Jhanak Serial Full Episode Today Show New Promo Serial Update

Published: Aug 28, 2024 Duration: 00:02:29 Category: Education

Trending searches: today show
जनक को बेहोश करके हॉस्पिटल में करवाएगी सिस्ट्री उसका अबॉर्शन नहीं आने देगी जनक के बच्चे का सच किसी के भी सामने जी हां दोस्तों जनक का आने वाला एपिसोड धमाकेदार होने वाला है क्योंकि अब जनक ने भी दे दी है वार्निंग अनिरुद्ध को कि वो इस बच्चे को उसका हक दिलवा कर रहेगी जहां अनिरुद्ध कहता है कि साबित कैसे करोगी तुम कि यह बच्चा मेरा है तुम कभी साबित नहीं कर पाओगी कि बच्चा मेरा है जी हां भाई घर में तो लालन और अप्पू की शादी की तैयारियां चल रही है लेकिन उसी बीच में सृष्टि ये कहती है कि भाई यह बच्चा तो आदित्य कपूर का ही है जी हां यहां पर घर में जो है ये जनक के जो भी दुश्मन है ये लोग इसी बात को कंफर्म कर देना चाहते हैं कि जनक के पेट में जो बच्चा पल रहा है वो अनिरुद्ध का नहीं बल्कि आदित्य कपूर का है और अब जनक झूठ इल्जाम लगा रही है अनिरुद्ध के ऊपर ताकि वो यह बात छुपा सके जी हां जनक के पेट में किसी और का पाप है बस यही लोग कहे जा रहे हैं तो वहीं अनिरुद्ध को तो याद ही नहीं है कि उसने जनक के साथ उस रात क्या किया था और आज उसे उस बात को ना याद करने का जो इल्जाम वो झनक पर लगा रहा है व सरासर गलत है क्योंकि अब झनक भी फैसला कर चुकी है कि वह अपने बच्चे को तो हक दिलवा कर रहेगी तो वहीं यह बच्चा अनिरुद्ध का है यह सिर्फ और सिर्फ अब डीएनए टेस्ट से पता चलेगा और अब यहां पर यह बड़ा खुलासा भी होगा क्योंकि यहां पर जो सृष्टि है वो इस बात को छुपाने के लिए बहुत बड़ी साजिश करेगी जी हां जब जन हॉस्पिटल में जाएगी अपना रूटीन चेकअप कराने के लिए इस बच्चे को लेकर तो यहां पर सृष्टि पहुंच जाएगी ताकि वह नक को बेहोश कर दे हां सृष्टी झनक को बेहोश करने वाली है और उसका जबरदस्ती अबॉर्शन करवाने वाली है जहां जनक को भी कुछ पता नहीं चल पाएगा तो वहीं अब क्या यहां पर आदित्य कपूर पहुंचने वाला है जनक को बचाने के लिए उसके बच्चे को बचाने के लिए या फिर यहां पर इस बच्चे को मारकर यह सच कभी साबित हो ही नहीं पाएगा कि नक के पेट में जो बचा था वोह अनिरुद्ध का ही था क्योंकि अनुरोध तो साफ इंकार कर चुका है इस बच्चे की जिम्मेदारी लेने से तो वहीं पर अब इस बच्चे की जिम्मेदारी आदित्य कपूर ही लेगा जिसमें कि पूरे परिवार जो कि शक कर रहा था उनका शक यकीन में बदल जाएगा लेकिन फिलहाल क्या यहां पर जनक का बच्चा बच पाएगा क्या वक्त रहते अत्य आ पाएगा इस बच्चे को बचाने के लिए दोस्तों हमें कमेंट की शेयर करें क्या आप भी चाहते हैं कि अदिति कपूर आए और इन सब की बोलती बंद करके झनक के लिए स्टैन ले और इस बच्चे को बचाए दोस्तों हमें कमेंट शेयर करें ऐसी टीवी के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले

Share your thoughts