हेलो फ्रेंड्स आपका स्वागत है आपके अपने चैनल पर और सबसे पहले चर्चा कर रहे हैं आज कि किस तरीके से पूरे के पूरे अगर इंडेक्सेस के अंदर देखें तो जो आज की गिरावट रही उसका शर किसको मिलता है सर गिरावट तो कोई है ही नहीं एक माइनर सी करेक्शन है मैं यह कह रहा हूं कि गिरावट में इसलिए कह रहा हूं कि गिरावट की शुरुआत होती हुई नजर आ गई है सबसे पहले बात यह थी कि कल डेक के इंडेक्स के अंदर यानी कि जो भी हमारा आईटी पैक है उसके अंदर आज जो कमजोरी रही उसका जो श्रेय था वो नेक को जाता है कल जब शाम को बाजार यूएस के खुले तो वो ठीक ठाक नोट के साथ खुले लेकिन शाम होते होते और जब यूएस के बाजार बंद हुए यूएस की शाम की बात कर रहा हूं में यानी कि हमारी यहां प रात्रि तो यूएस के बाजारों में एक अच्छी खासी गिरावट देखने के लिए मिली चाहे व 500 था चाहे डाउ जस था और सबसे बेड़ा गरग हुआ था नेक का तो उसका जो फलोप इंपैक्ट था वो आज हमने जापान के बाजारों में देखा 4 पर डाउन था उसके बाद ताइवान और कोरिया के बाजार भी जो है मेजर्ली डाउन ट्रेंड में थे हालाकि चाइना या हांगकांग के बाजारों में भी गिरावट थी बट वो इंटेंसिटी नहीं थी जो यूएस के बाजारों में थी अब हमारे बाजार जब खुले तो हमारे बाजार इस नोट के साथ खुले कि भाई ठीक है अगर ग्लोबल मार्केट में बंदी है तो हम भी नीचे ही खुलेंगे तो हम जो है कल के बाजार भाव से तकरीबन 50 प पॉइंट नीचे खुले लेकिन वहां हम सस्टेन नहीं किए और वहां से धीरे-धीरे ऊपर आते हुए नजर आए और रीजन यह था कि अभी बड़े प्लेयर्स ने जो पोजीशंस है वह शिफ्ट की है और आज बैंक निफ्टी की एक्सपायरी थी तो बैंक निफ्टी अगर क्रैक नहीं करेगा तो निफ्टी का क्रैक करना मुश्किल था लेकिन निफ्टी में जो डाउन फल था वो आज आईटी स्टॉक्स की वजह से था अब बात यह कि आगे क्या आगे का क्या है यह मैंने आपके साथ चर्चा भी की है मैंने कहा भी था आपको पिछले महीने कि हम शायद 10 तारीख तक जो है ज्यादा से ज्यादा जो है निफ्टी या बैंक निफ्टी में तेजी वाला रुक देख सकते हैं और जो सेकंड हाफ रहेगा सितंबर का उसमें शायद एक अच्छी खासी प्रॉफिट बुकिंग होगी और यहां पर अब जो है वो जो पोजीशन है व वो शायद अब धीरे-धीरे आपको बाजार का रुख नीचे करते हुए नजर आए और बाजार का ट्रेंड जो है शायद अब थोड़ा सा नीचे की तरफ रहे बाजार में देखिएगा जो मैडस है जो बाजार के अंदर बुलिस कही है या फूलिशनेस कही है बट वह हम इन चीजों से देख रह सकते हैं कि जिस तरीके से दो बाइक के शोरूम ब दो बाइक के शोरूम यानी कि गाड़ी बेचने वाली कंपनी को जो सब्सक्रिप्शन मिली बाजार में और आज जैसे एक पैकेजिंग कंपनी जिसका एक मतलब मैं ही कह सकता हूं छोटा सा जो है 500 स्क्वायर यार्ड्स का जो है एक पुराना सा स्ट्रक्चर था उसको जो आईपीओ में सब्सक्रिप्शन मिली और वोह सब्सक्रिप्शन ऐसी थी जो उनकी वैल्यू से तकरीबन 100 100 डेडे स गुना थी तो यह बता रहा है कि भाई पैसा जो है बेखोफ होके इक्विटी मार्केट में आ रहा है ऐसा नहीं होता कि बाजार में पैसा होता नहीं है लेकिन इक्विटी की