Australia 🇦🇺 Vs 🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿 Scotland T20 testh mech || Cameron Donald Green new record #shorts

कैमरन ग्रीन ने बहुत अच्छा बल्लेबाजी किया और कैमरन ग्रीन का फैंस भी बहुत खुश है तो चलो बताते हैं कैमरन ग्रीन ने कितना रन बनाया और कितना और चौके लगाए तो ऑस्ट्रेलिया वर्सेस स्कॉटलैंड के टी-20 टेस्ट सीरीज मैच हो रहे थे उसी दौरान ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ चार विकेट खोकर 16 ओवर में 153 रन बनाया और फिर ट्रेविस हेड ने 11 गेंद में 12 रन बनाया और फिर यह वही ट्रेविस हेड है जो इंडिया के आईपीएल में सनराइजर हैदराबाद के टीम की तरफ से खेल रहा था और मिचल मार्स ने 23 गेंद में 31 रन बनाया और फिर जैक फिरोज ने भी 14 गें पर 25 रन बनाए और उसी दौरान कैमरन ग्रीन का खाता खुला और उन्होंने 29 गेंद में 2 रन बना दिया जो उस हिसाब से ठीक था और मैं बता दूं यह वही कैमरन गिरीन है जो इंडिया के आईपीएल में आरसीबी के तरफ से खेलता था

Share your thoughts