Unified Pension Scheme: Congress ने कर दिया है UPS के खिलाफ विरोध प्रदर्रशन शुरू | UPS | NPS

और इस वक्त एक बड़ी खबर कांग्रेस ने केंद्र सरकार की नई पेंशन स्कीम यूपीएस का विरोध किया है उन्होंने पूछा कि पुरानी पेंशन स्कीम में क्या बुराई थी साथ ही यह भी कहा कि जब भी कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पुरानी पेंशन स्कीम बहाल कर देंगे पेंशन स्कीम में क्या बुराई थी कर्मचारी तो ओल्ड पेंशन स्कीम मांग रहा है आप न्यू पेंशन स्कीम लाए थे जिसको स्वीकार नहीं किया अब आप यूनिफाइड अरे नाम बदलने में तो भाजपा माहिर है हमारा यह कहना है कि हमें ओल्ड पेंशन स्कीम चाहिए वह बहाल हो यह बहाल कर दे वरना जब हम सत्ता में आएंगे तो हम ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करेंगे सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का तोहफा 23 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा फायदा शनिवार को मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में तीन बड़े फैसलों पर मोहर लगाई जिसमें यूपीएस यानी यूनिफाइड पेंशन स्कीम को भी मंजूरी दे दी गई इससे पहले एनपीएस में बदलाव की मांग पर डॉक्ट सोमनाथ कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दी थी और सरकार ने कर्मचारियों की मांग को ध्यान में रखते हुए एनपीएस में बदलाव का फैसला किया देश भर में सरकारी कर्मचारियों की तरफ से हमेशा मांग आती रही कि जो एनपीएस स्कीम है उसमें सुधार किए जाए यूनिफाइड पेंशन स्कीम का रिकमेंडेशन इस कमेटी ने किया और आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में यूनियन कैबिनेट ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम को अप्रूव किया है इसको अनुमोदित किया है और यह स्कीम अभी आने वाले समय में लागू होगी यूनिफाइड पेंशन स्कीम में पांच बड़े पॉइंट हैं जिनमें पहला निश्चित पेंशन दूसरी निश्चित पारिवारिक पेंशन तीसरा न्यूनतम पेंशन का प्रावधान चौथा महंगाई का समायोजन और पांचवा ग्रेजुएटी शामिल है 25 साल की नौकरी करने वालों को इस स्कीम का पूरा लाभ मिलेगा और ऐसे कर्मचारियों की नौकरी के अंतिम 12 महीनों में मिलने वाली बेसिक सैलरी का 50 फीस पेंशन दी जाएगी जब कि 10 साल की नौकरी करने वालों को ₹1000000 पेंशन मिलेगी इसके अलावा किसी भी कर्मचारी का निधन होने पर पेंशन की कुल रकम का 60 फ हिस्सा परिवार को मिलेगा इस पेंशन पर सरकारी कर्मचारियों को महंगाई राहत यानी डीआर के आधार पर इंफ्लेशन इंडेक्सेशन भी मिलेगा इसके अलावा कर्मचारी के रिटायरमेंट के वक्त उसे एक मुश्त राश भी मिलेगी सरकार की तरफ से बताया गया कि केंद्र सरकार के कर्मचारी यह खुद तय कर सकेंगे कि वह एनपीएस में बने रहे या यूपीएस में शामिल हो यह योजना उन सभी पर भी लागू होगी जो 2004 के बाद एनपीएस के तहत रिटायर हो चुके हैं हालांकि यूनिफाइड पेंशन स्कीम 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी लेकिन 2004 से लेकर 31 मार्च 2025 तक एनपीएस के तहत रिटायर हो चुके सभी कर्मचारी भी इस योजना का फायदा ले सकेंगे उन्हें पिछले पेंशन भुगतान के समायोजन के बाद इस योजना का लाभ मिलेगा [संगीत] तो केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए यूपीएस का ऐलान किया है अब आपको बता देते हैं एनपीएस से कैसे अलग है यूनिफाइड पेंशन स्कीम ओल्ड पेंशन स्कीम की तुलना भी करते हैं आपको और उस और यह भी बताते हैं कि अगर ओपीएसजी तुलना करते हैं तो यह कितना सही है आसान भाषा में समझिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम की हर बात जी हां पहले ओपीएसएन पीएस और अब ये यूपीएस यानी यूनिफाइड पेंशन स्कीम अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह यूनिफाइड पेंशन स्कीम जिसको सरकार ने मंजूरी दी है वह एनपीएस से कैसे अलग है और क्या सरकार ओल्ड पेंशन स्कीम की तरफ जा रही है तो इसकी सफाई मैं आपको दे दूं कि सरकार ने जिस यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दी है उसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके तहत 50 पर आपकी बेसिक सैलरी का पेंशन मिलेगा इस बात की गारंटी सरकार आपको दे रही है अब ये 50 पर जो है इसका कैलकुलेशन कैसे होगा तो आपने रिटायर होने से पहले 12 महीने की जो आपकी बेसिक सैलरी रही है उसका मंथली एवरेज बेसिक सैलरी निकाला जाएगा यानी औसत निकाला जाएगा और फिर जो औसत बैठेगा उसका 50 पर कम से कम आपको पेंशन मिले इस बात की गारंटी यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत कर दी गई है लेकिन इसमें एक शर्त है कम से कम आपकी नौकरी की अवधि 25 साल होनी चाहिए अब आप पूछे कि 25 साल से कम है तो क्या होगा तो अगर 25 साल से कम है उसी अनुपात में आपका पेंशन कम हो जाएगा लेकिन सरकार ने इस बात का खास ख्याल रखा है कि 10 साल तक