को जो चेज कर रहा है वो बेफ होके कर रहा है और जब ऐसा बेफ होके पैसा इक्विटी मार्केट में आता है तो उसका जो अंत है वह काफी खराब होता है यानी कि जब बाजार में इक्विटी मार्केट में क्योंकि हम इसको रिस्क कैपिटल भी कहते हैं तो जब इस तरीके का भय मुक्त हो जाए और डेट से भी कम रिस्क जो है इक्विटी को लगने लग जाए यानी कि आज की डेट में कोई एफडी कराता है तो उसको ज्यादा रिस्क लग रहा है लेकिन उसको रिस्क जो है इक्विटी में कम लग रहा है तो जब ऐसा मार्केट का शिफ्ट होता है तो वो शिफ्ट जो है बाजार की जो वास्तविकता है वह यह बया करती है कि लोगों के अंदर जो लालच है वह चरम सीमा पर पहुंच गया है और कोई भी अनाप शर लशन के लिए देने के लिए किसी भी तरीके की शेयर्स की खरीदने के लिए आप तैयार होते तो ऐसी स्थिति में अक्सर बाजार में क्या होता है अब शायद हम उस चरम सीमा के आसपास है जहां पर कि एक मेजर प्रॉफिट बुकिंग की शुरुआत हो सकती है और ध्यान रखिएगा यहां पर पैसा बे इंतिहा इक्विटी में आया है तो हो सकता है कि बाजार रिस रिस कर जो है इक्विटी इन्वेस्टर्स को परेशान करें यानी कि ऊपरी लेवल पर एक डेंट पड़े और उसके बाद बाजार कोई मेजर करेक्शन ना दे इंसेस लेवल पर लेकिन जो शेयर्स के भाव है वो शिफ्टिंग के साथ जो है क्रैक होते हुए नजर आए और जो इ वेस्टर के पोर्टफोलियो उ में कुछ रिटर्न्स नाए और वह जो परेशानी होगी जब बाजार नहीं चलेंगे तो जो है क्योंकि य जो कैपिटल है की डेट में इसको रिस्क कैपिटल नहीं बल्कि लालची कैपिटल बोलूंगा तोय जो लालची कैपिटल है यह जो है एक पेन को देख सकती है और वह जो स्थिति होगी वह इस तरीके की होगी कि जब इस तरीके से पैसे नहीं बनेंगे तो एक भ मचने की संभावना होगी और भगदड़ ऐसी होगी कि कौन पहले निकले और उस कौन पहले निकले कौन पहले निकलने की जो स्थिति होगी उस स्थिति में जो डैमेज होगा वो बहुत ही बेकार होगा और उसकी भरपाई करने में हो सकता है कि कुछ लंबा समय भी लगे तो यहां पर अभी हमारा जो आउटलुक है एस डिस्क्लोजर भी हम इक्विटी के अंदर निवेश अपने लोएस्ट लेवल के ऊपर किए हुए हैं और इस टाइम पर हम जनरली इ इंसेस के अंदर या जो चुनिंदा शेयर्स है दिग्गज जो निफ्टी के शेयर्स है उन्हीं के अंदर हम ट्रेड करना पसंद कर रहे हैं और यहां पर अगर हम देखें तो निफ्टी 50 के अंदर जो पोजीशन बनी है तो आप देखेंगे कि यह बेशक से आज की जो कैंडल है वो ग्रीन है क्योंकि एक स्थिति ऐसी बन गई थी कि बाजार के अंदर पहली बार ऐसा है कि जो एक मेजर ट्रेंड लाइन थी एक करेक्शन के बाद उसके नीचे जो है बाजार ने एक टेस्टिंग की है हो सकता है कि बाजार अभी यहीं पर समय बिताए और फिर बाजार को नीचे आने के लिए सितंबर एंड तक आप शायद देखते हुए नजर आए तो अल्टीमेटली जो बड़े प्लेयर्स हैं वो धीरे-धीरे माल को ऊपर की लेवल पर ही छोड़ना पसंद कर रहे हैं एडवांस डिक्लाइन जो है आज नेगेटिव थी इसके बाद अगर हम बात करें तो एशियन पिंट्स ग्रासिम और हिंदुस्तान लीवर जैसे शेयर जो डिफेंसिव कैटेगरी के अंदर जो शेयर्स है वो थोड़ा सा बाजार को