Kohli Vs Babar Azam | Difference Between Kohli And Babar | Virat Kohli | Babar Azam |
Published: Aug 25, 2024
Duration: 00:08:49
Category: People & Blogs
Trending searches: pakistan national cricket team vs bangladesh national cricket team timeline
दोस्तों बाबर आजम का जो डाउनफॉल चल रहा है बाबर आजम को बहुत ज्यादा क्रिटिसाइज किया जा रहा है सोशल मीडिया पर हेट्स की तरफ से जो हेट करते हैं और मुसलसल जो है उनको क्रिटिसाइज कर रहे हैं कि और अभी मैं शुभंकर मिश्रा जो है इंडियन जो है जर्नलिस्ट हैं तो अगर मैं उनकी बात करूं तो शुभंकर मिश्रा जो है वो यह कह रहे थे के बाबर आजम जो है उसको लोगों ने किंग बनाया हु किंग किन का शोर होता था तो वो किंग का के भी नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि भाई विराट कोहली जब अपनी जवानी में थे या विराट कोहली को जब किंग कहते थे तो विराट कोहली ने बहुत से कारनामे सर अंजाम दिए हैं ठीक है तो मैं पर्सनली देखें मैं विराट कोहली को या बाबर आजम को कंपेयर नहीं कर रहा ठीक है विराट कोहली का भाई रा ही सबसे डिफरेंट था अगर आप बात करें ना डॉन ब्रेडमैन से लेकर या आज आज की डे डेट तक किसी बंदे ने भी डेब्यू किया क्रिकेट की डेब्यू से लेकर आज तक विराट कोहली जैसा कोई भी नहीं है मैं विराट कोहली को बाबा आजम से कंपेयर नहीं कर रहा और कंपेयर करना बनता भी नहीं है विराट कोहली ने भाई ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड को इंग्लैंड में साउथ अफ्रीका को साउथ अफ्रीका में उसने न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड में हर जगह हर टीम को उसने भाई बहुत पेला है उसने बहुत मारा है उसने सिंगल हैंडेडली अपने शोल्डर पर प्रेशर लेकर इंडिया को बहुत से मैचेस जिताए हैं बहुत सी सीरीज जो है उसने इंडिया के लिए जीती है उसने आईसी टी20 वर्ल्ड कप हो आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी हो तो चाहे ओडीआई वर्ल्ड कप हो भाई विराट कोहली ने हर जगह स्कोर किया है हर टूर्नामेंट में स्कोर किया है हर टूर्नामेंट का वो बेस्ट प्लेयर रहा है हर टूर्नामेंट में उसने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड जो है वो विन किया है इसके साथ-साथ ही उसने भाई करियर में पूरी ट्रॉफी उसने हर ट्रॉफी विन कर ली है ठीक है तो अगर हम बात करें अंडर 19 उसने अंडर 19 में भी परफॉर्म करके अंडर 19 की भी ट्रॉफी विन किया उसने आईसीसी का कोई 10 12 अवार्ड जो है वो उसने विन किए है ठीक है उस बंदे की क्लास योर है अगर कोई ये कहे कि जी हम बाबर आजम को कंपेयर कर दें विराट कोहली से या हम कह द जी बाबर आजम इज बेटर देन विराट कोहली तो आई थिंक उस बंदे को क्रिकेट का नॉलेज ही नहीं है ठीक है सिंपल सी बात है लेकिन अगर हम बाबर आजम को साइड लाइन लगा दें ठीक है बिल्कुल ही उस बंदे को नीचे गिरा दें उसको डिग्रेड करें उसकी रिस्पेक्ट ना करें ऐसा भी मुमकिन नहीं है ठीक है देखें जहां विराट कोहली ने बहुत से रिकॉर्ड बनाए हैं वहां पर बाबर आजम ने बहुत से रिकॉर्ड जो है विराट कोहली के तोड़े हैं और क्रिकेट के भी बहुत से जो हैं रिकॉर्ड जो उसने बहुत ही थोड़े से टाइम में बहुत थोड़े से समय में उसने तोड़े हैं और बिल्कुल थोड़ी सी इनिंग्स लेकर ठीक है उसने बहुत से रिकॉर्ड उसने तोड़े भी हैं ठीक है तो दोस्तों अगर हम बात करें