दोस्तों सुनीता विलियम्स को लेकर इस वक्त काफी बुरी खबरें आ रही हैं जैसा कि आप सबको पता है कि सुनीता विलियम्स पिछले कई महीनों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर फंसी हुई हैं उनका यान जो कि उनको लेकर गया था वह बरी तरह से खराब हो चुका है और वह वापस आने की स्थिति में नहीं है और माना यह जा रहा है कि 2025 यानी लगभग जनवरी फरवरी 2025 से पहले वो वापस भी नहीं आ पाएंगी यानी नासा उनको वापस ला पाने में कैपेबल इस वक्त नहीं नजर आ रहा है है तो उनकी जो अ शारीरिक स्थिति है या फिजिकल हेल्थ जो उनकी है या शारीरिक जो स्वास्थ्य है उसको लेकर कुछ गंभीर समस्याएं उनके शरीर में उत्पन्न हो रही है पहले जैसे कि हम लोग पहले भी जान चुके हैं कि उनके आंखों पर अ वहां पर ज्यादा दिनों तक रहने का असर हो रहा है यहां यानी कि वहां पे जो एक तरीके से माइक्रो ग्रेविटी का जो असर है उनकी आंखों पर काफी दिखाई पड़ रहा है जिससे उनकी आंखें भी जा सकती है लेकिन उससे भी ज्यादा गंभीर समस्या अब ये उत्पन्न हो गई है कि उनके शरीर में लगातार आरबीसी यानी रेड ब्लड सेल्स की कमी हो रही है माना यह जा रहा है कि हर एक सेकंड के अंदर उनकी बॉडी में 3 मिलियन आरबीसी की कमी हो जा रही है ठीक है अगर इस तरीके से आरबीसी की कमी होती रही रेड ब्लड सेल्स काउंट कम होता रहा तो उनको एनीमिया हो जाएगा और इसे टेक्निकल वर्ड में अगर कहा जाए तो इसे स्पेस एनीमिया कहते हैं तो अगर वो एनीमिया हो गया उनकी बॉडी में खून की कमी हो गई तो ऑसी ऑक्सीजन जो कैरिंग कैपेबिलिटी होती है है यानी ऑक्सीजन को कैरी करने की वहन करने की क्षमता जो बॉडी में है वह कम हो जाएगी और इसके कारण क्या हो सकता है कि कम ऑक्सीजन की स्थिति में उनको उनके हार्ट पर असर पड़ सकता है उनके ब्रेन पर असर पड़ सकता है और कुछ गंभीर एनीमिया की स्थिति में जो है वह मौत तक हो सकती है तो यह बहुत बड़ा कंसर्न है पूरी दुनिया के लिए किसी तरीके से सुनीता विलियम्स और उनके जो साथी वहां पर गए हैं उनको सही सलामत वो वापस आ पाए तो गंभीर समस्या है लेकिन उसको नासा अपने हिसाब से मैनेज करने की कोशिश कर रहा है क्या मैनेज हो पाता है कितना मैनेज हो पाता है वह भविष्य की बात है लेकिन अभी यह समस्या देखी जा रही है