Karachi Doob Gaya - Heavy Rain in Karachi Today | School Closed in Karachi Rain Taza Weather Update

[संगीत] और जी हां यहां पर आपको बताते चलें कराची के मुख्तलिफ इलाकों में कहीं पर हल्की और कहीं पर तेज बारिश का सिलसिला भी जारी है आपको बताते चलें कि कराची के मुख्तलिफ इलाके जेरे आब आ गए हैं मुसलसल बारिश से गलियां सड़कें तालाब का मंजर पेश करने लगी आईआई चंद्री के रोड के हवाले से आपको बताते चलें तो वहां पर भी पानी का काफी ज्यादा सूरते हाल है और इसी के साथ आपको बताते चलें कि गुलशन इकबाल और लीर साथ ही साथ नॉर्थ नासमा आबाद साथ में आपको बताते चलें कि गुलशन हदीद और दीगर अतरा में भी पानी का खड़ा हो जाना और मुक्तक पर पानी की जो सूरते हाल है वह खासी ज्यादा अबतर है बड़ी से सड़कों और चौराहों के ऊपर से तो पानी निकाल लिया गया है लेकिन अभी भी कई इलाके अंदर कराची के ऐसे हैं जहां पर पानी बहुत ज्यादा मौजूद है ता हम आपको बताते चलें दूसरी जानिब यह कहा जा रहा है कि अगर बारिश का सिलसिला खासा तूफानी अगले दो रोज के लिए रहा जैसा कि पेशानगोई की गई है और यहां पर आपको बताते चलें तो सरकारी और गैर सरकारी स्कूल भी जो है वह जुज तौर पर बंद किए जा सकेंगे लेकिन ता हम अभी आपको बताएं कि आज कराची के तमाम तर स्कूल जो है मुकम्मल तौर पर रूटीन के मुताबिक खुले हैं आज रात से कराची के अंदर मजीद मुसद बारिश की पेश गुई है

Share your thoughts