संभाल रहे थे वहीं आज आईटी पैक में सबसे ज्यादा डैमेज था पपो 3 पर उसके बाद एलटीई माइट्री सवा पर और उसके बाद इंफोसिस जैसे जो शेयर्स हैं वह भी 1 पर यानी कि वहां पर आज बाइंग इंटरेस्ट नहीं था इसके अलावा न जसी कल इंडिया कोल इंडिया के प्रोडक्शन के डेट आए थे कल व वीक थे तो उसका असर भी जो है देखने के लिए मिला और कुल मिला के जो ऑटो के अंदर भी अगर हम देखें तो महिंद्र एंड mahindrafinance.com 5300 की एक मेजर स्पोर्ट थी उसके ऊपर काम कर रहा है हालाकि आज बाजार में क्षण भर के लिए वो लेवल टूटे भी सुबह मॉर्निंग लेवल में लेकिन वो तो कुछ सेकंड्स या कुछ मिनट्स के लिए थे तो वहां से बाजार ने रिकवर किया और निफ्टी बैंक के अंदर जो है अभी इतना डैमेज नहीं हुआ है जितना चार्ट के ऊपर निफ्टी के अंदर हुआ है तो हालांकि कोई निफ्टी में क्योंकि स्ट्रेंथ भी ज्यादा थी और निफ्टी बैंक में स्ट्रेंथ भी कम थी तो वीकनेस भी अभी तो फिलहाल कम लग रही है लेकिन मुझे लग रहा है कि इंटेंसिफाई होगी आगे चलके एयू स्मल फाइनेंस बैंक और एचड एफसी जो है कुल मिलाकर पॉजिटिव था बाकी सभी बैंक्स नेगेटिवली टेरिटरी में काम कर रहे थे आज एफआईआई की जो बाइंग हुई है वो 975 करोड़ की हुई है लेकिन डीआई की तरफ से आई बाइंग का डाटा थोड़ा सा वीक था इसके बाद अगर हम देखें तो एफ आई की जो इंडेक्स फ्यूचर्स के अंदर बिक वाल हुई है वो 13 करोड़ की हुई है लेकिन सबसे मेजर बात है कि स्टॉक फ्यूचर्स में आज एक अच्छी खासी बिकवाली करते हुए नजर आए हैं तो कल एक अच्छी खरीददारी थी और आज एक अच्छी बिक वाली तो अब हमें लग रहा है कि जो लेवल्स हैं यहां पर एक अच्छा खासा डिस्ट्रीब्यूशन अभी आपको और देखने के लिए मिलेगा फिर कुछ बाजार थमने के बाद सेकंड हाफ ऑफ सितंबर आपको एक काफी अच्छा जो है इंटेंसिफाई जो है सेलिंग प्रेशर हमें देखने के लिए मिल सकता है और यहां पर सबसे खास बात ये रहेगी कि जो लिक्विडिटी है वो भी एडवांस टैक्स की पेमेंट करने के लिए जो है उपलब्ध रहेगी तो लिक्विडिटी का भी थोड़ा समय के लिए प्रेशर आ सकता है और उसके बाद इंडिया विक्स जो है पुट कोल रेशो नीचे की तरफ इंडिया विक्स देखिएगा बढ़ता हुआ नजर आया है 14 के ऊपर चला गया और पुट कोल रेशन निफ्टी की काफी नीचे है 82 तो अक्सर 7 के आसपास जो है ओवर सोल्ड हो जाता है तो अभी हम इसको न्यूट्रल ही मानेंगे और बैंक निफ्टी 88 के आसपास है तो भी न्यूट्रल है तो यहां पर अ पुट राइटर थोड़ा सा संभलकर पुट राइट कर रहे हैं और कोल राइटर काफी अग्रेसिव है अगर ऑप्शन चैन भी देखें तो डाउ इंडस्ट्रियल एवरेज कल की एक अच्छी गिरावट के बाद तकरीबन अब भी 80 पॉइंट प्लस है क्योंकि जब मैं ये वीडियो रिकॉर्ड कर रहा हूं तब की मैं बात आपके साथ कर रहा हूं उसके बाद ब्रंड क्रूड के तो देखिएगा धजिया उड़ती हुई नजर आ रही है और जिस तरीके से हमें लग रहा है कि ब्रंड क्रूड प डिमांड जो है वो मिक्स हो रही है तो $0 भी हम शायद देखें और एक ग्लोबल जो है मंदी की तरफ जो है बाजार जाता हुआ नजर आ रहा है यानी कि जो ब्रंड क्रूड है वो बता