Published: Aug 28, 2024
Duration: 00:00:56
Category: Music
Trending searches: snake
आज से कई साल पहले भोलेनाथ का एक भव्य मंदिर हुआ करता था जो किसी कारण से ंडर में बदल गया था मंदिर की दीवारों में कई सांपों ने अपना बसेरा बना लिया था उसी रास्ते पे एक मस्जिद भी हुआ करती थी जहां रोज लोग नमाज पढ़ने जाते थे मस्जिद में जब भी नमाज होती सांप बड़े गौर से देखता एक दिन सांप ने सोचा जब नमाज की इतनी महिमा है तो मैं भी नमाज में शामिल हो ही जाता हूं शायद मुझे भी जन्नत मिल जाए फिर क्या था सांप बिल से बाहर निकलकर नमाज के लिए मस्जिद की ओर बढ़ने लगा लेकिन जैसे ही सांप मस्जिद पहुंचा तो लोग सांप को देखकर इसको लाठी डंडों से मारने लगते हैं सांप किसी तरह जान बचाकर वहां से भागा और उसी म मंदर में भोलेनाथ की शिवलिंग पर आकर बैठ गया उसी रास्ते से एक पुजारी गुजर रहा था उसने सोचा एक मिनट रुककर भोलेनाथ के आगे माथा टेक लिया जाए लेकिन जैसे ही पुजारी ने सांप को शिवलिंग पर लिपटा देखा तो शोर मचा दिया और लोग इकट्ठा हो गए सांप पर दूध चढ़ने लगे और आरती शुरू हो गई सांप ने सोचा मैं भी किस गलतफहमी में फंसा बैठा था मैं तो वहां नमाज पढ़ने गया था और लोगों ने मेरा स्वागत लाठी डंडों से किया और यहां मैं भोलेनाथ की शरण में क्या आया मेरी तो पूजा ही होने लगी और मुझे नाग देवता का दर्जा दे दिया दोस्तों वीडियो को लाइक करना अगर अच्छी लगी हो तो