दोस्तों अगर आपको रोमांच और सच्ची कहानियों से बनी फिल्में अच्छी लगती हैं तो आज मैं आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताऊंगा अपोलो थेरिन सर्वाइवल यह कहानी है 1970 के अपोलो थीरा मिशन की चांद पर कदम रखने के लिए यह मिशन भेजा गया था लेकिन सब कुछ प्लान के हिसाब से नहीं हुआ अचानक स्पेसशिप में खराबी आ गई और तीनों अंतरिक्ष यात्रियों की जिंदगी खतरे में पड़ गई पूरी दुनिया ने एक होकर इनको बचाने की कोशिश की फिल्म इसी मुश्किल वक्त की कहानी दिखाती है इस फिल्म में जिम लवेल जैक स्विग और फ्रेड हेस तीनों लीड रोल्स में है टॉम हैक्स ने जिम लवेल का केविन बेकन ने जैक स्विग का और बिल पैक्सन ने फ्रेड हेस का किरदार निभाया है चांद की तरफ जाते हुए इन तीनों की जिंदगी तब मौत के मुंह में आ गई जब स्पेसशिप में अचानक खराबी आ गई ऑक्सीजन लीक होने लगी हालात बहुत खतरनाक हो गए अब इनकी एक ही कोशिश थी किसी तरह धरती पर वापस लौटना यह फिल्म सिर्फ तकनीकी खराबी की कहानी नहीं है बल्कि इंसानी जज्बे की मुश्किलों से लड़ने की और हौसले की कहानी है नासा की पूरी टीम और दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने कैसे दिन रात एक करके इन अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने की कोशिश की फिल्म यह सब दिखाती है अपोलो थीन हमें सिखाती है कि कितनी भी बड़ी मुसीबत क्यों ना हो अगर हम हिम्मत ना हारे और एक साथ मिलकर काम करें तो हर मुश्किल का हल निकल ही आता है जब आप इन अंतरिक्ष यात्रियों की परेशानियों को देखेंगे तो खुद उनकी बेबसी और मुश्किलों को महसूस करेंगे धरती पर बैठे उनके परिवारों की चिंता और डर को भी समझ पाएंगे वह हर पल दुआ कर रहे थे कि उनके अपने सुरक्षित वापस लौट आए फिल्म में स्पेस मिशन की मुश्किलों को बखूबी दिखाया गया है बिना ग्रेविटी के अंतरिक्ष यात्रियों का तैरना स्पेसशिप के अंदर की घबराहट और नासा के कंट्रोल सेंटर की टीम की चिंता सब कुछ बहुत असली लगता है पूरी फिल्म आपको अपनी सीट से हिलने नहीं देगी जैसे-जैसे मिशन मुश्किल होता जाता है आप खुद को उस डर और तनाव में खोते जाएंगे अपोलो थेना सर्वाइवल एक जबरदस्त फिल्म है जो साइंस इंसानियत और उम्मीद की कहानी कहती है अगर आपको रोमांच और सच्ची कहानियों वाली फिल्में पसंद हैं तो यह फिल्म आपके लिए ही बनी है