किसी ने नौकरी कर ली है तो कम से कम 00 मंथली पेंशन मिलता रहे यह सुनिश्चित कर दिया गया है यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत इसमें एक खास बात यह है अगर आप यह सोच रहे हो कि सरकार क्या ओल्ड पेंशन स्कीम को अपना रही है तो ऐसा नहीं है ओल्ड पेंशन स्कीम से इस यूनिफाइड पेंशन स्कीम की तुलना ना करें क्योंकि ओल्ड पेंशन स्कीम के तहत पूरा कंट्रीब्यूशन सरकार दे रही थी एनपीएस के तहत सरकार और एंप्लॉई दोनों कंट्रीब्यूशन दे रहा था अब यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत क्या है सरकार ने अपना कंट्रीब्यूशन बढ़ा दिया है लेकिन एंप्लॉई का कंट्रीब्यूशन नहीं बढ़ा है एंप्लॉई का कंट्रीब्यूशन जो 10 होता था हम आप जो कंट्रीब्यूट 10 पर सरकारी नौकरी वाले कर रहे थे वह 10 पर ही कंट्रीब्यूट करेंगे लेकिन सरकार जो है अब 185 % का कंट्रीब्यूशन देगी तो यह यूनिफाइड पेंशन स्कीम की खासियत है और दूसरी बात यह है कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम जो 185 पर का कंट्रीब्यूशन सरकार दे रही है इसकी समीक्षा हर 3 साल पर की जाएगी अ समीक्षा करके यह देखा जाएगा कि क्या यह 185 पर जो है इसको बढ़ाने की जरूरत है क्या घटाने पर तो सरकार विचार नहीं करेगी लेकिन इस समीक्षा के दौरान किसी भी सूरत में एंप्लॉई का कंट्रीब्यूशन यानी कर्मचारी के कंट्रीब्यूशन बढ़ाने में विचार नहीं किया जाएगा या फिर कहे उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा अब ये जो यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी यूपीएस है यह अगले कारोबारी साल से लागू हो रही है यानी 1 अप्रैल 2025 से अब आप पूछेंगे कि जिन लोगों ने एनपीएस को चुन लिया है नौकरी कर रहे हैं उनका क्या उनके लिए सरकार ने राहत दी है आप बिल्कुल ठगा हुआ महसूस ना करें अगर आप नौकरी कर रहे हैं एनपीएस को चुन लिए हैं तो आप चाहे तो यूनाइटेड पेंशन स्कीम माफी चाहूंगा यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी य पीएस को आप यहां पे अपना सकते हैं अब यूपीएस को अपनाने की कोई समय सीमा नहीं है सरकार का मानना है कि 90 पर से ज्यादा लोगों के लिए यूपीएस फायदेमंद है तो आप भी अपना तुलना कर लीजिए और चाहे तो जब चाहे आप यूपीएस में आ सकते हैं अब एक सवाल ये उठता है जिन लोगों ने 2004 के बाद रिटायरमेंट लिया है एनपीएस के तहत वोह तो बिल्कुल बिल्कुल ठगा महसूस कर रहे हो कि हमने तो हम तो रिटायर भी हो गए एनपीएस ले लिया था अब क्या करें तो वहां भी सरकार ने एक बड़ी राहत दी है और यह कहा है कि 2004 के बाद एनपीएस के तहत जो लोग रिटायर किए हैं वो अगर चाहते हैं तो यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत आ सकते हैं ऐसी सूरत में उनको एरियर का भुगतान किया जाएगा जो एरियर बनेगा उस पर सरकार ब्याज भी देगी जो पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड का जो ब्याज है वो ब्याज यहां पे दिया जाएगा तो ये सारी बातें हैं यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत इसमें एक और बात है फैमिली पेंशन अगर किसी पेंशन धारक की मृत्यु हो जाती है उस पर डिपेंडेंट रहते हैं तो परिवार को फैमिली पेंशन दी जाएगी वो फैमिली पेंशन अंतिम पेंशन जो पेंशन धारक ने लिया होगा उसका 60 पर के बराबर का दिया जाएगा एक और है कि जो लोग सुपर एनए हो जाते हैं तो सुपर एनएरंगल समम आपको अमाउंट दिया जाएगा लम समम अमाउंट जो है सो वह आपके सैलरी का एक महीने की सैलरी का दसवां हिस्सा होगा और इसमें भी आपको किसी भी तरह का पेंशन पे एशो रिटर्न पर कोई असर नहीं पड़ेगा अगर आप वीआरएस ले रहे हैं तो तो यहां बता दूं वीआरएस ले रहे हैं तो अगर 60 साल की उम्र से पहले वीआरएस ले लिए तो पेंशन आपको 60 साल की उम्र में ही चालू होगा लेकिन बाकी की सुविधाएं आपको यहां पर मिलती रहेंगी और एक और बात इसमें इंफ्लेशन इंडेक्सेशन भी शामिल किया गया है महगाई जिस तरीके से बढ़ेगी जैसे डीए मिलता है मौजूदा कर्मचारियों के लिए वैसे वहां पर आपको डेर लेंस रिलीफ यानी डीआर की सुविधा यहां पर की गई है इस पूरी व्यवस्था के तहत जो है सो सरकार का मानना है कि एरियर के तौर पर करीब 800 करोड़ जाएगा और पहले साल में करीब 6250 करोड़ जाएगा लागू होने के पहले साल में और हर साल यह रकम बदलती रहेगी लेकिन बिल्कुल अभी यूनिफाइड पेंशन स्कीम अगर आपने एनपीएस चुन लिया है तब भी आप ले सकते हैं एनपीएस के तहत रिटायर किए तब भी आप ये ले सकते हैं और 1 अप्रैल 2025 सेय यूनिफाइड पेंशन स्कीम सरकार लागू करने जा रही है लेकिन इसको कतई भी ओल्ड पेंशन स्कीम से तुलना करने की कोशिश ना करें क्योंकि दोनों शर्तें अलग-अलग हैं एनपीएस से जरूर आप इसकी तुलना कर सकते हैं तो एनपीएस के मुकाबले मुझे लगता है कि जाहिर तौर पर यूनिफाइड पेंशन स्कीम कई मायनों में काफी ज्यादा बेहतर है

