत आएगी तो इसलिए आप सभी के लिए जरूरी है कि 1410 2024 तक जो भी सर्टिफिकेट आप सभी को ओबीसी एससी एसटी किसी का भी बनवाना है वो आप बनवा लीजिए इससे पहले का आपका बना हुआ है अच्छी बात है पुराना आपका चल जाएगा बस ऑनलाइन बना होना चाहिए लेकिन 1410 2024 के बाद अगर आप सर्टिफिकेट बनवाते हैं तो उसे एक्सेप्ट करना या ना करना जो भी कंसर्न अथॉरिटी है उसके ऊपर डिपेंड करता है तो इसके लिए आप ये नहीं बोल सकते हैं कि आपको एक्सेप्ट करना पड़े गा क्योंकि उन्होंने क्लियर नोटिफिकेशन में यह चीज मेंशन की हुई है तो अगर आपने फॉर्म भर दिया है या फिर भरने वाले हैं तो जल्दी से आप अपने ये जो सर्टिफिकेट है इसके लिए भी अप्लाई कर दें ताकि समय से आपका सर्टिफिकेट बनके आ जाए और आगे आपको कोई दिक्कत ना हो इस वीडियो को सभी के साथ शेयर कर दें क्योंकि बहुत सारे कैंडिडेट को बाद में डायरेक्टली रिजेक्ट कर दिया जाता है इस रीजन की वजह से तो आपको ऐसी गलती बिल्कुल नहीं करनी है उम्मीद है यह पॉइंट आपको क्लियर हो गया होगा मिलेंगे नेक्स्ट वीडियो में फिलहाल के लिए बस इतना ही सो थैंक यू फॉर वाचिंग जय हिंद जय भारत