Japanese Encephalitis Vaccine(JE)

Published: Aug 25, 2024 Duration: 00:04:52 Category: People & Blogs

Trending searches: encephalitis
पापा यह गुब्बारा कितना प्यारा है ना हां बेटा बहुत प्यारा [संगीत] है पापा स्नेहा दीदी के भाई को क्या हुआ है दीदी खेलने भी नहीं आती ऐसा क्यों पापा बेटा राहुल बीमार है क्यों क्या हुआ है राहुल भैया को राहुल भी तुम्हारी तरह काफी अकलमंद था पर एक दिन जब अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था तब मच्छरों ने काट लिया एक हफ्ते बाद राहुल अचानक तेज बुखार सर दर्द और उल्टी के साथ बीमार हो गया उसके माता-पिता ने काफी इलाज [संगीत] करवाया हॉस्पिटल भी ले गए [संगीत] उसे राहुल को जापनीज एंसे फलास हुआ है आम भाषा में इसे दिमागी बुखार कहते हैं हा डॉक्टर साहब मेरे बच्चे को बचा लीजिए जो इलाज जरूरी है हम सब करवाएंगे बस किसी तरह ठीक कर दीजिए हमने पूरी कोशिश की पर दिमागी बुखार एक लाइलाज बीमारी है [संगीत] [संगीत] राहुल बच तो गया पर हमेशा के लिए अपाहिज रहेगा पैरों से विकलांग हो गया और राहुल दिमागी तौर से भी कमजोर रहेगा वह और बच्चों जैसे अपनी पढ़ाई लिखाई भी पूरी नहीं कर पाएगा अब पूरी जिंदगी के लिए अब आप ही को उसकी देखभाल करनी होगी राहुल फिर कभी नहीं चल पाएगा तब से राहुल इसी हाल में है अपने लिए कुछ भी नहीं कर सकता अब पूरी जिंदगी अपने परिवार पर ही निर्भर रहेगा उसी साल दिमागी बुखार की वजह से और भी बच्चे बीमार हुए कुछ अपनी जान भी गवा बैठे क्या दिमागी बुखार इतना बुरा है आशु डॉक्टर ने कहा था दिमागी बुखार के मरीजों में हर तीन में से एक बच्चे को अपनी जान गवानी पड़ती है और हर दो में से एक बच्चा अपाहिज हो जाता है जापानीज इंसेफलाइटिस जिसे दिमागी बुखार कहते हैं एक लाइलाज और जानलेवा बीमारी है यह वायरस गंदगी और अस्वच्छता में पाए जाने वाले पशु पक्षियों में पनपती है और मच्छरों के जरिए फैलती है इन्हीं मच्छरों के काटने से यह वायरस इंसानों में फैल जाती है देखो पिछले कुछ सालों में दिमागी बुखार भारत के 21 प्रांतों में पाया गया [संगीत] है और हजारों बच्चों को अपना शिकार बना चुका है क्या हम बच नहीं सकते दिमागी बुखार को सिर्फ सुरक्षा से ही जीता जा सकता है अपने और अपने परिवार को मच्छरों से दूर रखें अपने आसपास स्वच्छता का पालन करें और उचित समय पर टीका करा के अपने और अपने परिवार की रक्षा करें क्या मुझे टीका मिला था हां बेटा ना सिर्फ तुम्हें हम सबने अपना टीका करवा लिया है तो इसीलिए आपने यह किला बनवाया है ना मेरे लिए हां बेटा तुम्हा हिफाजत के लिए मम्मी पापा थैंक यू आपने मेरी रक्षा की पर पापा क्या यह बीमारी सिर्फ हमारे शहर में ही है नहीं बेटा यह सिर्फ हमारे शहर में नहीं यह बीमारी भारत के अन्य बहुत प्रांतों में भी फैला है इन जगहों में रहने वाले ही नहीं पर बाहर की जगहों से जो यहां आते हैं ना वो भी इस खतरे का शिकार हो सकते हैं जपनीज एनसेफ इटिस या दिमागी बुखार एक लाइलाज और जानलेवा बीमारी है सुरक्षा ही इसका एक मात्र उपाय है जापानीज एनसेफ इटिस और दिमागी बुखार के बारे में अधिक जानकारी के लिए आज ही अपने निकट डॉक्टर से संपर्क करें [संगीत]

Share your thoughts