Big Announcement From AirCanada Flights | All Canada Flights are Cancel | AirCanada Pilots on Strike

Published: Sep 10, 2024 Duration: 00:02:36 Category: Travel & Events

Trending searches: air canada pilots strike
बिस्मिल्लाह र रहमानिया से होंगे दोस्तों कनाडा जाने वाले इमीग्रेंट के लिए एक बड़ी खबर निकल के आ रही है एयर कनाडा की तरफ से दोस्तों रिसेंटली एडलाइन की तरफ से से अनाउंस कर दिया गया है कि कल से 17 सितंबर तक जो है वो तमाम एयर कनाडा की फ्लाइट्स को कैंसल कर दिया गया है और उसका सबसे बड़ा रीजन है पायलेट्स की हड़ताल का जी हां दोस्तों इस टाइम 5000 से भी ज्यादा पायलेट्स जो हैं व हड़ताल पर जा चुके हैं एयर कनाडा के और बताया यह जा रहा है कि उनसे बात करने की कोशिश की जा रही है लेकिन पायलेट्स जो है वो अपनी डिमांड अभी नहीं बता रहे उनका कहना है कि 15 सितंबर को जो मीटिंग रखी गई है उसी के अंदर वह अपनी डिमांड सामने रखेंगे जिसकी वजह से 15 सितंबर को मीटिंग अनाउंस भी कर दी गई है एयर कनाडा के ऑफिशियल जो हैं वो पायलट से मिलेंगे उनसे बात करेंगे और उनकी डिमांड्स को समझेंगे अगर यह डील दोस्तों फाइनल हो जाती है तो 15 सितंबर के बाद मतलब 17 सितंबर तक जो है वह तमाम फ्लाइट्स को ओपन कर दिया जाएगा और अगर उनकी बात नहीं बन पाती है तो यह जो 17 सितंबर की डेट दी गई है जब तक फ्लाइट्स को पोस्टपोन किया गया है उसे मजीद भी एक्सटेंड किया जा सकता है अब जितने भी लोग दोस्तों कनाडा से इंडिया आने वाले थे या फिर इंडिया से कनाडा जाने वाले थे उन तमाम को परेशानी का सामना करना पड़ेगा और 15 सितंबर की मीटिंग का जो है वह इंतजार करना होगा अगर उसमें भी बात नहीं बनती तो नेक्स्ट डेट जो है वह 15 सितंबर को ही अनाउंस कर दी जाएगी कि फ्लाइट 17 सितंबर को ओपन होगी या फिर नहीं होगी तो इस टाइम के ऊपर भी दोस्तों एयरपोर्ट के ऊपर काफी अफरातफरी मची हुई है कनाडा में क्योंकि जाहिर है वहां से मोस्टली लोग एयर कनाडा की फ्लाइट ही लिया करते थे और अभी उनके लिए काफी ज्यादा परेशानी का सामना हो रहा है साथ ही दोस्तों जो लोग इंडिया से कनाडा आना चाहते थे उन्होंने भी एयर कनाडा की फ्लाइट को बुक कराया हुआ था और वह भी इस टाइम काफी ज्यादा परेशान है अब जब 17 सितंबर तक की डेट जो है वह सामने नहीं आ जाती कि उसमें फ्लाइट्स ओपन होगी नहीं होगी तब तक जाहिर है सारी परेशानी जो है वो पैसेंजर्स को ही उठानी पड़ेगी

Share your thoughts