Greater Noida में AFG vs NZ Test से रचा जाएगा इतिहास #shorts9 #shorts

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच का चौथा दिन भी रद्द हो चुका है चौथे दिन के खेल के रद्द होने की वजह भी बारिश का और मैदान का गीला होना ही रहा है इस तरह ये टेस्ट मैच अब उस इतिहास के पन्ने में दर्ज होने के बेहद करीब है जो बिना कोई गेंद फेंके ही पूरी तरीके से रद्द हो गया 1890 से अब तक ऐसा सात बार हो चुका है अफगानिस्तान न्यूजीलैंड टेस्ट के चौथे दिन के बाद अगर पांचवें दिन का खेल भी रद्द होता है तो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा 134 सालों में आठवीं बार होता दिखेगा तीसरे दिन की तरह ही चौथे दिन के खेल को भी बिना किसी इंतजार के रद्द कर दिया गया इस टेस्ट मैच में अभी तक एक भी गेंद नहीं फेंकी गई है टीमों का हाल यह है कि वह अपने होटल्स के कमरों से भी बाहर नहीं आ रहे हैं पांचवें दिन को लेकर उम्मीद है कि जिस तरह से मौसम का मिजाज बना है उसे देखकर लग तो ऐसा ही रहा है कि पांचवें दिन का खेल भी नहीं हो पाएगा मतलब इस टेस्ट मैच के बिना गेंद फेंके ही खत्म होने की संभावना है

Share your thoughts