विराट कोहली की भाई विराट कोहली जो है वो सचिन तेंडुलकर के हाथ से निकल के आया है ठीक है विराट कोहली सहवाग महेंद्र सिंह धोनी युवराज सिंह वहां के जो बड़े-बड़े क्रिकेटर राहुल विविड हो गया वो उनके हाथ से निकल के आया है वो उनके साथ खेल के जो है ना वो बंदा बड़ा हुआ है वो खेला है ठीक है मेंटालिटी उसकी अपनी है रंज वो खुद करता था लेकिन विराट कोहली के पास बैकअप होता था विराट कोहली को बैकअप लाजमी मिलता था ठीक है अगर हम बाबर आजम की बात करें तो भाई बाबर आजम के बैकअप में कोई नहीं है ठीक है बाबर आजम को किसी ने तैयार नहीं किया बाबर आजम की अपनी जो स्ट्रगल है हार्ड वर्किंग उसकी अपनी है अगर हम बात करें विराट कोहली की विराट कोहली के अगर ऊपर से रोहित शर्मा आउट होता है या अगर ऋषभ पंत आउट हो जाता है या ऊपर से दो शुमन गिल आउट हो जाता है भाई नीचे से पांड्या संभाल लेता है नीचे से अक्षर पटेल संभाल लेता है ठीक है या नीचे से एमएस धोनी संभाल लेता था या नीचे से युवराज संभाल लेता था या रैना संभाल लेता था ठीक है लेकिन यहां पर जो बात करें हम बाबर आजम की बाबर आजम की जो है वो उलट चीजें हैं पाकिस्तान की टीम डिपेंड करती है बाबर आजम पर बाबर आजम चल गया ठीक है नहीं तो बाबर आजम को बैकअप देने वाला खिलाड़ी कोई नहीं है बाबर आजम के बैकअप प पांड्या नहीं है बाब आजम के बैकअप प सुरेश रैना नहीं है एमएस धोनी नहीं है उसके साथ सचिन तेंडुलकर नहीं खेले ठीक है बाबर आजम ने अपने शोल्डर पर ही सब कुछ किया है जो भी किया है ठीक है अगर हम बात करें के वो मैच याद है जब पाकिस्तान के अगेंस्ट जो है बसी किया था विराट कोहली ने उसमें पांड्या ने साथ दिया ठीक है पांड्या ने पार्टनरशिप बिल्ड करी अगर और भी बहुत से मैचेज है जिसमें नीचे से आके फिनिश कर देता है कोई ना कोई विराट कोहली के साथ नहीं तो विराट कोहली तो फिनिश करते हैं किसी के साथ मिलके यहां पर क्या होता है यहां पर बाबा राजम एक साइड से खेल रहे होते हैं दूसरी साइड से विकेट्स गि रही होती है आप t-20 वर्ल्ड कप देख ले 2024 का उसमें यही हुआ है ठीक है और आज भी देख ले टेस्ट जो पाकिस्तान का खत्म हुआ है चौथी इनिंग्स में बाबर आजम भी आउट ऑफ फॉर्म जर पाकिस्तानी टीम का हाल भी देख ले ठीक है लोग कहते हैं जी बाबर आजम जो है ना वो अपने अपने माइलस्टोन के लिए खेलता है सेल्फिश क्रिकेट खेलता है भाई मैं आपको बताऊं क्रिकेट में रंस करना आसान बात नहीं है क्रिकेट में शो करना आसान बात नहीं है 4 साल से वो बंदा ओडीआई में नंबर वन है इतनी कंसिस्टेंसी लाना आप यार आप मुझे एक बात बताओ अगर वो सेल्फिश है कोई और प्लेयर सेल्फिश क्यों नहीं होता चार सालों में पूरी दुनिया में कोई और प्लेयर चलो पाकिस्तान की बात कर लेते हैं भाई चाचा इफ्तेखार सेल्फिश हो जाए इमाम उल हक हो जाए ठीक है फखर जमान हो जाए इतने आपके प्लेयर हैं कोई एक आधा और सेल्फिश हो जाए ना रैंकिंग में आ जाए कोई दूसरे नंबर पे आ जाए जितने एक मैच में शो करता है ना बाबर आजम अपने लिए खेल के करता है कोई और भी अपने लिए खेल के शो कर दिया करे वो भी सेल्फिश इनिंग्स खेल लिया करें हमें तो भाई जरूरत है ऐसे प्लेयर की जो सेल्फिश खेल के 100 200 बनाए भाई बात ये है कि जो बंदा कर रहा है जितना कर रहा है उसको एप्रिशिया म किंग है अपने फैंस के लिए उसके फैंस ने उसको किंग बनाया है ठीक है जहां आपके फैंस होते हैं