Share your thoughts

Related Transcripts

Congress Criticizes Unified Pension Scheme as Modi Government's 'U-Turn,' Kharge Weighs In thumbnail
Congress Criticizes Unified Pension Scheme as Modi Government's 'U-Turn,' Kharge Weighs In

Category: News & Politics

ट अनाउंसमेंट ऑफ़ द न्यू यूनिफाइड पेंशन स्कीम बेनिफिटिंग ओवर 23 लाख सेंट्रल गवर्नमेंट एंप्लॉयज द कांग्रेस एंड बीजेपी इंगेज इन अ वर ऑफ वर्ड्स फॉर पॉलिटिकल क्रेडिट कांग्रेस प्रेसिडेंट मलिकार्जुन खरगे टूक अ जाइब एट बीजेपी एंड सेड दैट यू इन यूनिफाइड पेंशन स्कीम स्टैंड्स फॉर यूटर्न एंड सेड दैट दिस इज अनदर एडिशन टू द सीरीज ऑफ रोल बक्स फोर्सड बाय द अपोजिशन फॉलोइंग द लोकसभा इलेक्शन द बीजेपी हिट बैक एट द कांग्रेस एंड क्लेम दैट इट इज द कांग्रेस च हैड इनिशियली... Read more

Rahul Gandhi Meets Ilhan Omar in USA thumbnail
Rahul Gandhi Meets Ilhan Omar in USA

Category: People & Blogs

अभी तक अगर मुझे कोई डाउट भी था कि अगर राहुल गांधी जी सम हाउ प्राइम मिनिस्टर बन जाते हैं तो एट द एंड ऑफ द डे तो जो ब्यूरोक्रेसी होती है कंट्री की या जो दूसरे ज्यादा एक्सपीरिंस लीडर्स हैं उनकी पार्टी में उनकी बात सुनके या उनके एक्सपीरियंस से फायदा उठा के या डिफरेंट तरीके की कंटें होती है सिस्टम में कोई ना कोई इंटरवेंशन हो जाएगी कोई ना कोई सलूशन की तरफ बात चली जाएगी तो अगर यह लोग कुछ बहुत ज्यादा भी गलती से यूनो अनजाने में कोई ऐसा कदम भी अगर उठाने... Read more

