अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच का चौथा दिन भी रद्द हो चुका है चौथे दिन के खेल के रद्द होने की वजह भी बारिश का और मैदान का गीला होना ही रहा है इस तरह ये टेस्ट मैच अब उस इतिहास के पन्ने में दर्ज होने के बेहद करीब है जो बिना कोई गेंद फेंके ही पूरी तरीके से रद्द हो गया 1890 से अब तक ऐसा सात बार हो चुका है अफगानिस्तान न्यूजीलैंड टेस्ट के चौथे दिन के बाद अगर पांचवें दिन का खेल भी रद्द होता है तो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा 134 सालों में आठवीं बार होता दिखेगा तीसरे दिन की तरह ही चौथे दिन के खेल को भी बिना किसी इंतजार के रद्द कर दिया गया इस टेस्ट मैच में अभी तक एक भी गेंद नहीं फेंकी गई है टीमों का हाल यह है कि वह अपने होटल्स के कमरों से भी बाहर नहीं आ रहे हैं पांचवें दिन को लेकर उम्मीद है कि जिस तरह से मौसम का मिजाज बना है उसे देखकर लग तो ऐसा ही रहा है कि पांचवें दिन का खेल भी नहीं हो पाएगा मतलब इस टेस्ट मैच के बिना गेंद फेंके ही खत्म होने की संभावना है