Published: Aug 27, 2024
Duration: 00:00:51
Category: People & Blogs
Trending searches: pancreas
हेलो दोस्तों वेलकम टू जी स्क्वायर आज हम बात करेंगे इंसुलिन के बारे में इंसुलिन एक हार्मोन होता है जिसकी कमी से डायबिटीज होती है डायबिटीज कहने का मतलब जिसकी कमी से शुगर होता है तो इंसुलिन बनता कैसे है इंसुलिन बनाने के लिए हम पहले स्लॉटेड एनिमल का यूज करते थे स्लॉटेड एनिमल कहने मतलब ऐसे एनिमल जिनकी बलि दी जाती थी लेकिन कुछ समय के बाद ये एलर्जी रिस्पांस करने लगे जिन जिन व्यक्ति में इनका यूज किया जाता था उनको एलर्जी होने लगती थी तो फिर हम कुछ समय के बाद इ कोलाई इकलाई नाम का एक बैक्टीरिया होता है जिसके थ्रू हम इंसुलिन का फॉर्मेशन करवाते हैं जो कि इन एक्टिव फॉर्म में होता है ए चैन होती है बी चैन होती है और सी चैन होती है जब सी चैन का रिप्लेसमेंट होता है तो वो एक्टिव फॉर्म में हो है जो कि हमारे बॉडी के अंदर होता है हमारी बॉडी के अंदर जब इंसुलिन जाता है तो ए चैन बी चैन एक्टिव रहता है लेकिन सी चैन को रिप्लेस कर दिया जाता है जिसके कारण इंसुलिन एक्टिवेट हो जाती है