वहां हेट्स भी होते हैं आपको हेट करने वाले भी होते हैं विराट कोहली को अगर लोग मोहब्बत करते हैं उसे उसके फैंस है तो उसको ट्रोल भी करते हैं हेट भी करते हैं लेकिन बात ये है कि अगर आप विराट कोहली को ट्रोल कर रहे हो विराट कोहली से हेट कर रहे हो तो गलत बात है विराट कोहली जो है उसने क्रिकेट की तारीख में क्रिकेट की दुनिया में जो कुछ किया है वो रिस्पेक्ट ही डिजर्व करता है उसके अलावा उसको आप ट्रोल नहीं कर सकते यार किस बेस पे ट्रोल करोगे बाबर आजम भी इसी तरह ठीक है बाब आजम से नहीं हो रहा उसपे डाउन फल आया विराट कोहली पे भी आया था ठीक है मैं बार-बार फिर ये कह रहा हूं कि आई एम नॉट कंपेयरिंग बोथ ऑफ देम ठीक है मैं उन दोनों को कंपेयर नहीं कर रहा ठीक है विराट कोहली को मैं पहले कह चुका हूं वो भाई सबसे अलैदा चीज है वो एलियन है ठीक है लेकिन बाबर आजम ने भी भाई अपने आप को मनवाया है ठीक है टेस्ट में दूसरे तीसरे नंबर पे टी20 में नंबर बन रहा है वो ओडीआई में तीन-चार साल से नंबर वा है उसने फास्ट टेस्ट जो है टी20 के 4000 रंस कर दिए और भी ओडीआई के उसने रिकॉर्ड तोड़े हैं आईसी का प्लेयर ऑफ द ईयर भी रहा है तो कहने का मतलब है भाई किसी इंसान को आप डिग्रेड करें या क्रिटिसाइज करें तो किसी तरीके से करें ठीक है आप उसको डिसरेटर अगर आपने कोई तन कीद करनी है या आपने उसको क्रिटिसाइज करना है ना तो रिस्पेक्ट के एलिमेंट्स में रह के उसको जो है ना आप क्रिटिसाइज करें आपका राइट बनता है ठीक है आप पाकिस्तानी है तो आप पाकिस्तान के सिटीजन है ठीक है आप की खुशी है कि आप पाकिस्तान कोई मैच जीते टाइटल जीते तो भाई आप बाबर आजम को अगर आपने क्रिटिसाइज करना है रिस्पेक्ट के एलिमेंट्स में रहकर करें ना यार अगर वो श कर दे ठीक है तो आप लोग कहते हो कि जी स्ट्राइक रेट कम है अगर वो तेज उससे कर दे स्ट्राइक रेट से अगर वो तेज शो कर दे तो आप लोग कहते हो पिच जो है वो फटा पिच था अगर अगर वो जिंबाब्वे के खिलाफ कर दे तो आप कहते हो जी जिंबा है जिंबाब्वे के खिलाफ की है ठीक है अगर वो ना करे तो फिर आप लोग कहते हो घंटे का किंग देखो ऐसा नहीं होता मैं एक सिंपल सी मेरी जो लास्ट बात है ना मैं एक लास्ट बात करता हूं ठीक है मैं यहां पर बैठा हूं ना ठीक है मुझे बताओ कि मैं पाकिस्तान को रिप्रेजेंट कर रहा हूं या जो क्रिटिसाइज कर रहे हैं वो पाकिस्तान को रिप्रेजेंट कर चुके हैं भाई बाबर आजम के यहां पर जो है ना पाकिस्तान का फ्लैग है ठीक है आपने अगर क्रिटिसाइज कर रहे हो ना तो भाई कुछ देख के करो हां क्रिटर्स करें क्रिटर क्रिटिसाइज करते समझ आते हैं उन्होंने पाकिस्तान को रिप्रेजेंट किया भाई आप अपने गिरवान में झा को ना आप खुद क्या हो हैं आपने इस मुल्क के लिए क्या किया है चलो कम से कम पाकिस्तान का नाम किसी ना तरीके से नाम तो रोशन कर रहा है ना अगर वो नंबर वन होता है तो यही कहते हैं पाकिस्तान फ्रॉम बाबर आजम फ्रॉम पाकिस्तान ठीक है कि ओडीआई में नंबर वन है ठीक है इसी तरह विराट कोहली है यार विराट कोहली ने अपने आप को मनवाया है आप उसको क्रिटिसाइज कर रहे हो आप अपने गिरवान में झा को ना वो तो इंडिया को रिप्रेजेंट कर रहा है वो क्रिकेट की हिस्ट्री का बेस्ट बैट्समैन है यार आप क्या हो बात ये कि आप अपने आप को देखा करो कि मैं खुद क्या हूं ठीक है उसके बाद आप दूसरे इंसान को ना डिसरेटर क्रिटिसाइज किया करो