रहा है कि किस तरीके से ब्रंड क्रूड के ऊपर सप्लाई तो बनी हुई है लेकिन डिमांड नहीं आ रही है तो यह और भी चैलेंजिंग आपको आने वाले समय में मिल सकता है और जहां पर आपको ऐसे संदेश मिलते हुए नजर आएंगे कि भाई ग्लोबल जीडीपी के अंदर एक अच्छा खासा डी ग्रोथ देखने के लिए मिल सकता है जिसकी वजह से जो लिक्विडिटी अभी इक्विटी में पर्क हो रखी है वह शायद कु जो दूसरी एसेट्स क्लास को चेज करती हुई नजर आए अगर हम बात करें इंडेक्स के अंदर तो जो कॉल राइटिंग 25500 के आसपास थी अब वो 25500 के ऊपर तो है ही लेकिन वो नीचे के लेवल्स पर भी शिफ्ट होती हुई नजर आ रही है यानी कि जो 50 25300 का जो अ ऑप्शन चेन की राइटिंग थी कोल में वो थोड़ी सी नीचे की तरफ 25200 से शिफ्ट हो गई तो 25200 300 400 500 मेजर एरियाज है जहां पर राइटिंग है कॉल राइटिंग और जहां पर स्पोर्ट की बात करें तो पुट राइटर जो अग्रेसिव है वो 25000 और 25100 की ऑप्शन के पर नजर आ रहे हैं तो हमें लगता है कि एक नैरो रेंज 25100 से 25200 के बीच में और एक ब्रॉड रेंज 25000 से लेके 25400 के बीच में हमें देखने के लिए मिल सकती है अगर बाजार 25500 तोड़कर ऊपर चला जाए तो एक शॉर्ट कवरिंग हो सकती है कल संभावना नहीं है और नीचे एक 25000 की स्पोट अगर वो टूटती है तो बाजार 24800 की तरफ भी प्रस्थान करते हुए नजर आएंगे बट मुझे लगता है कि यह सब चीजें जो है 25000 के नीचे या 25500 के ऊपर स्थिति अगले हफ्ते के लिए मुझे 25500 की संभावना काफी कम लग रही है लेकिन 25000 टूटने की संभावना काफी प्रबल लग रही है इसके बाद अगर हम बात करें तो निफ्टी बैंक के अंदर तो निफ्टी बैंक में कल एक अच्छी स्ट्रेंथ थी लेकिन आज अगर हम देखें तो 51500 के ऊपर जो कोल राइटर्स अग्रेसिव हुए हैं वहां पर फट राइटर्स मिस करते हुए नजर आ रहे हैं तो पुट राइटर्स हालांकि 51000 पर भी पु राइट नहीं कर रहे हैं कोल राइटर्स थोड़े से ज्यादा अग्रेसिव है तो हमें लगता है कि बाजार ने शायद अपना टॉप बना लिया है और बाजार इस टॉप्स के आसपास इन टॉप्स के आसपास स्ट्रगल करेगा और जैसे ही 25000 अगर क्रैक होता है और बैंक निफ्टी पे 51000 क्रैक होता है तो दोबारा से जो बियर्स है वो बाजार को कंट्रोल करते हुए नजर आ सकते हैं और फिर वहां पर जो सेल ऑफ है वो बहुत तेजी से नहीं होगा तेजी से ग मंस मतलब मेरा है कि बहुत तेज गिरावट नहीं आएगी लेकिन जब आप उसको परसेंटेज में देखोगे सितंबर एंड तक तो आपको एक अच्छी खासी जो है सेल ऑफ सितंबर एंड तक दिख चुकी होगी तो यहां पर जो हमारा व्यू है वो यहां पर यही है कि वैल्युएशंस जो है कहीं पर भी जो है जस्टिफाई नहीं हो रहे हैं और स्मॉल कैप मिड कैप के आईपीओ में जिस तरीके से रिस्पांस मिल रहा है वो कोई वैल्युएशंस को देख के नहीं मिल रहा है और एक पागलपंती की हद तक जो है जो रिस्क कैपिटल है वो आ रही है यानी कि बेखोफ होके इक्विटी में जो पैसा लग रहा है वही मुझे सबसे बड़ा रिस्क बाजार के अंदर लग रहा है आज की इस वीडियो में बस केवल इतना ही वीडियो देखने के लिए धन्यवाद थैंक यू वेरी मच