Private Spacewalk is possible now? | News of the day #shorts #news thumbnail
Private Spacewalk is possible now? | News of the day #shorts #news

Category: People & Blogs

पूरी दुनिया की न्यूज़ केवल 1 मिनट में जहां apple's को एमप्लीफाई करने में असिस्ट कर सकता है उसे यूएस एफडीए ने अप्रूव कर दिया है क्या आपने कभी प्राइवेट स्पेसवॉक के बारे में सुना है बिलिनियर जरे डकमन दुनिया के वो पहले इंसान बन गए जिन्होंने स्पेसएक के ड्रैगन कैप्सूल में तीन क्रू मेंबर्स के साथ हिस्ट्री में पहली बार अर्थ के ऑर्बिट में प्राइवेट स्पेस वॉक की वहीं भारत का एनसीपीआई जो कि यूपीआई को ऑपरेट करता है इस फाइनेंशियल ईयर में उसके नेट प्रॉफिट में 37 का इंक्रीज... Read more

Kamala Harris was born to an Indian mother | #kamalaharris #usa #india thumbnail
Kamala Harris was born to an Indian mother | #kamalaharris #usa #india

Category: Entertainment

Harris she has a indian background her her mother is from nama tamil nadu do you think that will help us uh in any way the fact that kamla harris was born to an indian mother they may help in the in the optics perhaps i would expect if she were to become president prime minister modi will extend immediately... Read more

Trump outshines Harris #usa #debate #breakingnews #viralvideo #shorts #trump2024 #kamalaharris thumbnail
Trump outshines Harris #usa #debate #breakingnews #viralvideo #shorts #trump2024 #kamalaharris

Category: People & Blogs

Have treat because we want more babies to put it very nicely and for the same reason we will also allow new parents to deduct major newborn expenses from their taxes so that parents Read more

Haryana Election 2024: सुप्रिया की इस सलाह से BJP को मिलेगा फायदा ?-Supriya Shrinate |#abpnewsshorts thumbnail
Haryana Election 2024: सुप्रिया की इस सलाह से BJP को मिलेगा फायदा ?-Supriya Shrinate |#abpnewsshorts

Category: News & Politics

आपने कहा हरियाणा मैं करीब चार पाच दिन लगातार हरियाणा में प्रचार करके आ रही हूं मैं आपको एक बात लिख कर दे सकती हूं बीजेपी अगर 20 पार कर ले तो इनका अच्छा प्रदर्शन रहेगा या पार कर 20 पार कर ले तो अच्छा प्रदर्शन रहेगा नहीं और लड़ाई कांग्रेस वर्सेस बीजेपी के बीच की लड़ाई है इनके और आपके बीच की लड़ाई आप बता दीजिए आपको भी लग रहा है कि लड़ाई हरियाणा में बीजेपी वर्सेस कांग्रेस है देखिए हरियाणा वह प्रदेश है पहलवानों का जो मजबूत पहलवान होता है... Read more

Communal Donald Trump and Narendra Modi | US Elections 2024 | BJP RSS | US India thumbnail
Communal Donald Trump and Narendra Modi | US Elections 2024 | BJP RSS | US India

Category: News & Politics

I don't know whether modi ji's best friend donald trump has taught modi ji something or not. but one thing has definitely been learned, communalism. just as bjp people keep on blaming hindus and muslims in india, similarly trump saheb has now started saying in the us that christians are in danger! Read more

BJP: Did Rahul Gandhi Learn Jiu-Jitsu In China? | India Today thumbnail
BJP: Did Rahul Gandhi Learn Jiu-Jitsu In China? | India Today

Category: News & Politics

अ बिग पॉलिटिकल शो डाउन बिलीव इट र नॉट ओवर राहुल गांधी विडियो वेज परफॉर्मिंग जुजुत्सु एंड कॉल्ड इट द भारत दोजो यात्रा इट्स नाउ किक्ड अप अ स्टॉर्म एज द बीजेपी ड्रॉन अ चाइना लिंक टू राहुल गांधी वीडियो द बीजेपी इज आस्किंग वेर डिड राहुल गांधी लर्न जजस फ्रॉम ड ही लर्न इट इन चाइना एंड द बीजेपी आल्सो मॉकिंग राहुल सेइंग वीव नेवर सीन हिम टेकिंग पार्ट इन इंटरनेशनल योगा डे बट इज इन फैक्ट परफॉर्मिंग जुजुत्सु व्हिच दे सेइंग हीज लर्न इन [संगीत] चाइना राहुल गांधी जी... Read more