[संगीत] डेंग्यू मलेरिया चिकन गुनिया तो हमने कई बार सुना होगा लेकिन ट्रिपल ई पहली बार सुना है दरअसल ट्रिपल ई मच्छर के काटने से फैलती है मंगलवार के दिन अमेरिका के अधिकारियों ने ट्रिपल ई के कारण एक व्यक्ति की मौत की घोषणा की इस बीमारी से यह पहला ऐसा मौत है यह पूरे साल में अमेरिका में वायरस का पांचवां मामला है माना जा रहा है कि राज्य के कई इलाकों में मच्छर इस वायरस से संक्रमित है जबकि आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है खासतौर पर पड़ोसी राज्य मैसाचुसेट्स में सवाल यह उठता है कि मच्छर जनित वायरस क्या है और यह कितनी दूर तक फैल सकता है अब आपको बता दें कि ट्रिपल वा र है क्या इस वायरस को आधिकारिक तौर पर स्टन इक्वाइन इस फले टस वायरस यानी ईवी कहा जाता है जिसे ट्रिपल ई के नाम से भी जाना जाता है दुर्लभ लेकिन गंभीर इसे पहली बार 1938 में मैसाचुसेट्स में घोड़े में पहचाना गया था तब तक मैसा चुस डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ के आंकड़ों के आधार पर राज्य में वायरस से 118 मानव मामले और 64 मौतें हुई है यह वायरस इंसान के नर्वस सिस्टम पर हमला करता है जिसके बाद दिमाग में सूजन होता है यही सूजन बढ़ने के बाद व्यक्ति की मौत हो जाती है यह वायरस कहां पाया जाता है यह वायरस उत्तरी अमेरिका और कैरेबियन में पाया जाता है जबकि मानव मामले मुख्य रूप से अमेरिका के पूर्व और खाड़ी तटीय राज्य में पाए जाते हैं इसी के साथ आगे आपको बताते हैं कि किस प्रकार से मच्छरों का प्रजनन होता है जी हां यली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एसोसिएट रिसर्च साइंटिस्ट वैरिटी हिल ने कहा है कि इसका कारण कई अलग-अलग पक्षी प्रजाति और मच्छरों की जटिल परिस्थितिक है जो प्रजनन के लिए वृक्ष दलदल पर निर्भर है इसके अलावा काली पूछ वाला मच्छर वायरस का मुख्य वाहक मुख्य रूप से पूर्वी अमेरिका मेक्सिको और कैरेबियन में पाया जाता है अब आपको बता दें कि यह वायरस फैलता कैसे है वायरस आमतौर पर दृढ़ लकड़ी के दलदल में रहने वाले पक्षियों से फैलता है मच्छरों की प्रजातियां जो मनुष्यों और स्तनधारियों दोनों को खाती है वे वायरस तब फैलता है जब वे संक्रमित पक्षी और फिर स्तनधारी को काटती है और वायरस को उसके रक्त प्रवाह में इंजेक्ट करती है पक्षियों के विपरीत संक्रमित मनुष्य और घोड़ी यानी कि डेड एंड होस्ट होते हैं जिसका अर्थ है उनके रक्त में इतना वायरस नहीं होता है वे ईई भी मच्छर तक पहुंचा सके जो उन्हें काट सकता है हिल ने अल जजीरा को बताया इसका मतलब यह है कि वे वायरस को दूसरे जानवरों या मनुष्यों तक नहीं पहुंचा सकते हैं इस तरह की तमाम अपडेट्स के लिए पंजब k.com को लाइक शेयर सब्सक्राइब करना ना भूले धन्यवाद [संगीत]